Assistant Professor  कैसे बन सकते हैं?

असिस्टेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले टीचर को कहते हैं

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए Post Graduation डिग्री 55% अंकों में पास करना होगा

इसके साथ ही PhD करनी होगी

पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) करने के बाद UGC NET परीक्षा पास करना होगा. या SET/ GATE/ CSIR/ SLET परीक्षा पास करना होगा.

यूजीसी-नेट परीक्षा पास करने के बाद जब Assistant Professor Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा

 सभी राज्य की राज्य लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती लिए अधिसूचना जारी करती है 

आवेदन करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर चयन परीक्षा (written exam) पास करना होगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर 60,000-80,000 रूपये प्रतिमाह तक कमा सकते हैं 

Assistant Professor के बारे में और जानकारी के लिए निचे क्लिक करें.