Army Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare? Army ke Liye Yogyata: आर्मी की भर्ती कैसे होती है?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Army Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आपमें से अधिकांश लोगों की रूचि भारतीय सेना में भर्ती होने की होगी. आज के समय में ज्यादातर युवाओं का सपना आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने की होती है. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Indian Army Join Kaise Kare?

भारतीय सेना में सफल होना इतना आसन नहीं है. आर्मी बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. बहुत से लोग आर्मी बनने के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ कमियों के कारण सफल नहीं हो पाते हैं. प्रति वर्ष सेना की भर्ती के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं, जिनमें से कुछ गिने-चुने लोग ही सफल होते हैं.

आर्मी ऑफिसर की नौकरी में अच्छा पैसा तो मिलता ही है. उसके साथ की इज्जत और काफी मान-सम्मान भी मिलता है. आप सभी को पता होगा कि एक आर्मी ऑफिसर हमारे देश की सेवा के साथ ही देश के लिए ख़ुशी-ख़ुशी अमर भी हो जाते है.

इन्हीं बलिदानों की वजह से आर्मी ऑफिसर को काफी ज्यादा इज्जत और सम्मान दिया जाता है. हम सभी भारतीय आर्मी ऑफिसर की शहीद से परिचित हैं. हाल ही में पुलवामा हमले में बहुत से जवानों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दिए थे. अगर आप भी देश-प्रेमी हैं, और आप देश की सेवा और सुरक्षा करना चाहते हैं, तो आप Army Join करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.

तो आज मैं आपको Indian Army Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी Indian Army Join करना चाहते हैं, और आप सोच रहे हैं कि Army ki Taiyari Kaise Kare? तो आप यह आर्टिकल Army Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए.

Army Kise Kahte Hai?

थल सेना को अंग्रेजी में (Army) आर्मी कहा जाता है. आर्मी शब्द की उत्पति लैटिन भाष के Armata शब्द से हुई है. इसका अर्थ Armed Force होता है. यह एक ऐसी फाॅर्स है, जो देश की रक्षा करती है. देश की सेवा और रक्षा के लिए वह अपनी जान की कुर्बानी भी हंसते-हंसते दे देते हैं.

आर्मी का (Full Form) पूरा नाम Alert Regular Mobility Young है. इसका मतलब युवाओं की ऐसी फौज, जो हर समय देश की सेवा के लिए तैयार रहते हैं. सबसे पहले भारत देश में Army का संगठन  हुआ था. लेकिन अभी सबसे अधिक आर्मी की सेना चीन देश के पास है. चीन के बाद दुसरे नंबर में भारतीय आर्मी सेना है.

आर्मी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए: Army ke Liye Yogyata

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, तभी आप आर्मी बन सकते हैं.

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • आर्मी बनने के लिए कम से कम आपको 10th या 12th क्लास उत्तीर्ण करनी होगी.
  • 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र होना चाहिए.
  • जाति प्रमाण-पत्र और आवास प्रमाण-पत्र होनी चाहिए.
  • आपकी न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
  • आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
  • आपकी ऊंचाई 170 cm होनी चाहिए.
  • छाती (chest) 77 cm होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी का अधिकतम वजन 50 Kg होना चाहिए.

Indian Army Kaise Bane?

अब हम बात करेंगे कि Army Kaise Bane? एक आर्मी सेना बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. तभी आप Indian  Army Join कर पायेंगें. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए पढ़ाई के साथ ही शारीरिक योग्यताओं का होना बहुत जरुरी होता है.

  • आपका दौड़ और लम्बी कूद अच्छा होना चाहिए.
  • इसके साथ ही Army ke Liye Height 170 cm होनी चाहिए.
  • शारीरिक और मानसिक रूप से आप पूरी तरह स्वस्थ हो. किसी प्रकार का आपके शरीर में चोट न हो.

अगर आप आर्मी बनना चाहते हैं, और आपमें ये सभी योग्यताएं हैं, तो आप Army Recruitment के लिए Online Apply कर सकते हैं. इंडियन आर्मी सेना की भर्ती के लिए समय-समय पर Army Vacancy निकलते रहती है. उस समय आप Indian Army Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Army ki Bharti Kaise Hoti Hai?

आपको समझ में आ गया होगा कि Army Kaise Bante Hai? अब आप सोच रहें होंगें कि आर्मी का चयन कैसे होता है. भारतीय सेना की भर्ती के लिए परीक्षाएं होती है, जो अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उनका चयन आर्मी के लिए होता है.

  • सेना की भर्ती के लिए सबसे पहले शारीरिक फिटनेस परीक्षा (Physical Fitness Test) होती है.
  • Physical Test में उम्मीदवार की Height, Chest, Weight, Eyes की जाँच होती है.
  • उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होता है.
  • उम्मीदवार की दौड़, लम्बी कूद आदि की टेस्ट होती है.
  • Medical Test उत्तीर्ण करने के बाद लिखित परीक्षा होती है.
  • लिखित परीक्षा में सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं, जो दसवीं और बारहवीं पास युवाओं जानना चाहिए.
  • सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद आर्मी की ट्रेनिंग होती है.
  • Training पूरी होने के बाद आप भारतीय सेना बन जाते हैं.

Army ki Taiyari Kaise Kare? Indian Army Kaise Bane?

किसी भी क्षेत्र में नौकारी पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. चाहे डॉक्टर, इंजिनियर, पुलिस हो. ठीक वैसे ही भारतीय सेना बनने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप आर्मी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको 10th या 12th क्लास पास करनी होगी.
  • दसवीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद से ही आपको तैयारी शुरू करनी चाहिए.
  • तैयारी करने के लिए रूटीन/ समय-सारणी बनाये.
  • सुबह उठने से लेकर सोने तक का रूटीन बनाना चाहिए.
  • व्यायाम/दौड़ाने का समय तय करें. कितना मिनट में कितनी दुरी तय करनी है.
  • क्योंकि शारीरिक फिटनेस आर्मी बनने के लिए बहुत जरुरी होता है.
  • Self Study के लिए समय-सारणी बनाये और सेल्फ स्टडी में ध्यान दें.
  • भारतीय सेना (Indian Army) के जिस भी Post में नौकरी पाना चाहते हैं, उस पद के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिये.
  • आर्मी के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए. किस प्रकार की परीक्षाएं होती है.
  • सेना भर्ती की चयन की प्रक्रिया क्या है.
  • Indian Army Exam Pattern को समझे. परीक्षा कैसे होती है और कौन-कौन विषय के सवाल पूछे जाते हैं.
  • परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों (Indian Army Previous Year Exam Paper) को देखें और उनकों हल करें.
  • Current Affairs पर ध्यान दें.
  • गणित विषय पर ध्यान दें, क्योंकिं अधिकतर लोग गणित में असफल हो जाते हैं.
  • भारतीय सेना की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को पास करने के लिए अंग्रेजी विषय पर भी ध्यान देना जरुरी होता है.
  • पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें.
  • क्योंकिं सेना को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरुरी होता है है.
  • इंटरव्यू  से पहले घबराएं नहीं, आत्मविश्वास (Self Confidence) बनाये रखें.

निष्कर्ष: आर्मी कैसे बने? Army ki Taiyari Kaise Kare? 

तो दोस्तों, यही है Army Kaise Bane? के बारे में डिटेल जानकारी. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Army ki Taiyari Kaise Kare?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े: Police Inspector Kaise Bane?

 

10 thoughts on “Army Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare? Army ke Liye Yogyata: आर्मी की भर्ती कैसे होती है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!