नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Civil Engineer Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में सभी छात्र-छात्राएं अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. दसवीं कक्षा पास करते ही करियर के बारे में सोचने लगते हैं. कुछ लोग डॉक्टर, शिक्षक बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं.
आपमें से काफी लोग सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं, लेकिन Civil Engineer बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है. सिविल इंजिनियर दो तरह का होता है, जूनियर और सीनियर सिविल इंजिनियर.
अधिकतर छात्र-छात्राएं सिविल इंजिनियर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Civil Engineer Kaise Bante Hai? Civil Engineer Banne ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye? सिविल इंजीनियर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है. जिसके कारण सिविल इंजीनियर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Civil Engineer Kaise Bante Hai? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Civil Engineer ka Kaam Kya Hota Hai? Civil Engineering Course Kaise Kare? तो आप यह आर्टिकल Civil Engineer Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए.
Civil Engineering Kya Hota Hai? Civil Engineer Kise Kahte Hai?
सिविल इंजीनियरिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है. इस कोर्स की पढाई करने के बाद सिविल इंजीनियर बनते हैं. साधारण भाषा में इंजीनियर वह व्यक्ति है, ‘जो किसी वस्तु का निर्माण और डिजाइन का रुपरेखा तैयार करता है’.
भवन, घर, पुल निर्माण, सड़क, बांध, तालाब, नहर, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे आदि का डिजाइन बनाने का काम सिविल इंजिनियर करता है. जैसे, घर का डिजाइन कैसा होगा. कितना कमरा बनेगा, बाथरूम किधर होगा, रसोई घर, हॉल कहाँ पर बनेगा.
घर का डिजाइन के आधार पर ईट, बालू, सीमेंट, छड आदि कितना लगेगा. घर का नक्शा बनाने से लेकर जरुरी सामग्री मंगवाकर, घर को पूरी तरह बनाने का काम सिविल इंजिनियर करता है. शहरों में अधिकतर घरों का निर्माण इंजीनियर के द्वारा किया जाता है.
कुछ लोग घर बनाने के लिए इंजीनियर की सहायता लेते है. कुछ लोग केवल घर का नक्शा इंजीनियर से तैयार करवाते है और बाकी का काम अपने से करते हैं. और कुछ अमीर व्यक्ति घर बनाने का पूरा जिम्मेवारी सिविल इंजीनियर को देते हैं. वह केवल पैसा देते हैं, और सारा काम इंजीनियर करता है. कभी आप शहर घुमने जाते होंगे तो देखते होंगे शहरों में एक से एक अच्छे डिजाइन के घर होते है. ये सभी घरों का निर्माण एक सिविल इंजिनियर करता है.
जिस प्रकार सिविल इंजीनियर घर का डिजाइन बनाता है और निर्माण करवाता है. ठीक उसी प्रकार सड़क, पुल, तालाब, नहर, बांध, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन आदि का डिजाइन तैयार करता है और बनवाता है.
Civil Engineer Banne ke Liye Kya Kare? Civil Engineer Kaise Bane?
सिविल इंजीनियर बनने के लिए सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स करना पड़ता है. डिप्लोमा और डिग्री दो प्रकार का सिविल इंजीनियरिंग कोर्स होता है. आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं, उस कोर्स को करकेे Civil Engineer बन सकते हैं. प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के माध्यम से दोनों कोर्स में एडमिशन मिलता है.
डिग्री और डिप्लोमा दोनों कोर्स के लिए Educational Qualification अलग अलग है. 10वीं कक्षा पास करने के बाद डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं और डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए बारहवीं (10+2) कक्षा उत्तीर्ण करना पड़ता है.
सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप जूनियर सिविल इंजीनियर बनते हैं और डिग्री कोर्स करने पर Senior Civil Engineer बनते हैं.
सिविल इंजीनियरिंग के लिए योग्यता: Civil Engineer Banne ke Liye Qualification
किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए उससे सम्बंधित कोर्स की पढाई करनी पड़ती है. सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए.
- सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा (10th) पास करना होगा.
- उसके बाद बारहवीं कक्षा (Intermediate) Science Facility में रसायन, भौतिकी और गणित विषय में उत्तीर्ण करना होगा.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होना चाहिए.
- Civil Engineering Course में एडमिशन के लिए इंटरमीडिएट में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए. तभी सिविल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.
सिविल इंजीनियरिंग कैसे करें? Civil Engineering Course Kaise Kare?
इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा पास करे. उसके बाद कम से कम 60% अंकों में Physics, Chemistry & Mathematics विषय में बारहवीं कक्षा पास करें. 12वीं कक्षा पास करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करें.
- 12th क्लास पास करने के बाद बीटेक (B.Tech) एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
- B.Tech Entrance Exam के लिए आईआईटी (IIT), एआईइइइ (AIEEE) आदि All India Level Entrance Exam के लिए आवेदन फॉर्म भरे.
