Assistant Loco Pilot Kaise Bane? Salary, Yogyata

रेलवे (ट्रेन) ड्राईवर को ‘लोको पायलट‘ कहा जाता है. लोको पायलट की नौकरी कई युवाओं की ड्रीम जॉब होती है. रेलवे विभाग समय-समय पर असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती निकालती है. शुरुआत में असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में मालगाड़ी पर नियुक्ति होती है. अनुभव के आधार पर पदोन्नति होती है. तो आज हम जानेंगे Assistant Loco Pilot Kaise Bane? असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है? के बारे में.

रेलवे असिस्टेंट लोको बनने के लिए क्या करें?

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए हाई स्कूल (10th) कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है. और मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) करना होता है. उसके बाद जब असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती अधिसूचना निकलता है, उस समय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. और चयन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) उत्तीर्ण करना होता है.

Assistant Loco Pilot ke Liye Yogyata

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th)परीक्षा उत्तीर्ण हो और NCVT/ SCVT मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI किया हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

Assistant Loco Pilot Kaise Bane?

  • असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले हाई स्कूल (10th) कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI करना होता है.
  • उसके बाद जब असिस्टेंट लोको पायलट वैकेंसी निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
  • रेलवे विभाग, Assistant Loco Pilot Vacancy समय-समय निकालती है.
  • आवेदन करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) उत्तीर्ण होता है.
  • सीबीटी एग्जाम तीन चरण में होता है. सभी चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. उसके बाद सेलेक्शन होता है.

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है?

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी शुरुआत में 19,900 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते मिलती है.

Assistant Loco Pilot ka Selection Process in Hindi

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Exam), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और चिकित्सकीय जाँच (Medical Test) के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट का सेलेक्शन होता है.

  • First Stage CBT (CBT-1)
  • Second Stage CBT (CBT-2)
  • Computer Based Aptitude Test (CBAT)
  • Document Verification &
  • Medical Test

इसे भी पढ़ें- Air Hostess Kaise Bane? Salary, Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!