DCP बनने के लिए Qualification: DCP कैसे बनते हैं? DCP ki Salary Kitni Hoti Hai?

DCP Kaise Bane

आपने कई बार डीसीपी (DCP) शब्द सुना होगा, जो पुलिस डिपार्टमेंट में ऑफिसर रैंक की पोस्ट होटी है. डीसीपी पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी का पद होता है, जिसका पद SP यानि पुलिस अधीक्षक के समान होता है. डीसीपी पुलिस ऑफिसर का नाम सुनकर आपके मन में सवाल आता होगा कि DCP Kaise Bante Hai? … Read more

DIG Kaise Bane? DIG ke Liye Qualification, Salary, DIG बनने के लिए क्या करें?

DIG Officer Kaise Bane

पुलिस विभाग में कई पोस्ट होती है, जिनमें एक डीआइजी ऑफिसर का पद होता है. डीआइजी की पोस्ट IPS लेवल की होती है. उच्च स्तरीय पुलिस ऑफिसर होने की वजह से डीआइजी की सैलरी अच्छी खासी होती है. तो आज आप जानेंगे कि DIG Kaise Bane? DIG की सैलरी कितनी होती है? DIG ke Liye … Read more

ACP Kya Hota Hai? ACP Kaise Bane? ACP ke Liye Qualification: एसीपी की सैलरी

ACP Kaise Bane

आप सभी एसीपी ऑफिसर का नाम सुने होंगे. एसीपी (ACP)  पुलिस विभाग का वरिष्ठ अधिकारी होता है. इनका पद आईपीएस ऑफिसर के बराबर या इससे बड़ी पोस्ट होती है. इनकी सैलरी अच्छी खासी होती है, इसके साथ ही इन्हें कई अन्य सुविधाएँ मिलती है. आज के समय अधिकांश छात्र-छात्राएं पुलिस विभाग में एसीपी रैंक की … Read more

IFS Officer Kaise Bane? IFS Officer ke Liye Qualification: IFS Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?

IFS Officer Kaise Bane

आप सभी भारतीय विदेश सेवा से परिचित होंगे. विदेश सेवा के लिए सरकार Foreign Service officer की नियुक्ति करती है. फॉरेन सर्विस ऑफिसर का पद केंद्र सरकार के अधीन होता है, इनका पद भारत के सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक है. इनकी सैलरी अच्छी खासी होती है, इसके साथ ही इन्हें विदेश यात्रा करने का … Read more

SP Kaise Bane? SP Banne ke Liye Qualification: SP ki Salary Kitni Hoti Hai?

SP Kaise Bane

आप सभी एसपी (SP) का नाम सुने ही होंगे. एसपी पुलिस डिपार्टमेंट का मुख्य अधिकारी होता है, इनका पद सर्वश्रेष्ठ होता है और इनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है. इनके निचे कई अन्य पुलिस अधिकारी होते हैं. पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, पुलिस कांस्टेबल एसपी के निचे होते हैं. यह जानने के बाद आप सोच रहे … Read more

ट्रैफिक पुलिस कैसे बने? ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए योग्यता, Qualification, Height, Salary, Selection Process

Traffic Police Kaise Bane

पुलिस विभाग में कई विभिन्न पद होते हैं, जिनमें से एक ‘ट्रैफिक पुलिस पद’ होता है. ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति, सड़कों की ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए होती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि ट्रैफिक पुलिस कैसे बनते हैं? Traffic Police ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे Traffic Police Kaise Bane? ट्रैफिक पुलिस की योग्यता क्या है? के बारे में. Traffic Police ka Salary कितना है?

Traffic Police ka Kaam Kya Hota Hai? 

ट्रैफिक पुलिस का काम सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करना होता है.  भीड़भाड़ वाली सड़कें की जाम को नियंत्रित करना. ट्रैफिक के लिए दिशा-निर्देश देना, टिकेट जारी करना और सड़कों पर आवाजाही करने वाले वाहनों की स्थितियों को देखना एवं नियंत्रित करना होता है.

बड़े-बड़े शहरों में सड़कों पर ट्रैफिक बहुत होती है. ट्रैफिक के कारण दुर्घटना होने की संभावना रहती है. दुर्घटनाओं को रोकने करने के लिए ट्रैफिक नियंत्रण जरुरी होता  है. वर्त्तमान समय में छोटे-शहरों की सड़कों पर भी काफी ट्रैफिक रहती है. इस कारण सरकार ट्रैफिक पुलिस की भर्ती समय-समय पर करते रहती है.

ट्रैफिक पुलिस कैसे बनते हैं?

ट्रैफिक पुलिस बनने के इच्छुक उम्मीदवार को बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के लिए आवेदन करना होगा. समय-समय ट्रैफिक पुलिस भर्ती अधिसूचना निकलती है.

आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा पास करना होगा. उसके बाद शारीरिक परीक्षा करना होगा, जिसमें दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि होगा. फिर मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसमें शारीरिक ऊँचाई, सीना, वजन की माप, शारीरिक स्वास्थ्य जाँच और जरुरी दस्तावेजों का सत्यापन होगा.

ट्रैफिक पुलिस के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
  • height- पुरुष उम्मीदवार की शारीरिक ऊँचाई 177 cm और महिला उम्मीदवार का ऊँचाई 157 cm होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा और शारीरिक मानदंड में छुट दी जाती है.

शैक्षणिक योग्यता-Traffic Police ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा/ इंटरमीडिएट (10+2) पास होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.

शारीरिक मानदंड -Traffic Police ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार का शारीरिक मानदंड (height)- 177 cm होना चाहिए.
  • और महिला उम्मीदवार की हाइट 157cm होनी चाहिए.
  • Chest- पुरुष उम्मीदवार का सीना 81 cm हो, 5 cm का विस्तार होना चाहिए.

ट्रैफिक पुलिस कैसे बने?

  • ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करें.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के लिए आवेदन करना होगा.
  • पुलिस विभाग, समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब Traffic Police Recruitment सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद ट्रैफिक पुलिस भर्ती परीक्षा पास करना होगा.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करना होगा.
  • उसके बाद शारीरिक परीक्षा (Physical Test) पास करना होगा.
  • शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • जिसमें शारीरिक ऊँचाई, सीना और वजन का माप, स्वास्थ्य की जाँच होगी. और document verification होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
  • सेलेक्शन होने के बाद ट्रेनिंग दी जायेगी.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद ट्रैफिक पुलिस पद में नियुक्ति होगा.

इसे भी पढ़ें: Mahila Police Kaise Bane? 

Traffic Police ka Salary Kitna Hai?

ट्रैफिक पुलिस का बेसिक सैलरी 25,500 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ता, आवास भत्ता आदि अन्य भत्ते दी जाती है. ट्रैफिक पुलिस का सैलरी, सभी राज्यों में अलग-अलग है.

Selection Proces- ट्रैफिक पुलिस की भर्ती कैसे होती है?

लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्ष, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के द्वारा ट्रैफिक पुलिस की भर्ती होती है.

लिखित परीक्षा (Written Exam): यह ट्रैफिक पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रथम चरण का टेस्ट होता है, जो ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा होता है, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ/ बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं.

शारीरिक परीक्षा (Physics Test): लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होता है, जिसमें दौड़ (Race), ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि होती है. उम्मीदवार को निर्धारित समय में रेस (दौड़) पूरी करनी होती है.

मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन (Medical test & Document Verification): इसमें उम्मीदवार की शारीरिक मानदंड (Height, Chest और Weight)की माप, शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच और Document verification होता है.

ट्रैफिक पुलिस की तैयारी कैसे करें?

  • लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए बाजार में किताब एवं मॉडल पेपर आती है.
  • ट्रैफिक पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रैक्टिस बुक खरीदकर पढाई करें.
  • परीक्षा की तैयारी के लिए इन्टरनेट का सहायता ले सकते हैं.
  • पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों (Previous year Question) को हल करें. क्योंकि पिछले वर्ष का प्रश्नों की तरह की प्रश्न का मॉडल होगा.
  • समय-सारणी (routine) बनाकर पढाई करें.
  • सभी विषयों में बराबर समय दें. जो विषय में कमजोर है, उसमें थोडा अधिक ध्यान दें.
  • तैयारी करने के लिए आप Coaching ज्वाइन कर सकते हैं.
  • Current Affairs को देखें. इसके लिए प्रतिदिन अखबार/ समाचार पत्र पढ़ें.
  • शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन सुबह 4-5 km दौडिए.
  • और प्रतिदिन व्यायाम भी करें.
  • व्यायाम के दौरान पुश-अप जरुर करें, पुश-अप करने से सीना फैलता है.
  • फिजिकल फिटनेस के लिए खान-पान पर ध्यान दें.

इसे भी पढ़ें: Army (आर्मी सेना) Kaise Bane? 

आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें? IPS ke Liye Qualification & Height: IPS ki Taiyari Kaise Kare?

IPS Kaise Bane

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपको IPS Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति की चाहत सरकारी नौकरी होती है. छात्र 12वीं कक्षा पास करते ही सरकारी नौकरी के लिए तैयारी शुरू कर देते है. कोई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहता है, तो … Read more

IAS Kaise Bane? IAS Banne ke Liye Yogyata: IAS Exam ki Taiyari Kaise Kare?

IAS Kaise Bane

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे IAS Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति की चाहत, सरकारी नौकरी होती है. श्रेष्ठ पदों में नौकरी लेकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं. आपमें से कुछ लोग डॉक्टर, इंजिनियर, शिक्षक … Read more

error: Content is protected !!