KVS PRT Syllabus in Hindi 2024 PDF, KVS PRT ka Syllabus Kya Hai?

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप केभीएस प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए KVS PRT ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझें. तो आज हम जानेंगे KVS PRT ka Syllabus के बारे में. KVS PRT Syllabus in Hindi 2023

KVS PRT ka Syllabus Kya Hai? 2023 & Exam Pattern

केवीएस पीआरटी का सिलेबस में चार भाग (पार्ट) शामिल होगा, पार्ट1 (सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी), पार्ट 2 (रीजनिंग, कंप्यूटर साक्षरता, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स), पार्ट 3 (शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण) और पार्ट 4 (सम्बंधित विषय).

Exam Pattern– KVS Exam Pattern in Hindi 2023

  • KVS PRT कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) कुल  180 Marks का होगा.
  • जिसमें कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होगा.
  • प्रश्न-पत्र 4 भाग में विभाजित होगा, Part- I, II, III & IV.
  • Part-I में General English & General Hindi का प्रश्न होगा.
  • पार्ट-II में General Knowledge & current Affairs, Reasoning ability और Computer Literacy का प्रश्न होगा.
  • Part- III में शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण (Perspectives on Education and Leadership) का प्रश्न होगा.
  • पार्ट- IV में विषय विशिष्ट (Subject Specific) प्रश्न होगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित और पर्यावरण अध्ययन का प्रश्न होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का समय 3 घंटे निर्धारित होगा.
KVS PRT Exam Pattern in Hindi 
TestSubjectNo. of QuestionTotal Marks Exam Time
Part-Iभाषा में प्रवीणता (Proficiency in Language)180 minute (3 घंटा)
General English (सामान्य हिंदी)1020
General Hindi (सामान्य अंग्रेजी)10
Part-IIसामान्य जागरूकता, तार्किक क्षमता और कंप्यूटर में प्रवीणता  (General Awareness, Reasoning & Proficiency in Computer)
General Knowledge & Current Affairs (सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स)1020
Reasoning Ability (तार्किक योग्यता)5
Computer Literacy (कंप्यूटर साक्षरता)5
Part- IIIशिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण (Perspectives on Education and Leadership)
Understanding the learner (शिक्षार्थी को समझना)1560
Understanding Teaching Learning (शिक्षण अधिगम को समझना)15
Creating Conducive Learning Environment (अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना)10
School Organization & Leadership (स्कूल संगठन और नेतृत्व)10
Perspectives in Education (शिक्षा में दृष्टिकोण)10
Part- IVविशिष्ट विषय (Subject Concerned) (Hindi/ English/ Mathematics/ EVS)8080
Total (कुल)180180

KVS PRT Syllabus in Hindi 2023

केवीएस पीआरटी का सिलेबस में चार भाग (पार्ट) शामिल होगा, पार्ट1 (सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी), पार्ट 2 (रीजनिंग, कंप्यूटर साक्षरता, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स), पार्ट 3 (शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण) और पार्ट 4 (सम्बंधित विषय).

Part- I (भाषा में प्रवीणता)

General English
  • Introduction
  • Spotting Errors
  • Sentence Completion
  • Synonyms and Antonyms
  • Ordering Of Words
  • Comprehension
  • Ordering of Sentence
  • Sentence Improvement
  • Cloze Test
  • Narration
  • Idioms and Phrases
  • Spelling Errors
  • Active and Passive Voice
  • One Word Substitution
General Hindi
  • अवतरण एवं उद्धरण
  • हिंदी भाषा एवं साहित्य
  • हिंदी व्याकरण
  • वाक्य विन्यास
  • संधियाँ, समस, उपसर्ग और प्रत्यय
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • विपरीतार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • रस, छंद, और अलंकार
  • मुहावरे और लोकोक्तियों

Part- II (KVS PRT Exam Syllabus in Hindi)

General Knowledge & Current Affairs
  • Indian Polity (भारतीय राजनीति)
  • History (इतिहास)
  • General Geography (भूगोल)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • General Science (विज्ञान)
  • Sports (खेल)
  • Multiple Choice Question (बहुविकल्पीय प्रश्न)
  • Awards and Honours (पुरस्कार और सम्मान)
  • Miscellaneous (Current Affairs)
Reasoning Ability (तार्किक क्षमता)
  • Letter Series
  • Wrong Letter Series
  • Number Series
  • Wrong Number Serios
  • Number Analogy
  • Coding and Decoding
  • Odd one Out
  • Blood Relationships
  • Missing Numbers
  • Logical Diagram
  • Venna Diagrams
  • Symbol Substitution
  • Row and Ranks
  • Alphabet Problems
  • Place Arrangement
  • Direction Sense
Computer Literacy (कंप्यूटर साक्षरता)
  • History of Computer
  • Computer Fundamental
  • Computer Hardware
  • Computer Software
  • Internet, Social Networking

