EMRS TGT Syllabus in Hindi & Exam Pattern (EMRS Teacher Syllabus in Hindi)

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) शिक्षक भर्ती परीक्षा (TGT Exam) का सिलेबस ईएमआरएस ने जारी कर दी है. अगर आप EMRS TGT पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो भर्ती परीक्षा (written exam) की तैयारी हेतु EMRS Teacher ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे EMRS TGT Exam syllabus in Hindi के बारे में. EMRS Teacher Syllabus in Hindi.

EMRS TGT Syllabus in Hindi

  • एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) शिक्षक भर्ती परीक्षा (Written Exam), ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.
  •  कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा कुल 180 marks का होगा.
  • कुल 180 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) होगा.
  • Written Exam का समय 3 घंटे निर्धारित होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होगा.
  • परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी.

EMRS TGT Exam Pattern in Hindi

Test/ Part Subjects No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Exam Time 
IGeneral English (  सामान्य अंग्रेजी)10103 घंटे (180 minute)
General Hindi (सामान्य हिंदी)1010
IIGeneral Knowledge & Current Affairs (सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स)1010
Analytical Ability (विश्लेषणात्मक योग्यता)1515
Number Ability (संख्या योग्यता/ गणित)1010
Computer Literacy (कंप्यूटर ज्ञान)505
IIITeaching Aptitude/ Pedagogy (शिक्षाशास्त्र)2020
IVSubject Concerned (विषय विशिष्ट)100100
Total180180

 

EMRS Teacher Syllabus in Hindi

General English

  • Reading Comprehension
  • Fill in the suitable words
  • Grammar
  • Spotting Errors
  • Sentence correction
  • Spelling
  • Word formation
  • Active and Passive Voice
  • Direct and indirect speech
  • Synonyms & Antonyms
  • idioms & Phrases

General Hindi

  • अपठित गद्यांश
  • वर्तनी अशुद्धियाँ
  • रिक्त-स्थानों की पूर्ति
  • वाक्य संरचना
  • विपरीतार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द/ समानार्थी शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ

General Knowledge & Current Affairs

  • भारतीय संविधान
  • इतिहास, भूगोल
  • संस्कृति
  • सामान्य राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • बजट और पंच-वर्षीय योजना
  • Current Affairs- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान
  • आविष्कार और खोज
  • खेल
  • भारत और इसके पडोसी देश
  • देश और राजधानियाँ
  • वित्तीय और आर्थिक समाचार

Analytical Ability/ Reasoning

  • उपमा (Analogies)
  • वर्गीकरण (figure classification)
  • समानताएं (similarities)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
  • समस्या समाधान (Problem solving)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • Direction Sense
  • निर्णय लेना (Decision making)
  • दर्पण छवि (Mirror image)
  • निर्देश
  • पहेलियाँ ((Puzzles)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating arrangement)
  • अभिकथन और कारण (Assertion & Reason)
  • अन्तरिक्ष दृश्य (Space Visualization)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • Coding-Decoding
  • Miscellaneous Test

Number Ability

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण (simplification)
  • दशमलव, भिन्न
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • LCM और HCF
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि

Computer Literacy

  • कंप्यूटर का इतिहास
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
  • कंप्यूटर के कार्य
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • MS-Officer, MS-Excel, MS-PowerPoint
  •  इन्टरनेट ज्ञान
  • बेसिक हैकिंग
  • Virus
  • Security Tools

Teaching Aptitude/ Pedagogy

  • वृद्धि और विकास- अवधारणा, सिद्धांत, कारक
  • बाल्यावस्था और किशोरावस्था
  • समाजीकरण की एजेंसियां-परिवार, स्कूल, समुदाय
  • बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • पेरेंटिंग स्टाइल-अवधारणा और बाल विकास पर इसका प्रभाव
  • एरिक्सन द्वारा सामाजिक और भावनात्मक विकास का सिद्धांत
  • कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत
  • बुद्धि- बुद्धि का अर्थ, प्रकृति और सिद्धांत
  • पाठ्यचर्या का अर्थ, सिद्धांत, प्रकार
  • वार्षिक योजना, इकाई योजना, पाठ-योजना
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
  • NEP 2020 (नयी शिक्षा नीति)
  • विविधता को समझना- अक्षमता/ विकलांगता और समावेशन की अवधारणा
  • विकलांगता का प्रकार, उनकी पहचान और हस्तक्षेप
  • विशिष्ठ बालकों को समझना
  • समावेशी शिक्षा
  • सम्प्रेषण की अवधारणा, प्रकार, भाषा
  • कक्षा में सम्प्रेषण

Subject Concerned

चयनित विषय सम्बंधित प्रश्न होगा. जिस विषय शिक्षक पद के लिए आवेदन करेंगे, उस विषय का प्रश्न होगा. CBSE पैटर्न Class10th का सिलेबस होगा. प्रश्न हाई स्कूल लेवल का होगा.

इसे भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय (NVS) में टीचर कैसे बने? NVS TGT/ PGT ke Liye Qualification

1 thought on “EMRS TGT Syllabus in Hindi & Exam Pattern (EMRS Teacher Syllabus in Hindi)”

Leave a Comment

error: Content is protected !!