Site icon Naukriejob.com

Science Teacher Kaise Bane? साइंस टीचर बनने के लिए क्या करें? Science Teacher ke Liye Qualification, Salary

BPSC Head Teacher Ki Salary

एक शिक्षक (टीचर) को अच्छी-खासी वेतन तो मिलती ही है, इसके अलावे उन्हें समाज में काफी सम्मान भी मिलता है. कई स्टूडेंट्स का सपना टीचर बनना होता है. कोई प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, तो कोई हाई स्कूल में किसी एक विषय का विशेषज्ञ शिक्षक बनना चाहते हैं. विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले अधिकांश विद्यार्थी साइंस विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Science Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे कि Science Teacher Kaise Bane? Science Teacher ka Salary Kitna Hai?

साइंस टीचर बनने के लिए क्या करें?

Science Teacher ke Liye Qualification

Science Teacher Kaise Bane?

साइंस टीचर का सैलरी कितना होता है?

साइंस टीचर की शुरूआती सैलरी 3,00,000 रूपये प्रति वर्ष होता है. और अधिकतम सैलरी 6,00,000 रूपये प्रति वर्ष होता है. यानि एक विज्ञान शिक्षक का वेतन 25-50 हजार रूपये प्रतिमाह होता है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

Exit mobile version