RPSC Librarian ke Liye Qualification, Age लाइब्रेरियन बनने के लिए योग्यता

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), लाइब्रेरियन ग्रेड II पदों में भर्ती के लिए आवेदन अधिसूचना जारी की है. आरपीएससी लाइब्रेरियन के लिए कुछ जरुरी पात्रता मानदंड निर्धारित की है. अब आपके मन में सवाल होगा कि RPSC Librarian ke Liye Qualification क्या है? इस आर्टिकल में जानेंगे RPSC Librarian ke Liye Yogyata (पात्रता, आयु-सीमा और चयन प्रक्रिया) के बारे में.

पात्रता मानदंड

  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य के निवासी हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • इसके साथ ही अभ्यर्थी NET/ SLET/ SET परीक्षा उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री (Post Graduation) लाइब्रेरी साइंस/ इनफार्मेशन साइंस में कम से कम 55% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और NET/ SLET/ SET Exam उत्तीर्ण हो.

आयु-सीमा

  • अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इससे कम नहीं हो.
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष हो, इससे अधिक नही हो.
  • ऊपरी आयु-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छुट होता है.

RPSC Librarian ki Salary

आरपीएससी लाइब्रेरियन की सैलरी 15,600 रूपये-39,100 रूपये प्रति माह है. और ग्रेड पे प्रति माह 4200 रूपये है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती है.

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के द्वारा आरपीएससी, लाइब्रेरियन का चयन करती है.

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • Document Verification (दस्तावजे सत्यापन)
  • Medical Test (चिकित्सा जाँच)

ऐसे बनेंगे राजस्थान में लाइब्रेरियन

  • लाइब्रेरियन बनने के लिए सबसे पहले Library Science या Information Science में मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंकों उत्तीर्ण करें.
  • और NET/ SLET/ SET परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद लाइब्रेरियन के लिए आवेदन करें. राजस्थान लोक सेवा आयोग, लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है.
  • जब RPSC Librarian Recruitment अधिसूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा.
  • सभी टेस्ट उत्तीर्ण करने पर लाइब्रेरियन पद में सेलेक्शन होगा.

इसे भी पढ़ें- Data Entry Operator Kaise Bane? योग्यता, सैलरी

Leave a Comment

error: Content is protected !!