RRB Assistant Loco Pilot Syllabus in Hindi 2024 & Exam Pattern (RRB ALP Syllabus in Hindi)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की अधिकारिक सिलेबस जारी कर दी है. अगर आप RRB असिस्टेंट लोको पायलट के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं, तो चयन परीक्षा की तैयारी के लिए Assistant Loco Pilot ka Syllabus aur Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए. अब आपके मन में सवाल होगा कि असिस्टेंट लोको पायलट का सिलेबस क्या है? तो आज हम जानेंगे Assistant Loco Pilot syllabus in Hindi (RRB ALP Syllabus in Hindi 2024) के बारे में.

RRB Assistant Loco Pilot Exam Pattern in Hindi 2024

असिस्टेंट लोको पायलट चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट CBT I, CBT-II, CBAT और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है.

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा पैटर्न- सीबीटी-1 क्वालीफाइंग एग्जाम होगा, जिसमें 75 प्रश्न होंगे, इसका अंक मेरिट में नहीं जुड़ेगा. सीबीटी-2 में कुल 175 प्रश्न होंगे, जो दो भाग में बंटा होगा, भाग-A और भाग-B.

RRB Assistant Loco Piot Syllabus in Hindi 2024

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस में गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य विज्ञान, सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स और इंजीनियरिंग विषय शामिल है.

सीबीटी-1 सिलेबस- गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान, सामान्य जारुकता. सीबीटी-2 सिलेबस- गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विषय है.

RRB ALP Syllabus in Hindi (CBT-1)

सीबीटी 1 एग्जाम पैटर्न

  • सीबीटी 1 एग्जाम में कुल 75 प्रश्न होंगे, 75 अंकों का.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक निर्धारित है.
  • परीक्षा का समय 60 मिनट होगा.
  • गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा का.
RRB ALP CBT-1 Exam Pattern in Hindi
विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकपरीक्षा का समय
गणित (Mathematics)757560 मिनट
मानसिक योग्यता (Mental ability)
सामान्य विज्ञान (General Science)
सामान्य जागरूकता (General awareness)
कुल7575

CBT-1 का सिलेबस

इसका सिलेबस में गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता विषय होगा.

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • सरलीकरण (BODMAS)
  • दशमलव (Decimal)
  • भिन्न (Fraction)
  • LCM और HCF
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (simple and Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • बीजगणित (Algebra)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary statistics)
  • वर्गमूल (Square Root)
  • आयु गणना (age Calculation)
  • कैलेंडर और घड़ी (Calendar & Clock)
  • पाइप और टंकी (Pipe & Cistern)

मानसिक योग्यता (Mental Ability)

  • उपमा (Analogies)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • गणितीय संक्रियाएँ (Arithmetical operations)
  • समबन्ध अवधारणा (Relationship Concept)
  • युक्तिवाक्य (syllogism)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data Interpretation & sufficiency)
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना (Conclusion & Decision making)
  • समानताएं और अन्तर (Similarities & differences)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • दिशा बोध (Direction Sense)
  • कथन-तर्क और धारणाएँ (Statement Arguments & Assumptions)

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • दसवीं कक्षा स्तर की विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • समसामयिकी (Current Affairs)
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • खेल(Sports)
  • संस्कृति (Culture)
  • व्यक्तित्व(Personality)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • राजनीति(Polity)
  • भूगोल(Geography)
  • इतिहास(History)
  • अन्य महत्वपूर्ण विषय (Other Important Subject)

RRB ALP Syllabus in Hindi (CBT-2)

सीबीटी-2 एग्जाम पैटर्न

  • सीबीटी-2 में कुल 175 प्रश्न होंगे, जो दो भाग में बंटा होगा, भाग-A और भाग-B.
  • परीक्षा का समय 2 घंटा 30 मिनट होगा.
  • भाग A में 100 प्रश्न (समय-90 मिनट) होगा.
  • भाग B में 75 प्रश्न (समय 60) होगा.
  • गलत उत्तर पर 1/3 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा.
RRB ALP CBT-2 Exam Pattern 
Section (भाग)Subject (विषय)प्रश्नों की संख्यासमय अवधि
भाग-Aगणित (Mathematics)10090 मिनट
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)
सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग (Basic Science & Engineering)
भाग-Bप्रासंगिक व्यापार (Relevant Trade)7560 मिनट
 कुल1752 घंटे 30 मिनट

CBT 2 (भाग-A) सिलेबस

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी-2 सिलेबस में गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, विज्ञान और इंजीनियरिंग विषय शामिल है.

गणित

  • संख्या प्रणाली,
  • बोडमास,
  • दशमलव,
  • भिन्न,
  • एलसीएम, एचसीएफ,
  • अनुपात और समानुपात,
  • प्रतिशत,
  • क्षेत्रमिति,
  • समय और कार्य;
  • समय और दूरी,
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज,
  • लाभ और हानि,
  • बीजगणित,
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति,
  • प्राथमिक सांख्यिकी,
  • वर्गमूल,
  • आयु गणना,
  • कैलेंडर और घड़ी,
  • पाइप और टंकी आदि।

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

  • उपमाएँ,
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संचालन
  • संबंध,
  • सिलोगिज्म
  • जंबलिंग
  • वेन आरेख
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समानताएं और अंतर
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • वर्गीकरण
  • दिशाएं
  • कथन-तर्क और धारणाएं

सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग

  • इंजीनियरिंग ड्राइंग (अनुमान, दृश्य, ड्राइंग उपकरण, रेखाएं, ज्यामितीय आंकड़े, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व),
  • इकाइयां, माप
  • द्रव्यमान वजन और घनत्व
  • कार्य शक्ति और ऊर्जा
  • गति और वेग
  • गर्मी और तापमान
  • बुनियादी बिजली
  • लीवर और सरल मशीनें
  • व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य
  • पर्यावरण शिक्षा
  • आईटी साक्षरता आदि.

CBT-2 (भाग-B) सिलेबस

भाग-B प्रकृति में केवल एक योग्यता परीक्षा है. इसमें प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा निर्धारित विभिन्न व्यापार (Trade) पाठ्यक्रम से प्रश्न होंगे.

इसे भी पढ़ें- Railway Apprentice Exam Syllabus in Hindi & Exam Pattern

Leave a Comment

error: Content is protected !!