बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), हेड टीचर/ हेड मास्टर की रिक्ति पदों में भर्ती के लिए BPSC Head Teacher भर्ती अधिसूचना जारी की है. ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च से से शुरू होगी. बिहार Head Teacher भर्ती परीक्षा में शामिल होने की इच्छुक अभ्यर्थियों के मन में सवाल होगा कि BPSC Head Teacher ke Liye Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे BPSC Head Teacher ke Liye Yogyata के बारे में पूरी जानकारी.
ऐसे बने BPSC Head Teacher
बिहार, (BPSC) Head Teacher बनने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की अधिकारिक साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जब बीपीएससी हेड टीचर भर्ती अधिसूचना जारी करती है.
आवेदन करने के बाद बीपीएससी द्वारा आयोजित हेड टीचर भर्ती परीक्षा, लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करना होगा, जो ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगी.
लिखित परीक्षा में सफल होने के पर Document Verification होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर बीपीएससी हेड टीचर पद में नियुक्ति होगी.
पात्रता मानदंड
- आवेदक भारत का नागरिक हो या बिहार राज्य के निवासी हो.
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
- और मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed/ B.A.Ed/ B.Sc.Ed उत्तीर्ण हो.
- सरकारी शिक्षक के रूप में 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 31 वर्ष हो. तथा अधिकतम आयु 47 वर्ष हो.
- शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण हो.
- आयु-सीमा में OBC उम्मीदवार के लिए 03 वर्ष तथा ST/ SC के लिए 05 वर्ष की छुट होती है.
शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री (Post Graduation) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
- ST/ SC/ OBC/ PwD/ EWS वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छुट है.
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed/ B.A.Ed/ B.Sc.Ed उत्तीर्ण हो.
- और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण हो.
सैलरी
बिहार, BPSC Head Teacher की सैलरी 35000 रूपये प्रति माह है. वेतन के अलावे समय-समय पर अनुमान्य भत्ते दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (Written exam) के द्वारा बीपीएससी, बिहार हेड टीचर का सेलेक्शन होगा.
- लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की objective type test होगी.
- जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
- लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र दो भाग में होगा, भाग-1 (सामान्य अध्ययन) और भाग-2 (बी.एड विषय).
- परीक्षा का समय 02 घंटे 30 मिनट होगी.
- गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा.
- न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 40% होगा.
- ओबीसी वर्ग के लिए 34% और एससी/ एसटी के लिए 32% है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में टीचर (KVS Teacher) कैसे बने?