Anganwadi Supervisor ke Liye Qualification & Salary: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कैसे बनें?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Anganbadi Supervisor Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय में हर कोई अच्छी सैलरी की नौकरी पाना चाहते हैं. कुछ लोग शिक्षक, बैंक पीओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते होंगें, तो कुछ लोग ग्रामीण विकास विभाग में आंगनबाडी कार्यकर्त्ता या आंगनबाडी सुपरवाइजर बनना चाहते होंगें. सरकार आंगनबाडी केन्द्रों की देखभाल के लिए आंगनबाडी सुपरवाइजर की नियुक्ति करती है.

आपमें से काफी लोग ग्रामीण विकास विभाग में आंगनबाडी सुपरवाइजर बनना चाहते होंगें. लेकिन मालूम नहीं होगा कि आंगनबाडी सुपरवाइजर बनने के लिए क्या करना पड़ता है. अन्य विभागों की तरह ही इसमें भी परीक्षा होती है. एग्जाम पास करने के बाद आंगनबाडी सुपरवाइजर का चयन होता है. इस कारण अन्य नौकरी की तरह ही आंगनबाडी सुपरवाइजर बनने के लिए भी बहुत मेहनत करना पड़ता है.

तो आज मैं आपको Anganbadi Supervisor Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी आंगनबाडी सुपरवाइजर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Anganbadi Supervisor ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? आंगनबाडी सुपरवाइजर की भर्ती कैसे होती है? तो आप यह आर्टिकल Anganbadi Supervisor ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

Anganbadi Supervisor Kya Hota Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Anganbadi Supervisor ka Kaam Kya Hota Hai? आंगनबाडी ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल का केंद्र होता है. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों के गर्भवती महिलाओं और बच्चों के विकास लिए आंगनबाडी केंद्र बनाया गया है. केंद्र में सेविका और सहायिका को नियुक्त किया गया है. कार्यालय कार्य और बच्चों को पढ़ाने के लिए सेविका होती है एवं सहायिका भोजन पकाने, खिलाने और बच्चों के देखभाल के लिए होती है.

केन्द्रों के पर्यवेक्षण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाडी सुपरवाइजर की नियुक्ति करती है. सुपरवाइजर केन्द्रों की देखरेख करती है. इनका काम आंगनबाडी केन्द्रों का जाँच करना, केंद्र के लिए पोषाहार उपलब्ध करवाना, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाना होता है. एक सुपरवाइजर का मुख्य काम आंगनबाडी केन्द्रों की देखरेख करना होता है.

एक सुपरवाइजर के अंतर्गत 10 से 15 आंगनबाडी केंद्र होते हैं, इन सभी केन्द्रों की देखरेख एक आंगनबाडी सुपरवाइजर को करना पड़ता है.

Anganbadi Supervisor ke Liye Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में इंटरमीडिएट (12th) पास हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
  •  कम से कम ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा: Anganbadi Supervisor Banne ke Liye Age

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • कुछ राज्यों में न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होता है.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Nurse Kaise Bane? नर्सिंग का कोर्स कैसे करें?

Anganbadi Supervisor Kaise Bane? 

Anganbadi Supervisor ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ये जानने के बाद अब हम बात करेंगे Anganbadi Supervisor Kaise Bante Hai?

  • आंगनबाडी सुपरवाइजर बनने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद Anganbadi Bharti के लिए आवेदन करना होगा.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग समय-समय पर Anganbadi Supervisor Bharti के लिए Notification जारी करती है.
  • जब आंगनबाडी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म निकलता है, तब Application Form भरना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आंगनबाडी सुपरवाइजर भर्ती एग्जाम होता है, उस परीक्षा को पास करना होगा.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होता है.
  • Interview पास करने बाद आंगनबाडी सुपरवाइजर के लिए चयन होता है.

आंगनबाडी सुपरवाइजर का वेतन कितना है? Anganbadi Supervisor ki Salary Kitni Hai? 

अब हम बात करेंगे कि Anganbadi Supervisor ka Vetan Kitna Hota Hai? एक आंगनबाडी सुपरवाइजर को अच्छा खासा वेतन मिलता है. आंगनबाडी सुपरवाइजर की सैलरी प्रतिमाह 5,000 से 20,000 रूपये के बीच होता है.

आंगनबाडी सुपरवाइजर चयन प्रक्रिया: Anganbadi Supervisor ki Bharti Kaise Hoti Hai?

सरकार आंगनबाडी सुपरवाइजर की भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से करती है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, उसके बाद इंटरव्यू होता है. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू पास करने के बाद चयन होता है. जो अभ्यर्थी इंटरव्यू में सफल होते हैं, उनका चयन आंगनबाडी सुपरवाइजर पद के लिए होता है.

निष्कर्ष: Anganbadi Supervisor Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है Anganbadi Supervisor ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Anganbadi Supervisor Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि आंगनबाडी सुपरवाइजर की भर्ती कैसे होती है? Anganbadi Supervisor ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना छाते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: CDPO (सीडीपीओ) Kaise Bane? CDPO ke Liye Qualification 

12 thoughts on “Anganwadi Supervisor ke Liye Qualification & Salary: आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कैसे बनें?”

  1. Notification k liye kosa website hota h supervisor bharti k liye form niklte h Iska kese pta chalega koi link ho to plz batyie i humbled requsest for u thanku

    Reply
  2. Hello mhuje ye supervisor ka fom me kya like kr aata h agnwadi supervisor ya khuch kyoki mhuje supervisor hi bnna graduation complete h kese hoga

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!