Part- III शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण 

शिक्षार्थी को समझना (Understanding the Learner)
  • विकास परिपक्वता और विकास की अवधारणा, विकास के सिद्धांत और चुनौतियाँ
  • विकास का क्षेत्र- शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, नैतिक
  • किशोरावस्था को समझना
  • समाजीकरण (प्राथमिक और द्वितीय समाजीकरण)
शिक्षण अधिगम को समझना
  • अधिगम का सैद्धांतिक दृष्टिकोण (व्यवहारवाद, संज्ञानात्मकता और रचानावाद)
  • शिक्षक की भूमिका, शिक्षार्थी की भूमिका, शिक्षक-छात्र सम्बन्ध
  • कक्षा का वातावरण, अनुशासन, शिक्षण विधियाँ
  • अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  • शिक्षण अधिगम की योजना और संगठन
  • पाठ्यचर्या और पाठ्यचर्या की अवधारणा
  • योग्यता आधारित शिक्षा, अनुभवात्मक शिक्षा
  • निर्देशात्मक योजनाएं- वर्ष योजना, इकाई योजना, पाठ योजना
  • शिक्षण सामग्री और संसाधन
  • आकलन, मूल्यांकन
अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना (Creating Conducive Learning Environment)
  • विविधता, अक्षमता/ विकलांगता और समावेशन की अवधारणा
  • सामाजिक निर्माण के रूप में विकलांगता के निहितार्थ
  • विकलांगता का प्रकार, उनकी पहचान और हस्तक्षेप
  • स्कूल मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा
  • सभी छात्रों और कर्मचारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के उपचारात्मक, निवारक और प्रोत्साहक आयामों को संबोधित करना
  • मार्गदर्शन और परामर्श के लिए प्रावधान
  • अधिगम संसाधन के रूप में स्कूल और समुदाय का विकास करना
स्कूल संगठन और नेतृत्व
  • स्कूल नेतृत्व पर परिपेक्ष्य
  • लक्ष्य निर्धारण और विद्यालय विकास योजना तैयार करना
  • वार्षिक कैलेंडर, टाइम टेबल, अभिभावक शिक्षक मंच, स्कूल असेंबली
  • शिक्षण अधिगम में सुधार के लिए उपलब्धि डेटा
  • स्कूल स्व-मूल्यांकन और सुधार
  • समुदाय, उद्योग और अन्य पडोसी स्कूल
  • सीखने वाले समुदायों का निर्माण
शिक्षा में दृष्टिकोण
  • नयी शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020)
  • विद्यालय की भूमिका
  • समावेशी शिक्षा
  • समग्र और एकीकृत शिक्षा
  • नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE 2009)
  • स्कूल पाठ्यचर्या के सिद्धांत
  • शिक्षाशास्त्र और मूल्यांकन

पार्ट-IV (Subject Specific)

English
  • Comprehension
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement
  • Vocabulary
  • Unseen Passages
  • Fill in the Blanks
  • Antonyms
  • Adverb
  • Idioms Phrases
  • Methods of Teaching at the Elementary Level
Hindi 
  • भाषा, संज्ञा, सर्वनाम
  • विशेषण, क्रिया
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • वाक्य निर्माण
  • लिंग, वचन
  • पर्यायवाची शब्द
  • समानार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, विपरीतार्थक शब्द
  • विराम चिन्हों की पहचान एवं उपयोग
  • मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ
  • संधि, अलंकार, समास
  • तत्सम, तद्ध्व, देशज व विदेश शब्द
  • पद परिचय
  • अपठित गद्यांश
  • भाषा शिक्षण की विधियाँ
Mathematics
  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • LCM और  HCF
  • औसत (Average)
  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय
  • दुरी और गति (Speed and Distance)
  • समीकरण (Equation)
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (SI, CI)
  • ज्यामिति (Geometry)
EVS (पर्यावरण अध्ययन)
  • परिवार और दोस्त  (Family & Friends)
  • भोजन (Food)
  • आवास, जल, यातायात
  • चीजें जो हम बनाते हैं और करते हैं
  • लोकतंत्र (Democracy)
  • पंचायत
  • जनसँख्या वृद्धि
  • रोग (Disease)
  • प्राकृतिक आपदाओं (Natural Calamities)
  • वायु, जल, मिट्टी
  • संसाधन, विकास
  • भारत का नक्शा (Map of India)
  • राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन (Nation Freedom Movement)
  • भारतीय संस्कृति
  • पंचवर्षीय योजना
  • परिवहन
  • संचार

KVS PRT Eligibility Criteria 2023 in Hindi

  • आवेदक भारत देश के नागरिक हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) किया होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed/ BTC/ B.El.Ed कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री कोर्स (B.Ed) किया हो.
  • उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Paper I) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • CTET Paper I उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का ज्ञान होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-KVS TGT Syllabus in Hindi 2024

Leave a Comment

error: Content is protected !!