Rajasthan Senior Teacher Kaise Bane? Salary, Yogyata

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक (सीनियर टीचर) भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर वैकेंसी अधिसूचना जारी की है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Rajasthan Senior Teacher ke Liye Qualification, Yogyata क्या है? तो आज हम जानेंगे Rajasthan Senior Teacher Kaise Bane? राजस्थान सीनियर टीचर की सैलरी कितनी है?

राजस्थान सीनियर टीचर के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट हो और शिक्षा में डिग्री/ डिप्लोमा (B.Ed/ D.El.Ed) किया हो.

Rajasthan Senior Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) सम्बंधित विषय में उत्तीर्ण हो.
  • और NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा (B.Ed/ D.El.Ed) कोर्स किया हो.
  • डिग्री/ डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, लेकिन लिखित परीक्षा के पूर्व डिग्री प्राप्त करनी होगी.

Rajasthan Senior Teacher Kaise Bane?

  • राजस्थान सीनियर टीचर (वरिष्ठ अध्यापक) बनने के लिए ग्रेजुएशन (सम्बंधित विषय) में उत्तीर्ण करना होता है.
  • और शिक्षा में डिग्री/ डिप्लोमा (B.Ed/ D.El.Ed) प्राप्त करना होता है.
  • उसके बाद जब Rajasthan Senior Teacher Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करना होता है.
  • आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होता है.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करना होता है.
  • और interview उत्तीर्ण करना होता है.
  • इंटरव्यू उत्तीर्ण करने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर राजस्थान सीनियर टीचर पद में सेलेक्शन होता है.

राजस्थान सीनियर टीचर की सैलरी कितनी है?

राजस्थान सीनियर टीचर (वरिष्ठ अध्यापक) की सैलरी 48000-51500 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते भुगतान की जाती है.

Rajasthan Senior Teacher Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के द्वारा राजस्थान सीनियर टीचर का सेलेक्शन होता है.

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक (Teacher) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!