DSSSB TGT ke Liye Qualification, Eligibility (Age-Limit) & DSSSB TGT ki Salary

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), दिल्ली के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए समय-समय पर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) जॉब अधिसूचना जारी करती है. टीजीटी टीचर पोस्ट के योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी टीजीटी शिक्षक बन सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि DSSSB TGT ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. तो आज हम जानेंगे DSSSB TGT ke Liye Yogyata के बारे में. DSSSB TGT Eligibility Criteria in Hindi.

दिल्ली, DSSSB TGT के लिए योग्यता (DSSSB TGT Eligibility Criteria in Hindi)

  • उम्मीदवार भारत देश का निवासी हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • और शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री/ डिप्लोमा किया हो.
  • साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी का अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए.
  • आयु-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • OBC अभ्यर्थी को 3 साल की छुट एवं ST/ SC अभ्यर्थी को 5 साल की छुट दी जाती है.

DSSSB TGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) सम्बंधित विषय में उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से Teacher Training में डिग्री/ डिप्लोमा कोर्स (B.Ed/ B.El.Ed/ D.El.Ed) किया हो.
  • इसके साथ ही उम्मीदवार केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण होना चाहिए.

वेतन-DSSSB TGT ki Salary Kitni Hai?

डीएसएसएसबी टीजीटी की सैलरी 44,900 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते मिलती है. बेसिक सैलरी एवं भत्ते (allowance) को मिलाकर नेट सैलरी लगभग 58,000 रूपये प्रतिमाह होता है.

चयन प्रक्रिया-DSSSB TGT Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (Written Exam) के द्वारा डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर का सेलेक्शन होगा. डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर की चयन हेतु एक चरण में लिखित परीक्षा आयोजित करती है.

DSSSB TGT Teacher Kaise Bane?

  • DSSSB TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) बनने के लिए सबसे पहले स्नातक डिग्री (Graduation)उत्तीर्ण करना होगा, सम्बंधित विषय में, (जिस विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं).
  • उसके बाद शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) में डिग्री/ डिप्लोमा करना होगा.
  • और शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण करना होगा.
  • सीटीईटी पास करने के बाद जब DSSSB TGT Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन डीएसएसएसबी की अधिकारी वेबसाइट से करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद चयन परीक्षा, लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद दिल्ली गवर्नमेंट में टीजीटी पद में नियुक्ति होगा.

चयन परीक्षा का सिलेबस- DSSSB TGT ka Syllabus aur Exam Pattern

डीएसएसएसबी टीजीटी सिलेबस में सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, गणित, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा और सम्बंधित विषय (Subject Concerned) होगा.

  • डीएसएसएसबी टीजीटी एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा, जिसमें 200 प्रश्न होगा.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ/ बहुविकल्पीय होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित है.
  • प्रश्न-पत्र में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, मैथमेटिक्स, हिंदी, इंग्लिश एवं विषय सम्बंधित प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 02 घंटे निर्धारित होगी.
  • चयन परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.25 अंक दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बने? Assistant Professor ki Salary, Exam

Leave a Comment

error: Content is protected !!