Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane? KVS Teacher ke Liye Eligibilty: केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी

आप सभी केंद्रीय विद्यालय का नाम सुने होंगें. केंद्रीय विद्यालय का संचालन केंद्र सरकार करती है. इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन केंद्र सरकार निर्धारित करती है. केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों की अपेक्षा अधिक होती है. सेंट्रल स्कूल के टीचर को अच्छी-खासी सैलरी मिलती है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane? Kendriya Vidyalaya Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

तो आज हम जानेंगे KVS Teacher Kaise Bane? के बारे में. केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? KVS Teacher ka Salary कितना है?

Kendriya Vidyalaya Kya Hai?

भारत की केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की गयी है. केंद्रीय विद्यालय भारत में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है. इसकी स्थापना 1963 में हुई थी. स्थापना के समय से केंद्रीय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से अनुबंधित है. इन विद्यालयों में भारत के राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य होता है.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से खोले गए विद्यालय को केंद्रीय विद्यालय (Central School) का नाम दिया गया है. इन विद्यालयों में केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को आरक्षण दिया जाता है. सभी केंद्रीय विद्यालयों का संचालन केंद्रीय विद्यालय संगठन नामक संस्था  करती है.

KVS Teacher Kise kahte Hai? 

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को KVS Teacher कहा जाता है. केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनना इतना आसान नहीं है, इसके लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. केंद्रीय विद्यालय में आप पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी टीचर बन सकते हैं. primary teacher बनने के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स करना होगा. उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तरीय शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद बीएड कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद M.ed कर सकते हैं. टीचर ट्रेनिंग कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली CTET Exam क्लियर करना होगा.

Kendriya Vidyalaya Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों में ग्रेजुएशन पास हो.
  • उम्मीदवार प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त विश्वविद्यालय से टीचर ट्रेनिंग का बैचलर डिग्री (B.Ed) किया हो.
  • अभ्यर्थी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Exam) उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
  • उम्मीदवार सीटेट एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए.

KVS Teacher ke Liye Eligibility

  • आप भारत देश के नागरिक हो.
  • उम्मीदवार शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) किया हो.
  • अभ्यर्थी के पास D.El.Ed या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार सेंट्रल टीचर टेस्ट उत्तीर्ण किया हो.
  • CTET Exam उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • सीटेट पेपर I या पेपर II उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का ज्ञान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.

Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane?

  • केंद्रीय विद्यालय में टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
  • 12वीं पास करने के बाद प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स (Teacher Training) करना होगा.
  • या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों में Graduation पास करना होगा.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (B.Ed) कोर्स करना होगा.
  • डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या बीएड करने के बाद Central Teacher Eligibility Test के लिए आवेदन करना होगा.
  • सीबीएसई प्रतिवर्ष CTET Exam के लिए सूचना निकालती है.
  • CTET Application Form निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद सीटेट एग्जाम में शामिल होना होगा.
  • सीटेट अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • एग्जाम क्लियर करने के बाद CTET Passing का सर्टिफिकेट मिलता है.
  • सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद KVS Teacher के लिए आवेदन करना होगा.
  • केंद्रीय विद्यालय समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती के आवेदन जारी करती है.
  • जब Kendriya Vidyalaya Teacher Recruitment निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर केवीएस टीचर का सिलेक्शन होता है.

Kendriya Vidyalaya Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?

केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी 44900 रूपये से 142400 रूपये प्रतिमाह तक होती है. Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि KVS Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai? केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी अच्छी खासी होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, पेंशन आदि अन्य भत्ते मिलते हैं.

KVS Teacher ka Selection Kaise Hota Hai?

केंद्रीय विद्यालय टीचर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेरिट के आधार पर होता है. आवेदन के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन लिखित परीक्षा का आयोजन करती है.सबसे पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने के बाद मेरिट बनता है. मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें: IAS Officer Kaise Bane?

8 thoughts on “Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane? KVS Teacher ke Liye Eligibilty: केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी”

  1. Ma’am and Sir..mera B. Ed complete hai or mere ,PG me 58% hai or, 12 me 75% hai lekin Graduation me 46 % hai to kya me KV ke liye teyari kar sakti hu.?

    Reply
    • sabse pahle B.Ed kijiye uske bad ctet paper II qualify kijiye fir KVS TGT/ PGT के लिए अप्लाई करें.

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!