Rajasthan Senior Teacher Syllabus in Hindi 2024 (RPSC Senior Teacher Grade 2 Syllabus)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), राजस्थान में वरिष्ठ अधायपक (सीनियर टीचर) की भर्ती के लिए अधिसूचना निकाली है. जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया से सम्बंधित एग्जाम पैटर्न, सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. सिलेबस की जानकारी होने से तैयारी में मदद मिलेगी. अब आपके मन में सवाल होगा कि राजस्थान सीनियर टीचर का सिलेबस क्या है? तो आज हम जानेंगे Rajasthan Senior Teacher Syllabus in Hindi 2024 के बारे में. RPSC Senior Teacher Grade 2 syllabus in Hindi.

Rajasthan Senior Teacher ka Syllabus Kya Hai?

राजस्थान सीनियर टीचर सिलेबस में राजस्थान की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान, राजस्थान का करंट अफेयर्स, विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान, शिक्षा मनोविज्ञान और प्रासंगिक विषय (Relevant Subject) शामिल होगा.

Rajasthan Senior Teacher Syllabus in Hindi 2024

राजस्थान सीनियर टीचर चयन परीक्षा (लिखित परीक्षा) 2 पेपर में होगा, पेपर I और पेपर II. दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.

पेपर 1 सिलेबस में राजस्थान की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान, राजस्थान का करंट अफेयर्स, विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान, शिक्षा मनोविज्ञान विषय होंगे.

पेपर 2 सिलेबस में प्रासंगिक विषय (Relevant Subject) शामिल होगा.

RPSC Senior Teacher Exam Pattern in Hindi (Paper 1)

  • राजस्थान सीनियर टीचर लिखित परीक्षा (पेपर 1) में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 02 अंक दी जायेगी.
  • पेपर 1 परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.
  • राजस्थान सीनियर टीचर पेपर 1 में राजस्थान की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान, राजस्थान का करंट अफेयर्स, विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान विषय का प्रश्न होगा.
  • पेपर 1 परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी.
RPSC Senior Teacher Grade 2 Exam Pattern (Paper 1)
 Sl. No.विषय (Subjects) प्रश्नों की संख्या (Question)अंक (Marks) समय अवधि (Time) 
1.राजस्थान की भौगोलिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान (Geographical, Historical, Cultural and general knowledge of Rajasthan)100802 घंटे 
2.राजस्थान का करंट अफेयर्स (Current Affairs of Rajasthan)20
3.विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान (General knowledge of the world and India)60
4.शिक्षा मनोविज्ञान (Educational Psychology)40
 कुल 100200

RPSC Senior Teacher Syllabus (Paper 1) in Hindi

राजस्थान सीनियर टीचर पेपर 1 परीक्षा में मुख्य रूप से चार विषय के प्रश्न होंगे, राजस्थान की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान, राजस्थान का करंट अफेयर्स, विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान.

राजस्थान की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान की प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता, कालीबंगन, आहड़, गणेश्वर, बैराठ
  • राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान का इतिहास 8 वीं से 18 शताब्दी तक
  • धर्म और समाज
  • मध्यकालीन और आधुनिक काल में महिलाओं की भूमिका

राजस्थान का करंट अफेयर्स

  • सामाजिक-आर्थिक समाचार
  • राजनीतिक समाचार और
  • खेल समाचार

विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान

  • पर्यावरण की समस्याएँ
  • भूमंडलीकरण
  • पवन प्रणालियाँ
  • भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ
  • अंतर्राष्ट्रीय नीति
  • परमाणु अप्रसार
  • महाद्वीपों
  • महासागर

शिक्षा मनोविज्ञान (Education Psychology)

  • अधिगम (Learning)
  • शिक्षा मनोविज्ञान (Educational Psychology)
  • एक शिक्षार्थी का विकास (Development of a Learner)
  • अभिप्रेरण (Motivation)
  • बुद्धिमता और रचनात्मक (Intelligence and Creativity)
  • व्यक्तित्व (Personality)
  • शिक्षा में विकास और निहितार्थ (Development & Implications in Education)
  • व्यक्तिगत मतभेद (Individual Differences)

Rajasthan Senior Teacher Exam Pattern in Hindi (Paper 2)

राजस्थान सीनियर टीचर पेपर 2 में प्रासंगिक विषय (Relevant Subject) सम्बंधित प्रश्न होगा.

