प्रत्येक राज्य में एक हाई कोर्ट (High Court) होता है, जिसमें कई वकील और जज होते हैं. Judge बनने की इच्छुक उम्मीदवार के मन में सवाल रहता होगा कि High court में Judge Kaise Bante Hai? तो आज हम जानेंगे कि High Court Judge kaise Bane? High Court Judge Banne ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?
हाई कोर्ट में जज कैसे बनते हैं?
हाई कोर्ट में जज बनने के लिए सबसे पहले लॉ में बैचलर डिग्री (LLB) कोर्स करना होगा. उसके बाद अधिवक्ता (Advocate) के तौर पर दस वर्ष तक कार्य करना होगा. दस वर्ष का वकालत (Law) का कार्य का अनुभव होने के बाद हाई कोर्ट जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
समय-समय पर हाई कोर्ट जज की भर्ती हेतु, job notification जारी करती है. जब High Court Judge Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करा होगा. आवेदन करने के बाद जज भर्ती परीक्षा क्वालीफाई करना होगा. भर्ती परीक्षा में सफल होने पर हाई कोर्ट जज पद में नियुक्ति होती है.
High Court Judge ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor of Laws (LLB) डिग्री कोर्स किया हो.
- 12th के बाद 5 वर्षीया या ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्षीया LLB डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
हाई कोर्ट जज बनने के लिए योग्यता
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB Degree होना चाहिए.
- अभ्यर्थी का अधिकतम उम्र 62 वर्ष हो, इससे अधिक नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास 10 साल का वकालत (Law) का अनुभव हो.
- यानि दस साल तक अधिवक्ता के रूप में कार्य का अनुभव होना चाहिए.
High Court Judge Kaise Bane?
- हाई कोर्ट में जज बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून में बैचलर डिग्री (LLB) कोर्स करें.
- LLB डिग्री प्राप्त करने के बाद वकालत करें.
- दस साल तक अधिवक्ता के तौर पर कार्य (वकालत) करने के बाद हाई कोर्ट जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- समय-समय पर विभिन्न हाई कोर्ट जज की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
- जब High court Judge Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
- आवेदन करने बाद न्यायायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
- न्यायिक सेवा परीक्षा तीन चरणों में होता है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू.
- Recruitment exam क्वालीफाई करने पर सेलेक्शन होगा.
- उसके बाद हाई कोर्ट जज पद नियुक्ति होगा.
High Court Judge ka Salary Kitna Hai?
हाई कोर्ट जज का सैलरी 1,31,100 रूपये से 2,16,600 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन के लावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है. सभी राज्यों में हाई कोर्ट जज का वेतन अलग-अलग होता है.
इसे भी पढ़ें- दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बने?