Indian Navy Agniveer SSR Syllabus in Hindi Navy Agniveer ka Syllabus, Exam Pattern

अगर आप इंडियन नेवी अग्निवीर के लिए अप्लाई किये हैं, तो नेवी अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी के हेतु, एग्जाम पैटर्न और परीक्षा से सम्बंधित सिलेबस अवश्य देखें. लिखित परीक्षा की सिलेबस के बारे में जानकारी होने से परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी. तो आज हम जानेंगे कि Navy Agniveer ka Syllabus क्या है? Indian Navy Agniveer SSR Syllabus in Hindi. Navy Agniveer Exam Pattern Aur Syllabus.

Navy Agniveer ka Syllabus aur Exam Pattern

  • इंडियन नेवी अग्निवीर का लिखित परीक्षा, ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (computer based test) होगा.
  • इसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज सब्जेक्ट से कुल 100 प्रश्न होगा, कुल 100 अंकों का.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होगा.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (multiple choice question) होगा.
  • प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में होगा.
  • हाई स्कूल स्तर का प्रश्न होगा.
Indian Navy Agniveer SSR Exam Pattern in Hindi 
विषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकपरीक्षा का समय
सामान्य ज्ञान ( General Knowledge) 100100 1 घंटा
गणित (Mathematics)
विज्ञान (Science)
अंग्रेजी भाषा (English)
कुल100100

 

Indian Navy Agniveer SSR Syllabus in Hindi

नेवी अग्निवीर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट, online लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स, साइंस और इंग्लिश सब्जेक्ट प्रश्न होगा

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • भारत के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य- विरासत और कला, नृत्य, इतिहास, भाषा, राजधानियाँ और मुद्राएँ
  • संस्कृति और धर्म
  • भूगोल- मिट्टी, नदियाँ पहाड़, बंदरगाह, अंतर्देशीय बंदरगाह
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • करंट अफेयर्स- खेल चैम्पियनशिप, विजेता, शर्तें, खिलाड़ी, रक्षा, युद्ध और पडोसी
  • पुरस्कार, लेखक, प्रख्यात व्यक्तित्व
  • राष्ट्रीय पक्षी/ पशु/ खेल, गीत/ गान/ ध्वज/ स्मारक
  • पूर्ण रूप (full form), सामान्य रूप,संकेताक्षर, खोज
  • रोग और पोषण
  • स्थानिक (spatial), संख्यात्मक, तर्क (Reasoning),
  • वर्तनी, अनुक्रम (sequences)
  • कोडिंग, डिकोडिंग

Mathematics (गणित)

  • द्विघात समीकरण
  • जटिल संख्याएँ (complex numbers)
  • लघुगणक
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • सम्बन्ध और कार्य
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • घातीय और लघुगणक श्रृंखला
  • द्विपद प्रमेय
  • सीधी रेखाएं, सीधी रेखाओं का परिवार
  • वृत्त, शंकु
  • क्रम परिवर्तन और संयोजन
  • त्रिविमीय ज्यामिति का परिचय
  • सांख्यिकी (Statistics)
  • प्रायिकता फलन, सीमा और निरंतरता

Science (विज्ञान)

  • भौतिक दुनिया और मापन
  • गति के नियम
  • कार्य, ऊर्जा और शक्ति
  • गुरुत्वाकर्षण
  • ठोस और तरल पदार्थ की यांत्रिकी
  • ऊष्मा, दोलन, तरंगे
  • बिजली
  • धारा और चुम्बकत्व का चुम्बकीय प्रभाव
  • विद्युत चुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा
  • चुम्बकीय तरंगे, प्रकाशिकी
  • पदार्थ की विकिरण की दोहरी प्रकृति
  • परमाणु नाभिक
  • ठोस और अर्धचालक उपकरण
  • धातु और अधातु
  • संचार के सिद्धांत
  • कार्बनिक रसायन
  • भोजन
  • पोषण और स्वास्थ्य
  • शरीर विज्ञान और मानव रोग
  • कंप्यूटर विज्ञान

English (अंग्रेजी)

  • Passage (गद्यांश)
  • Correction of Sentences
  • Change direct to Indirect/ Indirect to Direct
  • Change active to Passive/ Passive to Active Voice.
  • Preposition/ Punctuation/ Verbs/ Tense/ Non-Finites
  • Use of Adjective, Compound Preposition, Determiners (Use of a, the, any, etc), Use of Pronouns.
  • Substituting Phrasal Verbs for Expression
  • Synonyms and Antonyms

Navy Agniveer Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (written test), शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से इंडियन नेवी अग्निवीर का सेलेक्शन होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा, जो कंप्यूटर आधारित online टेस्ट होगा. इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा. लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट (physical test) होगा.  जिसमें उम्मीदवार की हाइट, चेस्ट आदि की माप और दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद होगी. शारीरिक जाँच परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा. जिसमें उम्मीदवार की स्वास्थ्य की जाँच होगी. मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन इंडियन नेवी अग्निवीर के लिए होगा.

इसे भी पढ़ें- RPF Constable Syllabus in Hindi

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!