Delhi Police SI (Sub Inspector) Kaise Bane? Delhi Police SI ke Liye Qualification, Yogyata, Salary, Selection Process

क्या आप भी पुलिस विभाग में जॉब पाना चाहते हैं, अगर हाँ, तो आप दिल्ली पुलिस में करियर संवार सकते हैं. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है. दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट में पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (एसआई) आदि पद होता है. तो आज आप जानेंगे दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर कैसे बने? Delhi Police SI Kaise Bane? डेल्ही पुलिस SI की सैलरी कितनी होती है? Delhi Police SI ke Liye Qualification, Eligibility

Delhi Police SI (Sub Inspector) Banne ke Liye Kya Kare?

डेल्ही पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद डेल्ही पुलिस एसआई के लिए आवेदन करें.

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय पर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) एप्लीकेशन सूचना जारी करती है. जब Delhi Police SI Recruitment हेतु एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय online application करें. ऑनलाइन एप्लीकेशन एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद लिखित परीक्षा (CBT, Descriptive test), शारीरिक मापन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन उत्तीर्ण करना होगा. इन सभी चरणों की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के वाले उम्मीदवारों का चयन (सेलेक्शन) होता है. चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग होता है, ट्रेनिंग पूरा होने के बाद डेल्ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति होता है.

Delhi Police SI ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • डेल्ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.

Delhi Police SI ke Liye Eligibility (Age-Limit)

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (SC/ ST/ OBC) को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दिया जाता है.

Delhi Police SI ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार का हाइट 170 cm और छाती 80 cm व फुलाने पर 85 cm होना चाहिए.
  • ST category पुरुष उम्मीदवार का हाइट 162.5 cm और छाती 77cm व फुलाने पर 82 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार का हाइट 157 cm होना चाहिए.
  • एसटी केटेगरी female कैंडिडेट का हाइट 154 cm होना चाहिए.

Delhi Police SI ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • पुरुष अभ्यर्थी का हाइट 170 cm और महिला अभ्यर्थी का हाइट 157 cm होना चाहिए.
  • एसटी केटेगरी महिला अभ्यर्थी का हाइट 154 cm तथा पुरुष उम्मीदवार का हाइट 162.5 cm होना चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवार का छाती (chest) 80 cm और फुलाने पर 85 cm होना चाहिए.
  • एसटी पुरुष उम्मीदवार का छाती 77 cm और फुलाने पर 82 cm होना चाहिए.

Delhi Police SI Kaise Bane?

  • डेल्ही पुलिस एसआई (SI) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद डेल्ही पुलिस एसआई (सब-इंस्पेक्टर) के लिए आवेदन करें.
  • दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय पर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) एप्लीकेशन सूचना जारी करती है.
  • जब Delhi Police SI Recruitment हेतु एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय online application करें.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (www.ssc.nic.in) पर करना होगा.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्रथम चरण का लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होगा, जो कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक मापन व दक्षता परीक्षा होगा.
  • फिजिकल टेस्ट (PMT, PET) के बाद दूसरा चरण का लिखित परीक्षा (written exam) होगा, जो Descriptive test होगा.
  • लिखित परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट (medical test) में सफल होने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन (document verification) होता है.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयन (सेलेक्शन) होता है.
  • उसके बाद चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग होता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद डेल्ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर नियुक्ति होता है.

Delhi Police SI ki Salary Kitni Hoti Hai?

दिल्ली पुलिस एसआई (SI) की सैलरी 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये तक होती है. शुरूआती समय में 35 हजार 400 रूपये मासिक वेतन मिलता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता आदि अन्य भत्ते मिलती है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है.

Delhi Police SI ka Selection Process

लिखित परीक्षा पेपर-I  (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, CBT), शारीरिक मापन परीक्षा (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), लिखित परीक्षा पेपर-II (Descriptive test), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के माध्यम से डेल्ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) का सेलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होता है.

लिखित परीक्षा पेपर- I (CBT)

प्रथम चरण का लिखित परीक्षा, पेपर 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (computer based test) होता है. इसमें जनरल नॉलेज, Quantitative Aptitude, रीजनिंग और अंग्रेजी विषयों का कुल 200 प्रश्न होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQs) होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.

शारीरिक मापन परीक्षा (PMT)

इसमें उम्मीदवारों की लम्बाई (Height), सीना (Chest) और वजन (Weight) का माप होता है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों को दौड़ (Race), लम्बी कूद, ऊँची कूद और शॉट-पुट करना होता है.

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • 100 meter की दौड़ 16 सेकेंड में
  • 1.6 Km की दौड़ 6.5 मिनट में
  • लंबी कूद (Long Jump) 3.65 मीटर की
  • ऊंची कूद (High Jump) 1.2 मीटर की
  • शॉट-पुट 4.5 meter का

महिला उम्मीदवारों के लिए 

  • 100 meter की दौड़ 18 सेकेंड में
  • 800 मीटर की दौड़ (race) 4 मिनट में
  • लम्बी कूद 2.7 मीटर का
  • ऊँची कूद 0.9 मीटर

लिखित परीक्षा पेपर-II (Descriptive test)

शारीरिक मापन व दक्षता परीक्षा के बाद डिस्क्रिप्टिव टाइप का लिखित परीक्षा (written exam) होता है. लिखित परीक्षा पेपर II में अंग्रेजी भाषा (English Language) एवं बोध से सम्बन्धित कुल 200 प्रश्न होगा, कुल 200 अंकों का. डिस्क्रिप्टिव टेस्ट की अवधि भी 2 घंटे की होती है.

मेडिकल टेस्ट

डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट होता है. इसमें उम्मीदवार की शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होती है. मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयन (selection) होता है.

इसे भी पढ़ें- Delhi Police Constable Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!