Mechanical Engineer Kaise Bane? Mechanical Engineering ke Liye Qualification

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको Mechanical Engineer Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. दसवीं कक्षा पास करते ही छात्र अपने करियर को लेकर काफी गंभीर हो जाते हैं. कोई छात्र सिविल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो कई छात्र Mechanical Engineer बनना चाहते हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कभी भी रोजगार की कमी नहीं होती है. एक मैकेनिक को निजी एवं सरकारी विभाग कहीं भी काम मिल जाता है.

आपमें से काफी छात्र Mechanical Engineer बनना चाहते होंगें, लेकिन मैकेनिकल इंजीनियर बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत के साथ पढाई करनी पड़ती है. दसवीं कक्षा से ही मेहनत के साथ पढाई करनी होती है. उसके बाद बारहवीं कक्षा की पढाई Science Facility में करना होगा. 12वीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करेंगें, तभी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.

अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Engineering Course Kaise Kare? Mechanical Engineer Kaise Bane? मैकेनिकल इंजीनियरिंग कैसे करें. Mechanical Engineer Banne ke Liye Kya Kare? इंजीनियर बनने के लिए इन सभी के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी होता है.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Mechanical Engineer Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Mechanical Engineering ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Mechanical Engineer Banne ke Liye Kare? तो आप यह आर्टिकल Mechanical Engineering Kaise Kare? अंत तक जरुर पढ़ें.

Mechanical Engineer Kya Hota Hai?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Mechanical Engineer ka Kaam Kya Hota Hai? मैकेनिकल इंजीनियर वह व्यक्ति होता है जो नए-नए मशीनरी यंत्रों का निर्माण करता है. इसके अलावे पुराने खराब मशीन और Electronic Device को बनाता है.

आधुनिक समय में बाजार में अनेक नए-नए मशीनरी यन्त्र आ रहे हैं. कई बार मशीन खराब भी होते हैं. उस ख़राब मशीन को मैकेनिक इंजीनियर ही बनाता  है. इस कारण मैकेनिकल इंजीनियर को काम की कमी नहीं होती है. क्योंकि अक्सर मशीन ख़राब होते रहता है.

बड़े-बड़े कंपनियों में मैकेनिकल इंजीनियर की अधिक आवश्यकता होती है. क्योंकि कंपनी में बहुत मशीनरी यन्त्र होता है. प्रत्येक दिन किसी न किसी मशीन में कुछ न कुछ ख़राब होता रहता है. जिसे बनाने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर को रखा जाता है.

Mechanical Engineering ke Liye Qualification: 

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए आपको कम से कम दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करना होगा.
  • दसवीं कक्षा में गणित और विज्ञान विषय अनिवार्य है.
  • आप इंटरमीडिएट (10+2) Science Facility में उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं कक्षा भौतिकी, रसायन और गणित विषय के साथ अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.

Mechanical Engineer ke Liye Yogyata: Mechanical Engineer Banne ke Liye Kya Kare? 

  • उम्मीदवार गणित, विज्ञान विषयों में दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • इंटरमीडिएट विज्ञान स्ट्रीम में अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का Diploma Course करना होगा.
  •  2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं.
  • अगर आप Senior Mechanical Engineer बनना चाहते हैं, तो आप Degree Course करना होगा.
  • बारहवीं साइंस के बाद 4 वर्ष का B.E/ B.Tech कोर्स करना होगा.

Mechanical Engineer Kaise Bane? 

मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए बहुत अधिक पढाई करनी पड़ती है. मेहनत और लग्न के साथ पढाई करनी होगी. इंजीनियरिंग क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा, तभी आप एक सफल इंजीनियर बन पायेंगे.

  • मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं कक्षा पास करना होगा.
  • दसवीं कक्षा पास करने के बाद Polytechnic में एडमिशन लेना होगा.
  • पॉलिटेक्निक में 3 वर्ष का मैकेनिकल इंजीनियरिंग Diploma Course करना होगा.
  • 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर बनेंगे.
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद किसी भी कंपनी में Junior Mechanical Engineer पद के लिए Apply कर करना होगा.
  • इस तरह से आप किसी भी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते हैं.

अगर आप सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको Mechanical Branch में डिग्री कोर्स करना होगा.

  • इसके लिए आपको बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में पास करना होगा.
  • बारहवीं के बाद मैकेनिकल ब्रांच से 3 वर्ष का Mechanical Engineering Degree Course करना होगा.
  • BE/ B.tech इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं.
  • डिग्री कोर्स पूरा होने के बाद आप सीनियर इंजीनियर बन जाते हैं.
  • यदि आप Intermediate के बाद Diploma कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करना होगा.
  • उसके बाद 3 वर्ष का डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं.

आप जिस भी कोर्स में रूचि रखते हैं. उस कोर्स की पढाई करके Mechanical Engineer बन सकते हैं. Diploma या Degree Course करने के बाद आप सरकारी या गैर-सरकारी किसी भी कंपनी में नौकरी (Job) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Software Engineer Kaise Bane? 

Mechanical Engineering Kaise Kare? 

दो तरह से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं. एक 10th पास करने के बाद और दूसरा 10+2 पास करने के बाद. दसवीं के बाद आप Diploma Course कर सकते हैं और 12वीं के बाद Degree कोर्स कर सकते हैं.

दसवीं कक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए Polytechnic Exam पास करना होगा. पॉलिटेक्निक परीक्षा पास करने के बाद 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलता है.

B.E/ B.Tech डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. JEE (Joint Entrance Examination) प्रवेश परीक्षा के पास करने के बाद Degree Course में प्रवेश मिलता है. एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद Mechanical Engineering Degree Course में एडमिशन मिलता है

Mechanical Engineer ki Salary Kitni Hai? 

एक मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी अच्छा खासा होता है. प्रतिमाह 30,000 से 35,000 रूपये मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी होती है. विभिन्न कम्पनियों में मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी भिन्न-भिन्न होती है. जैसे-जैसे अनुभव (experience) बढ़ता है, वैसे-वैसे सैलरी भी बढती है.

निष्कर्ष: Mechanical Engineer Kaise Bane? Mechanical Engineer Banne ke Liye Kya Kare?

तो दोस्तों, यही है Mechanical Engineering Kaise Kare? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Mechanical Engineer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Mechanical Engineering ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?

मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करें? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Doctor Kaise Bane? MBBS ke Liye Qualification 

4 thoughts on “Mechanical Engineer Kaise Bane? Mechanical Engineering ke Liye Qualification”

Leave a Comment

error: Content is protected !!