नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Assistant Professor Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आपमें से काफी लोग शिक्षण कार्य में रूचि रखते होंगे और लोग टीचिंग लाइन में जाना चाहते होंगे. कुछ लोग स्कूल टीचर, लेक्चरर बनना चाहते होंगे, तो कुछ लोग प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते होंगे.
अधिकतर व्यक्ति Teaching Line में प्रोफेसर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि प्रोफेसर कैसे बनते हैं? Professor शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पद है. यह एक स्मार्ट जॉब है, इसमें अच्छा खासा सैलरी मिलता है, इसके साथ ही समाज में सम्मान भी मिलता है.
हर कोई Professor बनकर अच्छा खासा लाइफ जीना चाहता है. लेकिन प्रोफेसर बनना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको कई एग्जाम क्लियर करना होगा. पहले प्रोफेसर बनने के लिए डिग्री ही काफी होती थी. लेकिन वर्त्तमान प्रतियोगिता के समय में प्रोफेसर बनने के लिए Competition Exam पास करना होता है.
अगर आप भी कॉलेज प्रोफ़ेसर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Assistant Professor ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Assistant Professor ka Selection Kaise Hota Hai? तो आप यह आर्टिकल Assistant Professor Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.
Assistant Professor Kya Hota Hai?
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Assistant Professor kya Hota Hai? कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शिक्षण कार्य के लिए प्रोफेसर होता है. उच्च शिक्षा के लिए प्रोफेसर की नियुक्ति की जाती है. यह एक Promotional Post होता है. आप सीधे प्रोफ़ेसर नहीं बन सकते हैं.
यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Teaching Line में लेक्चरर (Lecturer) के रूप में कार्य करना होगा. लेक्चरर के रूप में शिक्षण का अनुभव के बाद ही आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोशन के बाद प्रोफेसर का पद मिलता है.
Assistant Professor ke Liye Qualification
- सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
- ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- स्नातक पास करने के बाद स्नातकोत्तर (Master Degree) पास करना होगा.
- मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक होना चाहिए. तभी आप नेट एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.
- पोस्ट ग्रेजुएशन पास करने के बाद 2 वर्ष का PhD Course करना होगा.
इसे भी पढ़ें: MBBS ke Liye Qualification: Doctor Kaise Bane?
Assistant Professor Kaise Bane?
- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों में Graduation पास करना होगा.
- जिस विषय में स्नातक किये हैं, उस विषय में Master Degree पास करना होगा.
- मास्टर डिग्री करने के बाद पीएचडी (PhD) करना होगा.
- पीएचडी डिग्री करने के बाद UGC NET Exam के लिए तैयारी करना होगा.
- क्योंकि Assistant Professor ki Bharti यूजीसी नेट एग्जाम के माध्यम से होती है.
- जब असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए NET Exam form निकलता है, उस समय Online Apply करना होगा.
- नेट एग्जाम का आयोजन UGC वर्ष में दो बार जून व दिसम्बर माह में करता है.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा/ नेट एग्जाम पास करना होगा.
- एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू होता है.
- साक्षात्कार पास करने के बाद चयन होता है.
आप किसी कॉलेज में लेक्चरर हैं, तो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद प्रमोशन के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं.
वेतन: Assistant Professor ki Salary Kitni Hoti Hai?
एक लेक्चरर और प्रोफेसर की सैलरी अच्छी खासी होती है. प्रोफेसर की सैलरी स्थान और अनुभव पर निर्भर करती है. Assistant Professor ki Salary प्रतिमाह40,000 से 90,000 रूपये के बीच हो सकता है.
चयन प्रक्रिया: Assistant Professor ka Selection Kaise Hota Hai?
Assistant Professor Kaise Bane? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन कैसे होता है? प्रोफेसर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा (Written Exam) और इंटरव्यू के माध्यम से होता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, उसके बाद इंटरव्यू होता है.
निष्कर्ष: Assistant Professor Kaise Bane?
तो दोस्तों, यही है Assistant Professor ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Assistant Professor Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Assistant Professor ka Selection Kaise Hota Hai? असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Primary Teacher Kaise Bane?
Kya Net qualifie krne k baad v kahi apply krna hoga job k liye agr ha to kaise or kaha apply krna hoga