Bihar Sachivalaya Reporter ke Liye Qualification, Age (Bihar Sachivalaya Reporter Eligibility Criteria in Hindi

बिहार विधान परिषद् सचिवालय (Bihar Legislative Council), रिपोर्टर की रिक्तियों में भर्ती के लिए समय-समय पर बिहार सचिवालय रिपोर्टर (प्रतिवेदक) भर्ती अधिसूचना जारी करती है. Bihar Sachivalaya Reporter Vacancy 2024 जारी हो गयी है. योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि Bihar Sachivalaya Reporter ke Liye Qualification, Age क्या है? तो आज हम जानेंगे बिहार सचिवालय रिपोर्टर योग्यता के बारे में. Bihar Sachivalaya Reporter Eligibility criteria in Hindi 2024.

Bihar Sachivalaya Reporter Kya Hai?

बिहार विधान परिषद् सचिवालय Reporter को बिहार सचिवालय रिपोर्टर कहते हैं. बिहार विधान परिषद् रिपोर्टर की भर्ती के लिए बिहार सचिवालय रिपोर्टर के नाम से भर्ती अधिसूचना निकलती है.

बिहार सचिवालय रिपोर्टर योग्यता

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो.
  • अधिकतम आयु (पुरुष अभ्यर्थी) का 37 वर्ष हो तथा महिला अभ्यर्थी का 40 वर्ष हो. आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग एवं स्टेनोग्राफी का ज्ञान हो.

Bihar Sachivalaya Reporter ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी स्टेनोग्राफी एवं कंप्यूटर में डिप्लोमा किया हो.
  • Stenography Speed- स्टनोग्राफर गति हिंदी में 150 शब्द प्रति मिनट (WPM) हो.
  • और Computer typing हिंदी एवं अंग्रेजी में 35 (WPM) शब्द प्रति मिनट हो.

Bihar Sachivalaya Reporter ki Salary Kitni Hai?

बिहार विधान परिषद् सचिवालय रिपोर्टर का सैलरी 53,100 – 1,67,800 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के साथ ही कई तरह की भत्ते दी जाती है. जैसे- महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य.

Bihar Sachivalaya Reporter Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा, कौशल/ टंकण परीक्षा और कंप्यूटर परीक्षा के द्वारा बिहार विधान सभा सचिवालय रिपोर्टर (प्रतिवेदक) का सेलेक्शन होगा. बिहार सचिवालय रिपोर्टर चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है,

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • कौशल/ टंकण परीक्षा (Skill/ Typing Test)
  • कंप्यूटर परीक्षा (Computer Test)

बिहार विधान सभा सचिवालय रिपोर्टर कैसे बने?

  • बिहार सचिवालय में रिपोर्टर बनने के लिए स्नातक डिग्री/ बैचलर डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करना होता है.
  • और स्टेनोग्राफी एवं कंप्यूटर में डिप्लोमा करना होता है.
  • उसके बाद जब बिहार सचिवालय रिपोर्टर भर्ती अधिसूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
  • बिहार विधान सभा सचिवालय रिपोर्टर की रिक्तियों में बहाली के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करना होता है. और Skill/ Typing Test एवं Computer Test उत्तीर्ण करना होता है.
  • सभी चरण की परीक्षा पास करने पर सेलेक्शन होता है.
  • और बिहार विधान सभा सचिवालय में रिपोर्टर पद में नियुक्ति होता है.

इसे भी पढ़ें- Stenographer Kaise Bante Hai? पूरी जानकारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!