लेखपाल कैसे बनें? Lekhpal ke Liye Yogyata: Lekhpal ki Salary Kitni Hoti Hai?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Lekhpal Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय हर व्यक्ति की चाहत सरकारी नौकरी है. कुछ लोग डॉक्टर, इंजीनियर, बैंक पीओ बनना चाहते हैं, तो कुछ लेखपाल बनना चाहते हैं. लेखपाल के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

लेकिन लेखपाल बनना इतना आसान नहीं है, इसके लिए काफी मेहनत करनी करनी पड़ती है, तभी लेखपाल की नौकरी मिलती है. क्योंकि आज के समय में सरकारी नौकरी में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है. ऐसे में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल होता है. लेखपाल बनना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. मेहनत करेंगें तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

अगर आप लेखपाल बनना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि Lekhpal Kaise Bante Hai? Lekhpal Kise Kahte Hai? लेखपाल बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? Lekhpal ki Salary Kitni Hoti Hai?

तो आज मैं आपको बताने जा रही हूँ कि Lekhpal Kise Kahte Hai? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Lekhpal ki Salary Kitni Hoti Hai? Lekhpal ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Lekhpal Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए.

Lekhpal Kise Kahte Hai? 

सबसे पहले हम बात करेंगे कि Lekhpal Kya Hota Hai? लेखपाल को ‘पटवारी‘ भी कहा जाता है. लेखपाल या पटवारी राजस्व विभाग के कर्मचारी होते हैं. राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल आता है. यह ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारी होते है.

यह गाँव की भूमि की नाप-जोख का हिसाब रखते हैं. उसके साथ ही उपज और लगान का हिसाब रखते हैं और ग्रामीणों से लगान वसूलते हैं.

लेखपाल को विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है. कुछ क्षेत्रों में लेखपाल तो कुछ क्षेत्रों में Patwari के नाम से जाना जाता हैं

Lekhpal ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? 

  • लेखपाल बनने के लिए सबसे पहले दसवीं (10th) कक्षा पास करें.
  • उसके बाद इंटरमीडिएट (10+2) की पढाई पूरी करे, बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आप लेखपाल की तैयारी कर सकते हैं.
  • कंप्यूटर (Computer Knowledge) का ज्ञान होना चाहिए.
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) से मान्यता प्राप्त (CCC) सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) Computer Course करना होगा.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स करना होगा.

Lekhpal ke Liye Yogyata

  • पटवारी/ लेखपाल बनने के लिए बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
  • और कंप्यूटर कोर्स करना होगा. सीसीसी कोर्स NIELIT द्वारा या Diploma in Computer कोर्स.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 40 वर्ष  हो, इससे अधिक नहीं हो.
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दी जाती है.

Lekhpal Kaise Bane? 

अब आपको पता चल गया होगा कि Lekhpal Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए. और आपके मन में सवाल होगा कि Lekhpal Kaise Bante Hai?

  • लेखपाल बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) पास करना होगा.
  • इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से Computer Course करना होगा.
  • उसके बाद लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • सरकार समय-समय पर Lekhpal Vacancy निकालती है.
  • जब लेखपाल भर्ती के लिए Notification निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • Application Form भरने के बाद लिखित परीक्षा होता है.
  • लिखित परीक्षा को अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • Written Exam के अंक के आधार पर Merit बनता है.
  • मेरिट के आधार पर लेखपाल का चयन होता है.

इसे भी पढ़े: Indian Navy Kaise Bane? 

वेतन : Lekhpal ki Salary Kitni Hoti Hai? 

Lekhpal Kaise Bane? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि लेखपाल को वेतन कितना मिलता है? लेखपाल/ पटवारी का वेतन 5200 रूपये से 20200 रूपये होती है.

लेखपाल का कार्य : 

अब हम बात करेंगें कि Lekhpal ka Kaam Kya Hota Hai? लेखपाल राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है. इनका काम राजस्व विभाग में भूमि से सम्बंधित होता है.

  • एक लेखपाल का मुख्य काम भूमि का आवंटन करना है.
  • सरकार के निर्देश पर कृषि गणना, पशु गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण में भाग लेना.
  • सूखाग्रस्त क्षेत्र में हुए नुकसान की गणना करना, और इसका डाटा सरकार को देना होता है.
  • जाति प्रमाण पत्र, आय और निवास प्रमाण पत्र, बनवाने में आवेदकों का सहयोग करना.
  • विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और सड़क दुर्घटना बीमा दिलवाने में सहयोग करना.
  • आपदा प्रबंधन अभियान में सम्मिलित होना.
  • राजस्व अभिलेखों का अपडेट रखना.
  • राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेना.

परीक्षा पैटर्न: Lekhpal ke Liye Syllabus 

  • लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है.
  • परीक्षा में चार विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और गाँव ग्राम समाज और विकास.
  • प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • प्रश्नों को हल करने के लिए समय 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित है.
  • लेखपाल भर्ती परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान नहीं है.
  • सभी प्रश्न इंटरमीडिएट स्तर की होती है.

Lekhpal ki Taiyari Kaise Kare? 

  • परीक्षा की तैयारी बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही शुरू कर देनी चाहिए.
  • लेखपाल परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय-सारणी (Routine) बनाये.
  • Exam Pattern और सिलेबस का अध्ययन करें. देखें कि सिलेबस क्या है.
  • इसकी परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी. गणित और गाँव ग्राम समाज और विकास के प्रश्न आते हैं.
  • इसलिए सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान दें.
  • Current Affairs पर फोकस करें.
  • गणित विषय में अधिक समय दें, क्योंकि गणित में अधिकतर विद्यार्थी असफल हो जाते हैं.
  • सामान्य हिंदी में वाक्य, पर्यायवाची, विलोम शब्दों में ध्यान दें.
  • राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए योजनाओं के बारे में जानकारी रखे.
  • इतिहास, भूगोल और संविधान का अध्ययन करें.
  • सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना आवश्यक है.

निष्कर्ष: Lekhpal Kaise Bane?

तो दोस्तों, यही है Lekhpal Kaise Bante Hai? Lekhpal Kise Kahte Hai? मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल Lekhpal Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको पता चल गया होगा कि Lekhpal ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े: SDM Kaise Bane? 

3 thoughts on “लेखपाल कैसे बनें? Lekhpal ke Liye Yogyata: Lekhpal ki Salary Kitni Hoti Hai?”

  1. Sir मैं आर्ट्स हु क्या मैं लेखपाल की तैयारी कर सकता हु

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!