PhD Kaise Kare? के बारे में पूरी जानकारी यहाँ जाने PhD ka Fees & Duration, PhD ka Course

पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Post Graduate), डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है. PhD का फुल फॉर्म ‘Doctor of Philosophy’ होता है. पीएचडी को हिंदी में ‘विद्या चिकित्सक’ कहते है. यह विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त उच्च शैक्षिक डिग्री है. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर या शोधकर्ता के रूप में करियर की शुरुआत करने के पीएचडी डिग्री होना अनिवार्य है. तो आज हम जानेंगे PhD Kya Hai? PhD Kaise Kare? के बारे में पूरी जानकारी. PhD ka Fees & Course Duration. 

PhD ka Full Form in Hindi

PhD का फूल फॉर्म ‘Doctor of Philosophy‘ होता है. हिंदी में पीएचडी को ‘विद्या चिकित्सक’ के नाम से जाना जाता है.

PhD Kya Hai?

पीएचडी (PhD) यानि Doctor of Philosophy एक स्नातकोत्तर या डॉक्टरल डिग्री है. विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली उच्च शैक्षिक डिग्री है. पीएचडी 3 वर्षीय शोध (रिसर्च) में उच्च डिग्री कोर्स है. यह कोर्स उन छात्राओं के लिए है, जो किसी विषय में अनुसन्धान, शोध करने की रूचि रखते हैं. पीएचडी डिग्री प्राप्त करने के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है. जो व्यक्ति इस कोर्स को करता है, उसके नाम के आगे Dr. लग जाता है. जैसे अगर आपका नाम मोहन है, डॉ. मोहन लिख सकते हैं.

यह केवल डॉक्टर की उपाधि होती है, ये मत समझ लीजियेगा कि पीएचडी डिग्री करने वाले सभी व्यक्ति हॉस्पिटल में मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर बन जाते हैं. ऐसा नहीं है. यह केवल एक Doctoral Degree है.

पीएचडी करने के बाद क्या बनते हैं?

  • पीएचडी की पढाई करके आप किसी विषय के विशेषज्ञ (Specialist) बन सकते हैं.
  • विषय विशेषज्ञ (phd) की डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, लेक्चरर या शोधकर्ता के रूप में करियर बना सकते हैं.
  • लेक्चरर के रूप में कार्य का अनुभव होने के बाद आप किसी विषय पर शोध भी कर सकते हैं.
  • पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले व्यक्ति ही आगे जाकर किसी विषय पर रिसर्च (Research) करते हैं.

PhD Kaise Kare? पीएचडी कैसे करे पूरी जानकारी

  • PhD करने के लिए सबसे पहले बुनियादी स्कूली शिक्षा (12th) तक की पढाई पूरी करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) डिग्री उत्तीर्ण करना होगा.
  • जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं, उसी विषय में स्नातक करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Master Degree कम से कम 50%- 55% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम (UGC-NET/ JRF) उत्तीर्ण करना होगा.
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद अपनी रूचि विषय में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेना होगा.
  • कई कॉलेज/ यूनिवर्सिटी पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू लेती है.
  • कुछ यूनिवर्सिटी PhD Programme में एडमिशन के लिए स्वयं एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.

पीएचडी कितने साल का कोर्स है? Phd Course Duration

पीएचडी 3 वर्षीया स्नातकोत्तर डिग्री (डाक्टरल डिग्री) कोर्स है. जो कुल 6 सेमेस्टर में बंटा है, प्रत्येक वर्ष में दो सेमेस्टर की परीक्षा होती है. 1st year (सेमेस्टर 1, 2), 2nd year (सेमेस्टर 3, 4) और अंतिम 3rd Year (सेमेस्टर 5, 6).

PhD ki Fees Kitni Hai? 

सरकारी कॉलेज में पीएचडी कोर्स की फीस 20,000-30,000 रूपये प्रतिवर्ष होता है. और प्राइवेट कॉलेज में पीएचडी की फीस 30,000-1,50,000 रूपये होता है. यानि तीन वर्षों में कुल 60 हजार से 1 लाख रूपये तक लग सकता है. सभी कॉलेजों में पीएचडी प्रोग्राम का फीस अलग-अलग है. पीएचडी की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है.

PhD ke Liye Yogyata

  • पीएचडी करने के लिए बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) डिग्री उत्तीर्ण हो, जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं.
  • और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री कम से कम 50%-55% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • एंट्रेंस एग्जाम (UGC-NET) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • पीएचडी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (यूजीसी-नेट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

PhD में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाती है, पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए. कुछ यूनिवर्सिटी स्वयं अलग से एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है, जैसे- BHU, JNU आदि. पीएचडी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम

  • UGC NET
  • CSIR-UGC NET
  • UGC JRF
  • JNU Entrance Examination
  • BHU RET
  • AIIMS PhD Entrance Exam
  • IIT JAM
  • TISS – RAT
  • DUET
  • ICMR

पीएचडी में एडमिशन कैसे लें?

  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम (UGC NET) उत्तीर्ण करना होगा.
  • और कुछ कॉलेज पीएचडी में एडमिशन के लिए खुद एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
  • जिस कॉलेज से पीएचडी करना चाहते हैं, उस कॉलेज से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा पास करना होगा.
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद पीएचडी में एडमिशन के लिए सम्बंधित कॉलेज में आवेदन करना होगा.
  • एडमिशन के लिए कॉलेज व्यक्तिगत इंटरव्यू लेती है.
  • व्यक्तिगत इंटरव्यू क्वालीफाई करना होगा.
  • इंटरव्यू पास करने पर पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन मिल जायेगा.

PhD Courses in Hindi

कई स्ट्रीम, सब्जेक्ट में पीएचडी कोर्स होता है. जैसे साइंस स्ट्रीम में पीएचडी (Phd in Science stream), ह्यूमैनिटी में पीएचडी (Phd in Humanities subjects) , इंजीनियरिंग में पीएचडी (Phd in Engineering), मेडिकल में पीएचडी और मैनेजमेंट में पीएचडी. आप अपनी रूचि की सब्जेक्ट में पीएचडी कोर्स कर सकते हैं.

ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट में पीएचडी कोर्स (Popular PhD Courses)

  • PhD in Humanity
  • PhD Economics
  • PhD in English
  • PhD in Geography
  • PhD in Psychology
  • PhD in Physiology
  • PhD in Arts
  • PhD in Social work
  • PhD in Public Policy

साइंस स्ट्रीम में पीएचडी कोर्स 

  • PhD in Chemistry
  • PhD in Physics
  • PhD in Biotechnology
  • PhD in Zoology
  • PhD in Bioinformatics
  • PhD in Mathematics
  • PhD in Bioscience
  • PhD in Clinical Research
  • PhD in Environmental Science and Engineering

इंजीनियरिंग में पीएचडी कोर्स

  • PhD in Civil Engineering
  • PhD in Engineering and Technology
  • PhD Computer Science Engineering
  • PhD in Information Technology
  • PhD in Chemical Engineering
  • PhD in Mechanical Engineering
  • PhD in Electronics and Communication Engineering

इसे भी पढ़ें- MBA Kaise Kare? MBA ka Fees Kitna Hai?

Leave a Comment

error: Content is protected !!