असम पुलिस, कांस्टेबल की रिक्तियों में भर्ती के लिए समय-समय असम पुलिस कांस्टेबल जॉब अधिसूचना जारी करती है. असम पुलिस कांस्टेबल बनने के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करके, कांस्टेबल जॉब पा सकते है. तो आज हम जानेंगे Assam Police Constable Kaise Bane? असम पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता क्या है?
असम पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता
- उम्मीदवार असम राज्य का निवासी हो.
- अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10th) परीक्षा उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार के पास NCC सर्टिफिकेट/ Home Guard सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- अधिकतम आयु-सीमा में SC/ ST अभ्यर्थी के लिए 5 वर्ष तथा OBC/ BC/ अभ्यर्थी के लिए 3 वर्ष का छुट होता है.
Assam Police Constable Kaise Bane?
- असम पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले हाई स्कूल (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है. या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है.
- उसके बाद जब असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती निकलता है, उस समय आवेदन करना होता है.
- असम पुलिस समय-समय पर Assam Police constable Vacancy अधिसूचना जारी करती है.
- आवेदन असम पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट में करना होता है.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन करने के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) उत्तीर्ण करना होता है.
- शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करना होता है.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मौखिक परीक्षा (Oral/ Viva-Voce) होता है.
- सभी चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट बनता है.
- मेरिट के आधार पर असम पुलिस कांस्टेबल पद में सेलेक्शन होता है.
Assam Police Constable ki Salary Kitni Hai?
असम पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 14000-60500 रूपये है. इसके साथ ही ग्रेड पे 5600 रूपये है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है.
Assam Police Constable Selection Process in Hindi
शारीरिक मानक परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा (इंटरव्यू) के द्वारा असम पुलिस कांस्टेबल का सेलेक्शन होता है.
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical standard test) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency test)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- मौखिक परीक्षा (Oral/ Viva-Voce)
शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
PST
इसमें अभ्यर्थी की ऊँचाई (height), सीना (chest) और वजन (weight)की माप होती है. सीना की माप केवल पुरुष उम्मीदवारों का होता है.
PET
इसमें दौड़ (Race) एवं लम्बी कूद (Long Jump) होता है.
- दौड़- 3200 मीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है.
- लम्बी कूद- न्यूनतम 335 cm की लम्बी कूद लगनी होती है.
लिखित परीक्षा (written exam)
लिखित परीक्षा OMR आधारित परीक्षा होता है, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है. प्रत्येक प्रश्न 1/2 अंक का होता है. लिखित परीक्षा कुल 50 अंकों का होता है. इसमें नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होता है.
परीक्षा में प्राथमिक स्तर का अंकगणित, सामान्य अंग्रेजी, रीजनिंग, असम का भूगोल, इतिहास, राजनीति एवं अर्थव्यवस्था और सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स सम्बंधित प्रश्न होता है.
इसे भी पढ़ें- Delhi Police Constable Kaise Bane? Salary