SBI Clerk Syllabus in Hindi & Exam Pattern, SBI Clerk ka Syllabus (Prelims & Mains Exam)

आज के समय में अधिकांश छात्र-छात्राएं बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. कई छात्र-छात्राएं बैंकिंग क्षेत्र में एसबीआई क्लर्क बनना चाहते हैं. SBI Clerk युवाओं का पसंदीदा करियर होता जा रहा है. आपमें से काफी लोग एसबीआई क्लर्क बनने के लिए SBI Clerk Exam की तैयारी कर रहे होंगें और जानना चाहते होंगे कि SBI Clerk ka Syllabus Kya Hai? एसबीआई क्लर्क का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है? बैंकिंग एग्जाम में किन-किन विषयों का प्रश्न होता है?

तो आज हम जानेंगे SBI Clerk Syllabus in Hindi के बारे में. एसबीआई क्लर्क एग्जाम prelims और mains दो चरणों में होता है. प्रेलिम्स और मैन्स एग्जाम के बाद स्थानीय भाषा परिक्षण होता है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का पेपर वैकल्पिक होता है, सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग पेपर होता है, इसका अंक मेरिट में नहीं जुड़ता है, लेकिन उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.

अगर आप एसबीआई क्लर्क एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि SBI Clerk ka Exam Pattern Kya Hai? तो आप यह आर्टिकल SBI Clerk Prelims Exam ka Syllabus Kya Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

SBI Clerk Exam Kya Hai?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क पोस्ट की भर्ती परीक्षा के माध्यम से होता है. उस परीक्षा को संक्षिप्त में एसबीआई क्लर्क एग्जाम कहा जाता है. एसबीआई क्लर्क एग्जाम का आयोजन आइबीपीएस (IBPS) करती है. इस एग्जाम के द्वारा एसबीआई क्लर्क की बहाली की जाती है. यह एग्जाम दो चरणों में होती है, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा, उसके बाद स्थानीय भाषा का परीक्षा होता है.

SBI Clerk Exam Pattern in Hindi

एसबीआई क्लर्क एग्जाम का आयोजन दो चरणों में होता है. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), और मुख्य परीक्षा (Mains Exam). प्रेलिम्स और मैन्स एग्जाम के बाद स्थानीय भाषा परीक्षण होता है. प्रारंभिक परीक्षा का अंक मेरिट में जुड़ता है, लेकिन उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है. प्रारंभिक परीक्षा का पेपर क्वालीफाइंग पेपर होता है.

  • प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंकों का वैकल्पिक प्रश्न होता है.
  • मुख्य परीक्षा में कुल 200 अंकों का वैकल्पिक प्रश्न होता है.
  • प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद  स्थानीय भाषा प्रवीणता टेस्ट होता है.

एसबीआई क्लर्क prelims का एग्जाम पैटर्न 

  • प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंकों का वैकल्पिक प्रश्न होता है.
  • prelims एग्जाम का पेपर तीन खण्डों में विभाजित होता है. प्रथम खंड में अंग्रेजी भाषा, द्वितीय खंड में संख्यात्मक अभियोग्यता और तृतीया खंड में तार्किक योग्यता.
  • प्रथम खंड में 30 अंक का प्रश्न होता है और द्वितीय, तृतीया खंड में 35-35 अंक का प्रश्न होता है.
  • प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय निर्धारित होता है, प्रत्येक खंड के 20 मिनट का समय दिया जाता है.

SBI Clerk Mains Exam ka Pattern

  • मैन्स एग्जाम में कुल 200 अंकों का वैकल्पिक प्रश्न होता है.
  • परीक्षा का पेपर चार खण्डों में विभाजित होता है. प्रथम खण्ड में सामान्य और वित्तीय जागरूकता, द्वितीय खंड में जनरल इंग्लिश, तृतीय खंड में संख्यात्मक अभियोग्यता और चतुर्थ  खंड में तार्किक और कंप्यूटर योग्यता.
  • प्रथम खंड में 50, द्वितीय खंड में 40, तृतीय खंड में 50 और चतुर्थ खंड में 60 अंकों का प्रश्न होता है.
  • प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे 40 मिनट का समय निर्धारित होता है.

