UP पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर योग्यता, UP Police Computer Operator Eligibility Criteria in Hindi 2024

उत्तर-प्रदेश (UP) पुलिस विभाग, कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है. अगर आप कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब में रूचि रखते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन करके, उत्तर-प्रदेश पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब पा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि UP Police Computer Operator Yogyata, Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे UP Police Computer Operator Eligibility Criteria in Hindi 2024 के बारे में.

UP Police Computer Operator ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा PCM सब्जेक्ट (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स) में उत्तीर्ण हो.
  • और Computer कोर्स में “O” Level exam उत्तीर्ण हो.
  • या डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.

UP पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर योग्यता (UP Police Computer Operator Eligibility criteria in Hindi)

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 होना चाहिए.
  • उम्मीदवार इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा (भौतिकी, रसायन और गणित विषय में) उत्तीर्ण हो.
  • और Computer में ‘ओ’ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण हो या Computer Diploma कोर्स उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • अभ्यर्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

वेतन-UP Police Computer Operator ki Salary Kitni Hai?

यूपी (UP)   पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी 25,500–81,100 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते भुगतान की जायेगी.

चयन प्रक्रिया-UP Police Computer Operator Selection Process in Hindi

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

  • लिखित परीक्षा (Online Written Exam)
  • कंप्यूटर टंकण परीक्षा (Computer Typing test)
लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार की कुल 160 प्रश्न होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1.25 अंक होगी. लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. परीक्षा का समय 02 घंटे होगी. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक अभिरुचि, तर्क शक्ति एवं कंप्यूटर विज्ञान विषय होगी.

कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट

कंप्यूटर टंकण परीक्षा- typing speed हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट होनी आवश्यक है.

UP Police Computer Operator Kaise Bane?

  • पुलिस पुलिस Computer Operator बनने के लिए अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जांए.
  • वेबसाइट पर notification सेक्शन में यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती लिंक में क्लिक करें.
  • और एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भरें, जिसमें शैक्षणिक योग्यता (10+2 उत्तीर्ण  एवं Computer डिप्लोमा उत्तीर्ण या कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा/ आईटी/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए.
  • और आवेदक का न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदन करने के बाद online Written Exam (लिखित परीक्षा) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक अभिरुचि, तर्कशक्ति और कंप्यूटर विज्ञान सम्बंधित प्रश्न होंगे.
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
  • computer typing test में हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.
  • लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने पर मेरिट बनेगा.
  • मेरिट के आधार पर यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर पद में सेलेक्शन होगा.

इसे भी पढ़ें- Data Entry Operator Kaise Bane? Eligibility criteria

Leave a Comment

error: Content is protected !!