Delhi Police SI Syllabus in Hindi & Exam Pattern

दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो Delhi Police SI ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे Delhi Police SI ka Syllabus Kya Hai? के बारे में. Delhi Police SI Syllabus in Hindi.

चयन प्रक्रिया 

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण (Physical Test) और चिकित्सा जाँच (Medical Test).

लिखित परीक्षा में 2 Paper होता है Paper-I  और Paper-II. लिखित परीक्षा पेपर को टियर-1 और टियर-2 के नाम से भी जाना जाता है. सबसे पहले Written Exam Paper- I का परीक्षा होता है. उसके बाद फिजिकल टेस्ट होता है. शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार Paper-II परीक्षा में शामिल होते हैं. लिखित परीक्षा (पेपर 2) पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है.

एग्जाम पैटर्न 

दिल्ली पुलिस एसआई लिखित परीक्षा (Written Exam) दो चरणों में आयोजित होता है, Tier-I & Tier-II. टियर-1 को paper-I और टियर-2 को paper-II भी कहा जाता है.

Tier-I एग्जाम पैटर्न 
  • लिखित परीक्षा (Tier-I/ Paper-I) कुल 200 अंकों का होता है.
  • प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होता है, जिसमें General Intelligence & Reasoning, General Knowledge, Quantitative Aptitude और English विषय का प्रश्न होता है.
  • प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होता है, कुल 200 प्रश्न होता है.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार का होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जाती है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
Tier-I Exam Pattern 
Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
General Intelligence & Reasoning  (सामान्य बुद्धि और तर्क)5050120 minute
General Awareness (सामान्य अध्ययन)5050
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)5050
English Comprehension (अंग्रेजी समझ)5050
Total (कुल)200200
Tier-II एग्जाम पैटर्न 
  • लिखित परीक्षा (Tier-II/ Paper-II) कुल 200 अंकों का होता है.
  • जिसमें English Language and comprehension का 200 प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 120 मिनट निर्धारित होगा.
Subject No. of QuestionTotal Marks Exam Time
English Language and Comprehension (अंग्रेजी भाषा और समझ)2002002 Hrs.

पाठ्यक्रम (सिलेबस)

दिल्ली पुलिस एसआई लिखित परीक्षा Tier-I, Tier-II में अलग-अलग विषयों का प्रश्न होता है.

Tier-I & Tier II Syllabus

General Intelligence & Reasoning

तार्किक विचारLogical Reasoning
विश्लेषणAnalysis
मौखिक तर्कVerbal Reasoning
असमानताएंInequality
बैठने की व्यवस्थाSitting Arrangement
रक्त सम्बन्धBlood Relation
निर्णय लेनाDecision Making
दिशा  बोधDirection Sense
इनपुट-आउटपुटInput-Output
रैंकिंगRanking
कोडिंग-डिकोडिंगCoding-Decoding
डाटा पर्याप्तताData Sufficiency

General Awareness

सामयिकीCurrent Affairs 
महत्वपूर्ण तिथियाँImportant Dates
खेलSports
पुस्तकें और लेखकBooks & Author
पुरस्कार और सम्मानPrize and Awards
वैज्ञानिक अनुसन्धानScientific Research
इतिहासHistory
भूगोलGeography
सामान्य राजनीतिGeneral Polity

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)

अनुपातRatio
औसतAverage
वर्गमूल, घनमूल, रूटSquare, Cube, Root
लाभ और हानिProfit & Loss
प्रतिशतPercentage
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याजSimple & Compound Interest
लघुगणकLogarithms
 द्विघात समीकरण Quartic Equation
कार्य और समयWork and time
समय और दूरीTime & Distance
डेटा व्याख्याData Interpretation
वृत्त चित्रPie-Charts
आयतन और सतह क्षेत्रVolume & Surface Area
ऊँचाई और दूरियाँHeight and Distance

English Comprehension

  • Reading comprehension
  • Passage
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Fill in the blanks
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement
  • Sentence correction
  • Active and Passive Voice
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases

इसे भी पढ़ें- Bihar Daroga Syllabus in Hindi & Exam Pattern

Leave a Comment

error: Content is protected !!