SBI Clerk Syllabus in Hindi

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस भिन्न-भिन्न होता है.

SBI Clerk Prelims Exam Syllabus 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क prelims एग्जाम का सिलेबस 3 खण्डों English Language, Quantitative Aptitude, Reasoning में बंटा होता है. तीनों खंडों में कुल 100 प्रश्न होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल एक घंटे का समय दिया जाता है.

अंग्रेजी भाषा (English Language):

  • Reading Comprehension
  • Fillers (Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers)
  • Cloze Test
  • Phrase Replacement
  • Odd Sentence
  • Paragraph Conclusion
  • Inference, Sentence Completion
  • Error Detection Questions
  • Connectors
  • Phrasal Verb Related Questions
  • Word usage/ Vocab Based Questions

संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)

  • संख्या पद्धति
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • अनुमान और सरलीकरण
  • असमानताएं (द्विघात समीकरण)
  • LCM और HCF
  • कार्य और समय
  • दुरी और समय
  • आयु
  • साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, मानदंड और सूचकांक
  • डेटा विश्लेषण: बार ग्राफ, पाई-चार्ट
  • डेटा पर्याप्तता

तार्किक योग्यता (Reasoning)

  • तार्किक तर्क
  • दिशा-निर्देश
  • रक्त सम्बन्ध
  • क्रम और स्तंभ
  • पजल्स और बैठने की व्यवस्था
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • असमानता
  • अल्फ़ा न्यूमेरिकल सिंबल
  • कोडिंग- डिकोडिंग
  • अल्फ़ाबेट पर आधारित प्रश्न

इसे भी पढ़ें: Bank PO Kaise Bante Hai?

SBI Clerk Mains Exam Syllabus in Hindi

एसबीआई क्लर्क मैंस एग्जाम का सिलेबस चार खण्डों General/ Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Aptitude & Computer Ability में विभाजित होता है. मैंस एग्जाम पेपर में कुल 190 प्रश्न होता है, प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय निर्धारित होता है.

सामान्य और वित्तीय जागरूकता (General & Financial Awareness)

  • बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता
  • बीमा जागरूकता
  • स्टेटिक अवेयरनेस
  • बैंकिंग/ वित्तीय शर्ते
  • करंट अफेयर्स: बैंकिंग उद्योग, पुस्कार और सम्मान, राज्य सरकारों की नई योजनाओं, खेल
  • Static GK: देश-मुद्रा, वित्तीय संगठनों का मुख्यालय

सामान्य अंग्रेजी (General English)

  • Reading Comprehension
  • Synonyms and Antonyms
  • Sentence Rearrangement
  • Sentence Correction/ Error finding
  • Spelling checks
  • Filler
  • Cloze Test
  • Paragraph conclusion

संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • डेटा पर्याप्प्ता
  • आंकड़ा निर्वचन
  • द्विघात समीकरण
  • अनुपात और अनुपात, लाभ, प्रतिशत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • साझेदारी
  • समय और दुरी, कार्य

तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)

  • तार्किक तर्क
  • रक्त सम्बन्ध
  • दिशा संवेदना
  • असमानता
  • पहेली
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • कथन और मान्यताओं
  • श्रेणी
  • इन्टरनेट
  • मशीन इनपुट/ आउटपुट

कंप्यूटर ज्ञान (Computer Ability)

  • कंप्यूटर का इतिहास और विकास
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर संगठन
  • इन्टरनेट
  • नेटवर्किंग
  • कंप्यूटर लैंग्वेज
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस
  • DBMS (डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • Ms Office

इसे भी पढ़ें: Bank PO Kaise Bane? 

3 thoughts on “SBI Clerk Syllabus in Hindi & Exam Pattern, SBI Clerk ka Syllabus (Prelims & Mains Exam)”

Leave a Comment

error: Content is protected !!