Rajasthan Senior Teacher 2024 Vacancy Online Form, आरपीएससी सीनियर टीचर 347 पद में आवेदन करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) की 347 पदों में भर्ती के लिए RPSC Senior Teacher Vacancy 2024 जारी कर दी है. अगर आप शिक्षक जॉब में रूचि रखते हैं, तो राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में विस्तार जानकारी के लिए Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2024 अंत तक जरुर पढ़िये.

आरपीएससी सभी राज्य के शिक्षक बनने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए Senior Teacher Vacancies निकाली है. इसकी सूचना राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 31 जनवरी, 2024 को दी है.

अगर आप इस Job Vacancy में रूचि रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो Rajasthan Senior Teacher Vacancy के लिए Online Apply कर सकते हैं.

RPSC, Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2024 Online Form

Organization Name (संगठन का नाम)Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Posts Name (पद का नाम)Senior Teacher (वरिष्ठ अध्यापक)
Total Vacancy (कुल रिक्तियां)347
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Written Exam (लिखित परीक्षा)

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (starting Date): 06 फरवरी, 2024
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 06 मार्च, 2024

आवेदन शुल्क

  • General (UR)/ OBC/ BC (Creamy Layer) उम्मीदवार आवेदन शुल्क: Rs.600/-
  • SC/ ST/ PwD/ BC/ EBC/ EWS (NCL) का आवेदन शुल्क: Rs. 400/-
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की प्रक्रिया: Online

आयु-सीमा

  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • उम्मीदवार का अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.

शैक्षणिक योग्यता (Rajasthan Senior Teacher  ke Liye Qualification)

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) सम्बंधित विषय में उत्तीर्ण हो. 
  • और NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में डिग्री/ डिप्लोमा (B.Ed/ D.El.Ed) उत्तीर्ण हो. 
  • डिग्री/ डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, लेकिन लिखित परीक्षा के पूर्व डिग्री/ डिप्लोमा पूरा होना चाहिए. 

Rajasthan Senior Teacher Vacancy Details

Post Name-  Senior Teacher (वरिष्ठ अध्यापक) Grade- II

विषय (Subject Name )कुल पद ((Total Posts)
संस्कृत 79
हिंदी 39
अंग्रेजी 49
सामाजिक विज्ञान65
गणित 68
विज्ञान47
Total 347

Online Apply For RPSC Senior Teacher Vacancy 2024

Apply Online Available on 06-02-2024
Syllabus & Exam Pattern Click Here
Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!