Stenographer Kaise Bane? Salary, Qualification स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें?

विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय जो अधिसूचना निकलती है. स्टेनोग्राफर (Stenographer) अदालत या अन्य संस्थानों में बोले गए बातों या शब्दों को टाइपराइटर मशीन की सहायता से तेज गाति से लिखता है. तो आज हम जानेंगे कि Stenographer Kya Hai? Stenographer Kaise Bane? के बारे में.

Stenographer Kya Hota Hai?

स्टेनोग्राफर वह है, जो अदालतों, संस्थाओं, कॉलेजों में किसी व्यक्ति के द्वारा दिए गए भाषण (Speech) को बहुत कम समय में टाइपराईटर की सहायता से लिखता है.

जैसे, अदालतों में किसी विषय पर वाद-विवाद होता है, उसे उसी तरह से तेज गाति (Shorthand) में स्टेनोग्राफर लिखता है. स्टेनोग्राफर को हिंदी में ‘आशुलिपिक’ कहते हैं.

स्टेनोग्राफर के लिए योग्यता (शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा)

Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
  • और उम्मीदवार स्टेनोग्राफी कोर्स किया हो.
  • Steno Typing Speed हिंदी भाषा में प्रति मिनट 80 शब्द होनी चाहिए.
  • और अंग्रेजी में भी 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

Age-Limit

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

Stenographer Kaise Bane

Stenographer Kaise Bane?

  • स्टेनोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन करें.
  • विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना निकलता है.
  • जब Stenographer Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद Steno Typing Test होगा.
  • स्टेनो टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण (पास) होने पर स्टेनोग्राफर पद में सेलेक्शन होगा.

Stenographer ki Salary Kitni Hoti Hai?

स्टेनोग्राफर की सैलरी 5200-20200 रूपये प्रतिमाह होती है. सरकारी एवं निजी संस्थानों में स्टेनोग्राफर को ग्रेड के अनुसार अलग-अलग वेतन दी जाती है.

स्टेनोग्राफर जॉब कहाँ मिलेगा?

कॉलेज, स्कूल, संस्थान, रेलवे, सेना, अदालत आदि अन्य मंत्रालयों में स्टेनोग्राफर की जॉब पा सकते हैं. इन सभी संस्थानों में स्टेनोग्राफर की रिक्तियों में भर्ती हेतु, समय-समय पर Stenographer भर्ती निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा पास करना होगा.

इसे भी पढ़े: Jharkhand Police Kaise Bane?

परीक्षा पैटर्न: Stenographer Exam Pattern in Hindi

स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, लिखित परीक्षा और स्टेनो टाइपिंग टेस्ट.

Written Exam

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, हिंदी, गणित और रीजनिंग के प्रश्न होते हैं. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद Typing Test होती है.

Typing Test

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें Steno Typing Test के लिए बुलाया जाता है. टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्टेनोग्राफर पद में होता है.

स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें?

  • आपको Steno Typing की गाति बढाने का अभ्यास करना चाहिए.
  • किसी स्टेनो टाइपिंग प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं.
  • Exam Pattern और सिलेबस को समझे.
  • पिछले वर्ष के Exam paper को हल करने का अभ्यास करें.
  • Current Affairs पर फोकस कीजिये.
  • परीक्षा की तैयारी के लिए आप किसी Coaching Institute में एडमिशन ले सकते है.
  • उसके साथ ही टाइपिंग स्पीड में पूरा ध्यान दें.

इसे भी पढ़े: MBBS ke Liye Qualification

5 thoughts on “Stenographer Kaise Bane? Salary, Qualification स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!