झारखण्ड में DC/DSP कैसे बने? JPSC Civil Service Exam Eligibility in Hindi

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC), सिविल सर्विस एग्जाम के द्वारा झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के विभिन्न पदों (DC/DSP/ Sub Inspector) में बहाली करती है. जेपीएससी समय-समय झारखण्ड सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि JPSC Civil Service Exam ke Liye Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे JPSC Civil Service Exam Eligibility in Hindi के बारे में. Jharkhand DC/ DSP Kaise Bane? के बारे में.

JPSC Civil Service Exam Kya Hai?

झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC), झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के विभिन्न पदों में बहाली, भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) आयोजित करती है. इसी परीक्षा को संक्षिप्त में जेपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम कहा जाता है.

Jharkhand में DC/ DSP Kaise Bane?

  • झारखण्ड में डीसी, डीएसपी बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Bachelor Degree) उत्तीर्ण करें.
  • उसके झारखण्ड सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) समय-समय सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन अधिसूचना निकालती है.
  • जब JPSC Civil Service Exam Online Form निकलता है, उस समय आवेदन करना होता है.
  • क्योंकि झारखण्ड में डीसी/ डीएसपी की भर्ती जेपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम से माध्यम से होती है.
  • जेपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम तीन चरण में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam), मुख्य परीक्षा (Mains exam) और साक्षात्कार (Interview).
  • सभी चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है.
  • मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के द्वारा मेरिट बनती है.
  • मेरिट के आधार पर रैंक बनती है.
  • और रैंक के आधार डीसी/ डीएसपी आदि प्रशासनिक पदों में नियुक्ति होती है.

JPSC Civil Service Exam ke Liye Qualification

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) उत्तीर्ण होना चाहिए. या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हो.

JPSC Civil Service Exam Eligibility in Hindi

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष हो. आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

एग्जाम पैटर्न -JPSC Civil Service Exam Syllabus in Hindi

जेपीएससी, सिविल सर्विस एग्जाम तीन चरणों में आयोजित करती है, प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और साक्षात्कार (Interview). सबसे पहले 400 अंकों का प्रारंभिक परीक्षा होता है, उसके बाद 1050 अंकों का मुख्य परीक्षा का पेपर होता है. और अंतिम में 100 का इंटरव्यू होगा.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)

  • इसमें दो पेपर होता है, सामान्य अध्ययन विषय (Social Studies) का (GS-I और GS- II पेपर)
  • प्रत्येक पेपर कुल 200 अंकों का होता है.
  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों का होता है.
  • प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.
  • दोनों पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective type Question) होते हैं.

जेपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम सिलेबस विस्तार में

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

  • मुख्य परीक्षा कुल 1050 अंकों का होता है.
  • इसमें 6 पेपर होता है, 2 पेपर भाषा (Language) का और बाकी के 4 पेपर विषय आधारित होता है.
  • प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है.
  • Paper I- Language (हिंदी और अंग्रेजी) कुल 100 अंकों का होता है.
  • Paper I-(भाषा और साहित्य) कुल 150 अंकों होता है.
  • पेपर III- सामाजिक विज्ञान 200 अंकों का होता है.
  • Paper IV- भारतीय संविधान 200 अंकों का होता
  • पेपर V- भारतीय अर्थव्यवस्था कुल 200 अंकों का होता है.
  • पेपर VI- सामान्य विज्ञान 200 अंकों का होता है.

साक्षत्कार (Interview)

इंटरव्यू जेपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का अंतिम चरण का परीक्षा होता है. इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होता है. केवल मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार होता है.

इसे भी पढ़ें- IAS Kaise Bane? पूरी जानकारी विस्तार में

Leave a Comment

error: Content is protected !!