Jharkhand me DC/ DSP Kaise Bane?JPSC Vacancy 2020: JPSC Combined Civil Services Exam 2020: Apply Online

क्या आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, और JPSC Civil Services Exam Form 2020 आने की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Jharkhand Public Service Commission (JPSC Recruitment) ने JPSC Combined Civil Services Exam 2020 के लिए सूचना (job Notification) जारी की है. अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रखते हैं, तो JPSC Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.

झारखण्ड लोक सेवा आयोग  JPSC Recruitment ने JPSC Combined Civil Service Exam Form 2020 (संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2017, 18 और 19)  को आयोजित करने के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना JPSC Notification 2020 ने 26 फरवरी, 2020 को दी है.

अगर आप JPSC Vacancy में रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो आप JPSC Combined Civil Services Exam 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

JPSC Notification 2020/ JPSC Civil Services Vacancy 2020 Notification

                         Jharkhand Civil Service Exam 2020 (सिविल सेवा परीक्षा)
Sl. No.                      Post Name (पद का नाम)Total Post (कुल पद)
01Deputy Collector (उप समाहर्ता)82
02Assistant Municipal Commissioner/ Executive Officer/ Specialist Officer (सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अधिकारी)65
03Jharkhand Education Service Grade-II (झारखण्ड शिक्षा सेवा वर्ग-2)39
04Planning Officer/ District Planning officer (नियोजन अधिकारी/ जिला नियोजन अधिकारी)07
05Deputy Superintendent of Police (पुलिस उपाधीक्षक)40
06District Commander (जिला समादेष्टा)16
07Assistant Planning Officer (सहायक योजना अधिकारी)18
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)267
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • OBC/ BC/ EWS/ UR Category उम्मीदवार की आवेदन शुल्क: Rs. 600/-
  • झारखण्ड राज्य के ST/ SC कैंडिडेट्स की फीस: Rs. 150/-
  • PWD कैंडिडेट्स की फीस: (शुल्क में छुट/ किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा)
  • आवेदन फीस जमा करने की प्रक्रिया (Payment Mode): ऑनलाइन  (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ SBI Collect)

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Dates): 01 मार्च, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 30 मार्च, 2020
  • Application Fee जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date): 01 अप्रैल, 2020
  • लिखित परीक्षा (Written Exam) की तिथि: 04 से 07 जून, 2020
  • Interview की तिथि (Date): 04 से 14 अगस्त , 2020

उम्र-सीमा (Age Limit)

  • अनारक्षित (UR) उम्मीदवार की अधिकतम उम्र: 35 वर्ष
  • ST/ SC महिला और पुरुष उम्मीदवार की अधिकतम उम्र: 40 वर्ष
  • OBC/BC अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र: 37 वर्ष
  • UR/OBC/BC महिला उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 38 वर्ष
  • पुलिस अधीक्षक की न्यूनतम उम्र: 20 वर्ष हो.
  • आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से किसी संकाय में स्नातक (Graduation Passed) पास हो या इसके समकक्ष
  • स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Apply Online For JPSC Civil Service Exam (JPSC Vacancy 2020)

Apply OnlineAvailable on 01-03-2020
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़ें: Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2020

Leave a Comment

error: Content is protected !!