- आईआईटी परीक्षा पास करने पर Best Engineering College में एडमिशन मिलती है.
- लेकिन बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए मेहनत और लग्न से पढाई करना होता है.
- क्योंकि IIT Exam बहुत कठिन होता है. लाखों विद्यार्थी परीक्षा लिखते हैं, लेकिन उनमें से केवल दो-तीन सौ स्टूडेंट्स ही सफल होते हैं.
- कुछ कॉलेज बिना एंट्रेंस परीक्षा लिए एडमिशन लेती है. लेकिन उन कॉलेजों की फीस बहुत महँगी होती है.
- Engineering College में एडमिशन लेने के बाद 4 वर्ष का सिविल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स की पढाई करनी पड़ती है.
- डिग्री कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद Internship करें. इससे काम का अनुभव (Experience) होगा.
- अनुभव होगा, तभी किसी Company में जल्दी Job मिलेगी.
अगर आप 10th के बाद सिविल इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो पॉलिटेक्निक (Polytechnic) परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. प्रत्येक वर्ष पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन निकलती है. उस समय परीक्षा फॉर्म भरे. यह 3 वर्ष का जूनियर सिविल इंजीनियरिंग कोर्स है, इसे डिप्लोमा कोर्स कहा जाता है.
इसे भी पढ़े: BDO Officer Kaise Bane?
Civil Engineer Kaise Bane?
सिविल इंजीनियर दो प्रकार का होता है. Senior Civil Engineer और Junior Civil Engineer.
Senior Civil Engineer:
सीनियर सिविल इंजीनियर बनने के लिए बारहवीं कक्षा Science Facility में रसायन, भौतिकी और गणित विषय उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद बीटेक (B.Tech) एंट्रेंस एग्जाम (IIT) आईआईटी परीक्षा के लिए आवेदन करें. एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद Civil Engineering College में एडमिशन लें.
बीटेक 4 वर्ष का डिग्री कोर्स होता है. इस कोर्स में सिविल इंजीनियरिंग की पढाई चार वर्षों तक करनी पड़ती है. पढाई पूरी करने के बाद किसी कंपनी में इंटर्नशिप करें. इससे अनुभव मिलती है. अनुभव होगा, तभी प्राइवेट कंपनी या सरकारी कंपनी में जल्दी नौकरी मिलेगी.
Junior Civil Engineer:
जूनियर सिविल इंजीनियर बनने के लिए कम से कम 10वीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करनी होगी. उसके बाद पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. Polytechnic Exam पास करने के बाद 3 वर्ष का सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करना पड़ता है. तीन वर्ष का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद आप जूनियर सिविल इंजीनियर बन जाते हैं.
इसके बाद आप किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी कंपनी में जूनियर सिविल इंजीनियर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. या आप अपना निजी व्यवसाय चला सकते हैं. जैसे, किसी व्यक्ति को घर बनाना है, इसके लिए आप डिजाइन तैयार कर सकते हैं.
सिविल इंजीनियर का वेतन कितना है? Civil Engineer ki Salary Kitni Hoti Hai?
एक सिविल इंजीनियर का वेतन अच्छा खासा होता है. शुरुआत में 15,000 से 20,000 रुपये तक मिलती है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होती है. तीन-चार साल तक काम करने के बाद जब Experience हो जाता है. उस समय प्रति माह लगभग एक लाख रुपये तक वेतन मिल सकती है.
सिविल इंजीनियर की सैलरी अनुभव के साथ बढती है. शहरों और विदेशों में Civil Engineers को वेतन अधिक मिलती है. सरकारी कंपनियों में भी सिविल इंजीनियर को वेतन अच्छी मिलती है.
रोजगार की संभावनाएं: (Civil Engineer Kaise Bane)
Civil Engineer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Civil Engineering Course करने के बाद सिविल इंजीनियर की नौकरी कहाँ मिलेगी.
- सिविल इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- प्राइवेट कंपनियों में काम जल्दी मिलती है.
- सरकारी कंपनियों में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- लेकिन सरकारी कंपनियों में जॉब जल्दी नहीं मिलती है. क्योंकि आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है.
- आप अपना Company खोल सकते हैं. इससे अनेक ठेकेदार और Builders आपके पास काम लेकर आएंगें.
- बिल्डर के साथ काम करते-करते बहुत से ठेकेदारों से संपर्क होगा. ऐसे में काम भी अधिक मिलेगा.
- ज्यादा काम मिलेगा तो अधिक कमाई भी होगी.
निष्कर्ष: Civil Engineer Kaise Bane? Civil Engineer Banne ke Liye Kya Kare?
तो दोस्तों, यही है Civil Engineer Kaise Bante Hai? के बारे में जानकारी. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Civil Engineer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Civil Engineer Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.
Civil Engineer Kaise Bane? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़े: Navy Kaise Bane? Navy ke Liye Qualification
बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने, धन्यवाद
Bina diploma kiye civil engineee kaise bane