PhD Kya Hota Hai? PhD ka Full Form in Hindi, PhD Course Kaise Kare?

पीएचडी (PhD) करके आप कॉलेज प्रोफेसर या रिसर्च के क्षेत्र में करियर संवार सकते हैं. पीएचडी कोर्स करने के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है. उसके बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि PhD Kya Hota Hai? तो आज हम बात करेंगे PhD ka Full Form, PhD in Hindi के बारे में. PhD Course kaise Kare?

PhD ka Full Form in Hindi

PhD का फूल फॉर्म ‘Doctor of Philosophy‘ होता है. हिंदी में पीएचडी को ‘विद्या चिकित्सक’ के नाम से जाना जाता है.

PhD Kya Hota Hai?

पीएचडी (PhD) यानि Doctor of Philosophy कोर्स 3 वर्षीय उच्च डिग्री की शिक्षा है. यह एक Doctoral Degree कोर्स है. इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है. जो व्यक्ति इस कोर्स को करता है, उसके नाम के आगे Dr. लग जाता है. जैसे अगर आपका नाम मोहन है, डॉ. मोहन लिख सकते हैं.

यह केवल डॉक्टर की उपाधि होती है, ये मत समझ लीजियेगा कि पीएचडी डिग्री करने वाले सभी व्यक्ति हॉस्पिटल में मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर बन जाते हैं. ऐसा नहीं है. यह केवल एक Doctoral Degree है.

  • पीएचडी की पढाई करके आप किसी विषय के विशेषज्ञ (Specialist) बन सकते हैं.
  • किसी विषय के विशेषज्ञ (phd) की डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप शिक्षण कार्य कर सकते हैं.
  • लेक्चरर के रूप में कार्य का अनुभव होने के बाद आप किसी विषय पर शोध भी कर सकते हैं.
  • पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले व्यक्ति ही आगे जाकर किसी विषय पर रिसर्च (Research) करते हैं.

PhD Course Kaise Kare?

  • PhD कोर्स करने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (PG course) में एडमिशन लें.
  • पोस्ट ग्रेजुएशन उसी विषय में करें, जिस विषय में ग्रेजुएशन किये हो.
  • Post Graduation Degree कम से कम 55% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज में PhD Programme में एडमिशन लें.
  • जिस कॉलेज, यूनिवर्सिटी में PhD course में दाखिला लेना चाहते हैं.
  • उस कॉलेज से सम्बंधित पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पास करना होगा.
  • कई संस्थान UGC NET Entrance Exam के माध्यम से पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला लेती है.

PhD Course ki Fees Kitni Hai? 

पीएचडी कोर्स की फीस 20 हजार से 30 हजार रूपये प्रतिवर्ष होता है. PhD कोर्स 3 साल (3 Year) का होता है. यानि तीन वर्षों में कुल 60 हजार से 1 लाख रूपये तक लग सकता है. पीएचडी की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है. सभी कॉलेजों में पीएचडी प्रोग्राम का फीस अलग-अलग होता है.

पीएचडी कोर्स में एडमिशन कैसे लें?

  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद PhD की Entrance Exam के लिए अप्लाई करें और प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • कई कॉलेज UGC NET Entrance Exam के माध्यम से एडमिशन लेती है.
  • और कुछ कॉलेज नामांकन के लिए खुद एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
  • जिस कॉलेज से पीएचडी करना चाहते हैं, उस कॉलेज से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा पास करें.
  • प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • कई कॉलेज एडमिशन के लिए इंटरव्यू भी लेता है.
  • इंटरव्यू पास करने पर PhD Programme में एडमिशन ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- MBA Kaise Kare? MBA ka Fees Kitna Hai?

Leave a Comment

error: Content is protected !!