Government Professor Kaise Bane? सरकारी प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?

एक सरकारी प्रोफेसर/ शिक्षक को अच्छी-खासी वेतन मिलती है, इसके अलावे उन्हें समाज में काफी सम्मान भी मिलता है. हमारा समाज सरकारी नौकरी करने वालों को काफी मान-सम्मान देती है. समाज के इस नजरिये की वजह से अधिकांश स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करके एक सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. जिनमें कई लोग प्रोफेसर के रूप में अपना करियर संवारना चाहते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Government Professor Kaise Bane? Government Professor ki Salary Kitni Hoti hai?

प्रोफेसर किसे कहते हैं?

कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में शिक्षण कार्य करने वालों को प्रोफेसर कहते हैं. प्रोफेसर किसी एक विषय का विशेषज्ञ (Specialist) होता है. ये  किसी एक स्पेशल सब्जेक्ट का गहन अध्ययन किये होते हैं, जिन्हें किसी एक विषय का विशेष ज्ञान होता है. स्कूल में शिक्षक, बच्चों को शिक्षा देते हैं. वही कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है.

Government Professor Banne ke Liye Kya Kare?

गवर्नमेंट/ सरकारी प्रोफेसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से अपनी रूचि वाले सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG/ Master Degree) करें. पोस्ट ग्रेजुएशन (परास्नातक) करने के बाद NET एग्जाम के लिए आवेदन करें. नेट एग्जाम का पेपर दें और नेट एग्जाम उत्तीर्ण करें.

नेट एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद, जब गवर्नमेंट  असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए notification निकलती है, उस समय अप्लाई करें. और सरकारी असिस्टेंट प्रोफेसर बने. असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में 4 से 5 वर्ष तक शिक्षण का अनुभव होने के बाद प्रोफेसर पद के लिए अप्लाई करना होगा. या असिस्टेंट प्रोफेसर promotion के द्वार भी गवर्नमेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. प्रोफेसर का पद डायरेक्ट नहीं मिलती, इसके लिए पहले सरकारी असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब प्राप्त करनी होती है.

Government Professor ke liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक (Graduation) किया होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से उस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (Post Graduation) किया हो, जिस सब्जेक्ट का प्रोफेसर बनना चाहता हो.
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार NET (National Eligibility Test) एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • नेट एग्जाम उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Government Professor ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से Master Degree/ PG किया हो.
  • और अभ्यर्थी NTA द्वारा आयोजित NET Exam उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप 4-5 वर्ष का शिक्षण अनुभव (Teaching Experience) हो.
  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.

Government Professor Kaise  Bane?

  • गवर्नमेंट प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी पसंदीदा विषय में ग्रेजुएशन करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG/Master Degree) करें.
  • मास्टर डिग्री करने के बाद NET एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म भरे.
  • समय-समय पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी UGC NET Exam के लिए आवेदन सूचना जारी करती है.
  • जब यूजीसी नेट एग्जाम के लिए Application Dates निकलती हैं, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • और नेट एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण (Pass) करना होगा.
  • नेट एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद जब गवर्नमेंट असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • और असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब प्राप्त करें.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 4 से 5 वर्ष का अनुभव होने के बाद प्रोफेसर की पोस्ट प्रमोशन के द्वारा मिलती है.
  • या असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चार-पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव होने के बाद जब प्रोफेसर भर्ती निकलती हैं, तब आवेदन करें.
  • और प्रोफेसर की पोस्ट प्राप्त करें.

Governemnet Professor ki Salary Kitni Hai?

गवर्नमेंट प्रोफेसर की सैलरी 84,000 रूपये से 2 लाख रूपये प्रतिमाह तक है. शुरूआती वेतन 80-84 हजार रूपये होती है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है और महीने के लाखों रूपये तक वेतन मिलता है. बीस से तीस वर्ष का अनुभव होने वाले प्रोफेसर को 2 लाख रूपये महीने का वेतन मिलता है.

इसे भी पढ़ें:- High School Teacher Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!