MBBS ke Liye Qualification: MBBS ki Fees Kitni Hai? सरकारी डॉक्टर कैसे बनें?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे MBBS  ke Liye Qualification के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति पढ़-लिखकर एक सफल नागरिक बनना चाहता है.

कोई बच्चा इंजीनियर, कोई बैंक मेनेजर, कोई आईएएस, आईपीएस (IPS) बनना चाहता है, तो कोई Doctor बनने का लक्ष्य रखता है. डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है.

लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि MBBS ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? जिसके कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पाता है. डॉक्टर बनने के लिए पढाई के साथ बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उसके साथ ही बहुत अधिक पैसा भी लगता है.

आज मैं आपसे Doctor Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आप यह आर्टिकल MBBS ke Liye Qualification अंत तक जरुर पढ़िए.

MBBS Kya Hota Hai? 

जिस प्रकार शिक्षक बनने के लिए B.Ed की डिग्री प्राप्त करनी पड़ती है. ठीक उसी प्रकार डॉक्टर बनने के लिए MBBS Degree की पढाई करनी होती है.

एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको अपने नाम के आगे Dr. लिखने का प्रमाण मिल जाता है. एमबीबीएस (MBBS Full Form) का पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है. हिंदी में इसे चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक कहा जाता है.

MBBS ke Liye Qualification (एमबीबीएस के लिए योग्यता)

  • उम्मीदवार को सबसे पहले 10th पास करना होगा.
  • उसके बाद इंटरमीडिएट की पढाई करने के लिए अच्छा College का चयन करना होगा.
  • Intermediate में आप Science Facility में एडमिशन लें.
  • 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry and Biology (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान) विषय रखें.
  • विज्ञान के इन विषयों के साथ Intermediate कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • आपकी न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष हो.
  •  Science विषय से बारहवीं पास करने के बाद MBBS में Admission लेने के लिए NEET  Exam को क्लियर करना होगा.
  • नीट परीक्षा के लिए समय समय पर Vacancy निकलती है.

एमबीबीएस में एडमिशन कैसे लें? (MBBS me Admission Kaise Karaye)

  • एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको Science Strim में (रसायन, भौतिकी, जीवविज्ञान) 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • बारहवीं पास करने के बाद MBBS Entrance (एमबीबीएस प्रवेश) के लिए NEET Exam पास करना होगा.
  • मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट संस्थान प्रति वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है.
  • नीट परीक्षा क्लियर करने के बाद छात्रों में रैंक के अनुसार College में एडमिशन मिलती है.
  • प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन सरकारी कॉलेज के लिए होता है.
  • आप प्राइवेट कॉलेज में भी नामांकन ले सकते हैं.

Sarkari Doctor Kaise Bane? 

MBBS ke Liye Qualification के बारे में जानने के बाद अब हम बात करेंगे सरकारी डॉक्टर कैसे बने? अच्छा और सफल डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई और मेहनत के साथ ही बहुत अधिक धन भी लगता है. धन के साथ ही समय भी बहुत अधिक लगता है. MBBS की डिग्री 5 वर्ष की होती है.यह पांच वर्ष काफी मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होती है.

  • डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय में Physics, Chemistry and Biology विषय में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद नीट (NEET) परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
  • नीट-एग्जाम अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • NEET Exam को पास करने के बाद आपको MBBS में एडमिशन लेना होगा.
  • जिस विषय में आप रूचि रखते हैं, उस विषय में एमबीबीएस कोर्स करें.
  • डॉक्टर बहुत प्रकार के होते हैं, जैसे कार्डियोलॉजिस्ट, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ आदि.
  • एमबीबीस की 5 वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको Doctor की उपाधि मिल जाती है.
  • अपने नाम के आगे आप Dr. लिख सकते हैं.
  • डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने बाद आप किसी सरकारी अस्पताल में नौकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • या किसी निजी अस्पताल (Private Hospital) में डॉक्टर बन सकते हैं.

MBBS Course Kitne Saal ka Hota Hai?

एमबीबीएस का पाठ्यक्रम 4-5 वर्ष का होता है. प्रत्येक 6 महीने में एक सेमेस्टर की परीक्षा होती है. मेडिकल कॉलेज में 4 वर्ष पढ़ाई करने के बाद कम से कम 1 साल किसी मेडिकल कॉलेज में (Internship) इंटर्नशिप करनी होती है. कुल मिलाकर एमबीबीएस की पढाई 5 वर्ष की होती है.

इंटर्नशिप बहुत ही आवश्यक होता है. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपको एक अनुभवी डॉक्टर का प्रमाण मिल जाता है. इसके बाद आप किसी भी अस्पताल में डॉक्टर बन सकते हैं.

MBBS ki Fees Kitni Hoti Hai? (MBBS Ke Liye Qualification)

सरकारी और गैर-सरकारी/ निजी कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम (MBBS Degree) की अलग-अलग फीस है. सरकारी कॉलेज की अपेक्षा निजी कॉलेज की फीस बहुत अधिक है. समय-समय पर निजी कॉलेज की शुल्क बदलती रहती है.

लेकिन अब निजी कॉलेजों (Private College) की मनमानी फीस में राज्य-सरकार पाबन्दी लगा दी है. अब निजी कॉलेजों की फीस सरकार निश्चित करती है.

  • प्राइवेट कॉलेज की फीस 5 से  6 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है. कुछ कॉलेजों में इससे भी अधिक फीस होती है.
  • कुछ विश्वविद्यालयों में प्रति वर्ष फीस 12 से 20 लाख रुपये तक होती है.
  • वही सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की फीस इसकी अपेक्षा बहुत कम होती है.
  • सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सबसे कम फीस एम्स (AIIMS) की है.
  • एम्स में लगभग 1 हजार रुपये प्रति वर्ष फीस है.
  • अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस 4 से 5 हजार रुएये प्रति वर्ष फीस है.

Doctor Banne ke Liye Kon Sa Subject Len? 

अगर आपको डॉक्टर बनने में रूचि है और आप लक्ष्य रखते हैं. तो इसके लिए आपको कुछ विशेष विषय को चुनना होगा. डॉक्टर बनने के लिए 10वीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं आपको (PCB) Physics, Chemistry & Biology विषय के साथ उत्तीर्ण करना होगा. संक्षेप में कहा जाये तो, विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करना होगा.

Top 5 Medical College in India (भारत के मेडिकल कॉलेज)

देश में बहुत प्रसिद्ध और नामी मेडिकल कॉलेज है. एक से बढ़कर एक है. सभी कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा क्लियर करना होता है.

  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, नयी दिल्ली
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़

इसे भी पढ़े: West Bengal Staff Nurse Vacancy 2020

निष्कर्ष: Sarkari Doctor Kaise Bane? (MBBS ke Liye Qualification)

इस आर्टिकल में Doctor Kaise Bane? के बारे में डिटेल जानकारी है. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल MBBS ke Liye Qualification in Hindi अच्छा लगा होगा. और अब आपको ठीक से समझ में आ गया होगा कि एमबीबीएस में एडमिशन कैसे लें.

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें- PhD Kaise Kare? Fees & Duration

1 thought on “MBBS ke Liye Qualification: MBBS ki Fees Kitni Hai? सरकारी डॉक्टर कैसे बनें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!