JSSC ने CGL Exam 2023 की संभावित तिथि की घोषणा कर दी गई, जो 16 और 17 दिसम्बर 2023 को होनेवाली है। इससे पहले यह परीक्षा October में होनेवाली थी, परंतु अपरिहार्य कारणों से पूर्व-निर्धारित तिथि को संशोधित किया गया है और अब यह December में होनेवाली है।
JSSC CGL Exam Kab Hoga?
JSSC CGL Exam 16-17 December 2023 को हो सकती है। यह सिर्फ़ tentative dates यानी सम्भावित तिथियाँ हैं, हो सकता है कि इनमें से आनेवाले समय में बदलाव किया जाए।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के इस परीक्षा का पूरा नाम है Jharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination (JGGLCCE) 2023 जिसे हिन्दी में ‘झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा’ कहते हैं।
JSSC CGL Admit Card Download
JGGLCCE 2023 परीक्षा जिसे सामान्य तौर पर JSSC CGL Exam भी कहते हैं, इसका admit card download करने के लिए आपको JSSC के official website पर परीक्षा के कुछ सप्ताह पहले लिंक मिल जाएगी।
नवंबर के अंत में या दिसम्बर के पहले सप्ताह में शायद से आपको JSSC CGL Admit Card Download Link वेबसाइट पर मिल जाएगी जहाँ से आप काफ़ी आसानी से अपना registration number डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं पर आपका exam center भी अंकित रहेगा।
JGGLCCE 2023 Latest Update
JSSC CGL Exam 2023 के बारे में लेटेस्ट अप्डेट, notification और नोटिस के लिए आप JSSC के official website पर जा सकते हैं। अभी हाल ही में tentative dates को लेकर एक नोटिस प्रकाशित किया गया है, जिसमें 16 और 17 December को परीक्षा की सम्भावित तिथियाँ बताई गई हैं।
इस नोटिस में यह भी बताया गया है कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक का प्रकाशन और स्क्राइब की सुविधा हेतु आयोग कार्यालय में आवेदन समर्पित करने सम्बन्धी सूचना आयोग के अधिकृत वेबसाइट पर अलग से प्रकाशित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: JSSC CGL Exam Full Syllabus in Hindi