  • पेपर 2 में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 02 अंक दी जायेगी.
  • पेपर 2 परीक्षा कुल 300 अंकों का होगा.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट होगी.
RPSC Senior Teacher paper 2 Exam Pattern 
Sl. No. विषय (Subjects)प्रश्नों की संख्या (Question)अंक (Marks)समय (Time) 
1.प्रासंगिक विषय वस्तु के बारे में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक मानकों का ज्ञान 150180

2 घंटा 30 मिनट 

2.प्रासंगिक विषय वस्तु के बारे में स्नातक मानक का ज्ञान 80
3.प्रासंगिक विषय की शिक्षण विधियाँ (Teaching methods of relevant subject)40
 कुल 150300

Rajasthan Senior Teacher Syllabus 2024 Paper 2 (English)

i) Grammar

  • Parts of speech
  • Determiners
  • Tenses
  • Subject-verb Agreement
  • Prepositions
  • Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Auxiliaries
  • Degree (Positive/Comparative/Superlative)
  • Conditional Sentences 
  • Transforming an Affirmative into Negative and Interrogative Sentence
  • Phrasal Verbs
  • Joining Sentences
  • Transformation 
  • . Phonetic Transcription and Word Stress
  • Idioms & Phrases

ii)Grammar, Usage and Literature

  • Reading comprehension and vocabulary
  • Basic Sentence Patterns.
  • Phrase analysis in terms of M H M
  • Clause analysis in terms of SPOCA
  • Phonetic Symbols and Transcription
  • Synonyms and Antonyms
  • An acquaintance with literary forms
  • An acquaintance with major literary movements
  • An acquaintance with major Indian writers in English

iii) Teaching Methods

  • Direct Method
  • Grammar Translation Method
  • Structural Method
  • Audio-Lingual Method
  • Basic Principles of second language Teaching
  • Communicative English language Teaching
  • Teaching Prose, Poetry

Rajasthan Senior Teacher Grade 2 Syllabus paper 2 (Science)

  • माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक मानक विज्ञान
  • स्नातक मानक विज्ञान- वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, सूक्ष्मजीव विज्ञान 
  • जैव-प्रौद्योगिकी, जैव रसायन, रसायन विज्ञान, भौतिकी 
  • शिक्षण विधियाँ 

RPSC Senior Teacher Syllabus paper 2 (Mathematics)

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर गणित

  • संख्या प्रणाली
  • बीज गणित
  • गणना
  • सांख्यिकी
  • समतल ज्यामिति
  • सतह क्षेत्र और आयतन
  • त्रिकोणमिति
  • निर्देशांक ज्यामिति (2डी, 3 डी)
  • वेक्टर

स्नातक स्तर गणित

  • गणना
  • वास्तविक विश्लेषण
  • अमूर्त बीजगणित
  • वेक्टर विश्लेषण
  • समीकरण
  • रैखिक प्रोग्रामिंग
  • विभेदक समीकरण

शिक्षण मनोविज्ञान

  • गणित की शिक्षण विधियाँ
  • गणित प्रयोगशाला की योजना एवं उपकरण
  • गणित शिक्षण की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग
  • मूल्यांकन की प्रक्रिया
  • पाठ्यक्रम का सिद्धांत और एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक के गुण
  • गणित में सुधार और मूल्यांकन
  • प्रतिभाशाली और मंदबुद्धि के लिए गणित
  • नैदानिक परीक्षण

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय विद्यालय सिलेबस (KVS PRT syllabus in Hindi)

Leave a Comment

error: Content is protected !!