ITI Kaise Kare? ITI ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? ITI ki Fees Kitni Hai?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे ITI Kaise Kare? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर बच्चा पढ़-लिखकर अच्छा वेतन का नौकरी पाना चाहता है और जीवन अच्छे से जीना चाहता है. लेकिन बच्चे को मालूम नहीं होता है कि किस फील्ड में जाना चाहिए. किस फील्ड में रोजगार के अवसर अधिक होते हैं और वेतन अच्छा होता है.

दसवीं कक्षा पास करते ही बच्चे नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन बिना Skill का नौकरी मिलना बहुत मुश्किल होता है. इस कारण नौकरी पाने के लिए कुछ बच्चे पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो कुछ बच्चे आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं. क्योंकि आईटीआई कोर्स करने के बाद जॉब जल्दी मिलती है. इसके अलावे आप आईटीआई करके अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

आपमें से काफी लोग आईटीआई कोर्स करना चाहते होंगें. लेकिन आपको मालूम नहीं होता है कि ITI Course kya Hota Hai? आईटीआई करने के लिए कितना पढाई करना होगा? आईटीआई में एडमिशन कैसे मिलेगा और फीस कितना होता है. और इस कोर्स की अवधि कितनी है. इन सभी जानकारियों के अभाव में कई बच्चे आईटीआई नहीं कर पाते हैं, और उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है.

तो आज मैं आपको ITI Kaise Kare? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी आईटीआई करके नौकरी पाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि ITI ke Liye Qualification Kya Chahiye? ITI me Admission Kaise Milega? तो आप यह आर्टिकल ITI ki Fees Kitni Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

आईटीआई क्या है?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि आईटीआई क्या होता है? ITI ka Full Form Kya Hota Hai? आईटीआई एक ‘इंडस्ट्रियल कोर्स’ होता है. इस कोर्स को 8वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कर सकते हैं. आठवीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स में students को इंडस्ट्री में काम करने के लिए तैयारी किया जाता है.

स्टूडेंट्स को अनेक तरह के Skills सिखाये जाते हैं. ताकि स्टूडेंट्स जल्दी एवं अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें.ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है. हिंदी में इसे ‘औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है.

आईटीआई में कई तरह के कोर्स यानि ट्रेड होता है. जैसे, Mechanic, Electronic, इलेक्ट्रिक, कंप्यूटर आदि कई अन्य ट्रेड होता है. इन कोर्स को करके आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इस कोर्स को आठवीं से बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी कर सकते हैं.

ITI ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

  • आईटीआई कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम आठवीं कक्षा पास करना होगा.
  • या दसवीं कक्षा (10th) किसी भी रैंक में पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी strim में पास होना चाहिए.
  • आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं.

उम्र-सीमा: ITI ke Liye Yogyata

अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 14 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए. आवेदक का उम्र चौदह वर्ष से कम नहीं होना चाहिए.

ITI Course Kaise Kare?

ITI me Admission ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि ITI Kaise Kare?

  • आईटीआई करने के लिए सबसे पहले आपको 8th, 10th या 12th पास करना होगा.
  • दसवीं (10th) पास करने के बाद आपको ITI Entrace Exam के लिए आवेदन करना होगा.
  • प्रति वर्ष जुलाई माह में आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम के लिए Application Form निकलता है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय Online Apply करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन आईटीआई के official website पर करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद आईटीआई का प्रवेश परीक्षा होता है.
  • एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंकों में पास करना होगा. क्योंकि मेरिट के आधार पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ITI College में एडमिशन लेना होगा.
  • जिस विषय में आप रूचि रखते हैं, उसमें एडमिशन लें.
  • निर्धारित समय तक कोर्स की पढाई करनी होगी.
  • कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद आपको सम्बंधित Trade का प्रमाण पत्र मिलता है.
  • सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद आप किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Railway Driver Kaise Bane?

ITI ka Form Bharne ke liye kya Document Chahiye?

  • 8th, 10th या 12th का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • आधार कार्ड का छायाप्रति
  • यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं और छात्रवृत्ति पाना चाहते हैं, तो आपको Community certificate देना होगा.
  • और बैंक अकाउंट डिटेल्स देना होगा.

ITI ki Fees Kitni Hai?

सरकारी आईटीआई कॉलेज और प्राइवेट आईटीआई कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है. सरकारी कॉलेज में आईटीआई का फीस नहीं लगता है. जबकि निजी कॉलेज में दस हजार से तीस हजार तक फीस होता है.

यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको ITI Entrance Exam अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि merit के आधार पर आईटीआई कॉलेज में सीट मिलती है.

निष्कर्ष: ITI Kaise Kare? ITI ki Fees Kitni Hai?

तो दोस्तों, यही है ITI ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल ITI Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि ITI me Admission Kaise Milta Hai? आईटीआई में एडमिशन कैसे होता है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Mechanical Engineer Kaise Bane?

10 thoughts on “ITI Kaise Kare? ITI ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? ITI ki Fees Kitni Hai?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!