जानिए हाई कोर्ट में जज कैसे बनते हैं? High Court Judge Kaise Bane? Qualification, Yogyata, Salary

प्रत्येक राज्य में एक हाई कोर्ट (High Court) होता है, जिसमें कई वकील और जज होते हैं. Judge बनने की इच्छुक उम्मीदवार के मन में सवाल रहता होगा कि High court में Judge Kaise Bante Hai? तो आज हम जानेंगे कि High Court Judge kaise Bane? High Court Judge Banne ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?

हाई कोर्ट में जज बनने के लिए क्या करें?

हाई कोर्ट में जज बनने के लिए सबसे पहले लॉ में बैचलर डिग्री (5 वर्षीय LLB या 3 वर्षीय LLB ) करना होगा. उसके बाद अधिवक्ता (Advocate) के रूप में दस वर्ष तक कार्य करना होगा. दस वर्ष का वकालत का कार्य अनुभव होने के बाद हाई कोर्ट जज के  आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद न्यायायिक सेवा परीक्षा (Judicial service exam) उत्तीर्ण करना होगा, जो तीन चरणों में होता है, Prelims exam, Mains exam और Interview.

High Court Judge ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 5 वर्षीया LLB या 3 वर्षीया LLB डिग्री हो.
  • उम्मीदवार को हाई कोर्ट वकील के रूप में 10 वर्ष का वकालत का अनुभव होना चाहिए.

हाई कोर्ट में जज बनने के लिए योग्यता

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 5 वर्षीया या 3 वर्षीया LLB डिग्री होना चाहिए.
  •  अभ्यर्थी का अधिकतम उम्र 62 वर्ष हो, इससे अधिक नहीं होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास हाई कोर्ट वकील के रूप में 10 साल कार्य करने का का अनुभव होना चाहिए.

हाई कोर्ट में जज कैसे बनते हैं? High Court Judge Kaise Bane?

  • हाई कोर्ट में जज बनने के लिए सबसे पहले 5 वर्षीया LLB कोर्स या 3 वर्षीया LLB कोर्स करना होगा.
  • कानून में स्नातक डिग्री (LLB) करने के बाद हाई कोर्ट में 10 वर्ष तक वकील का काम करना होगा.
  • 10 साल का वकील का अनुभव होने के बाद हाई कोर्ट जज के लिए आवेदन करना होगा.
  • हाई कोर्ट जज की रिक्ति पद में भर्ती के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है.
  • आवेदन करने बाद राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित न्यायायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • तीन चरण में न्यायायिक सेवा परीक्षा होता है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू.
  • न्यायायिक सेवा परीक्षा पास करने पर सेलेक्शन होगा, उसके बाद जज कार्य का प्रशिक्षण दी जायेगी.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किये जायेंगे.

Salary-हाई कोर्ट जज का वेतन कितना है?

हाई कोर्ट जज का वेतन 1,31,100 रूपये से 2,16,600 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है. सभी राज्यों में हाई कोर्ट जज का वेतन अलग-अलग होता है.

हाई कोर्ट जज की भर्ती कैसे होती है?

न्यायायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam) के द्वारा हाई कोर्ट जज की भर्ती होती है. राज्य लोक सेवा आयोग, इस न्यायायिक सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में करती है, प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और साक्षात्कार (Interview).

इसे भी पढ़ें- दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!