आपमें से काफी लोग खुद का अपना बिजनेस शुरू करना चाहते होंगे या किसी कंपनी में मेनेजर पोस्ट की नौकरी प्राप्त करना चाहते होंगें. किसी भी कंपनी में हाई पोस्ट प्राप्त करने के लिए एमबीए डिग्री अनिवार्य होता है. MBA मास्टर डिग्री होता है, इसमें बिजनेस स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या किसी कंपनी में प्रबंधकीय पद प्राप्त कर सकते हैं. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगें कि MBA Kaise Kare? एमबीए करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? इसका फीस कितना होता है.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि MBA Kaise Kare? एमबीए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होता है. इस कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए. ग्रेजुएशन पास करने के बाद एमबीए में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एमबीए कोर्स में एडमिशन मिलता है. कुछ प्राइवेट कॉलेज में बिना प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होता है.
यदि आप एमबीए मास्टर डिग्री का कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि MBA ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? MBA Karne ke Liye Kya Kare? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
MBA ka Full Form Kya Hota Hai?
एमबीए का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है. हिंदी में इसे ‘व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री’ कहा जाता है.
MBA Kya Hota Hai?
एमबीए मास्टर डिग्री कोर्स होता है. इसमें Business से जुडी जानकारियों के बारे में सिखाया जाता है.यह दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम है. यह मास्टर डिग्री कोर्स 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है. प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. विज्ञान, वाणिज्य, कला सभी संकाय के छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
इस कोर्स में Business Skills, बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स आदि के बारे में ज्ञान दिया जाता है. एमबीए कोर्स में विशेषकर बिजनेस के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स को करके आप किसी कंपनी में प्रबंधकीय स्तर की नौकरी पा सकते हैं या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
MBA ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50%अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन में कम से कम 45% अंक होना चाहिए.
- या उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हो.
- स्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी एमबीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- लेकिन निर्धारित समय के अन्दर ग्रेजुएशन डिग्री का Certificate कॉलेज में जमा करना होगा.
MBA Kaise Kare?
- एमबीए करने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करना होगा.
- ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा.
- उसके बाद MBA course में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा.
- एमबीए में एडमिशन के लिए CAT Entrace Exam पास करना होगा.
- क्योंकि कैट प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से एमबीए में एडमिशन मिलता है.
- यदि आप एंट्रेंस एग्जाम देना नहीं चाहते हैं, तो आप निजी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
- कुछ निजी कॉलेज ऐसे हैं, जहाँ बिना प्रवेश परीक्षा दिए एडमिशन ले सकते हैं.
Polytechnic Kaise Kare? Polytechnic ke Liye Qualification
MBA Kitne Saal ka Course Hota Hai?
एमबीए 2 वर्ष का कोर्स होता है. दो वर्षों में कुल 4 semester में परीक्षा होती है. प्रत्येक 6 महीने में एक सेमेस्टर का एग्जाम होता है. इस कोर्स में व्यवसाय से सम्बंधित ज्ञान दिया जाता है. किसी भी बिजनेस को कैसे चलाना है, उसका विकास कैसे करना है आदि.
MBA ki Fees Kitni Hoti Hai?
एमबीए की फीस 50,000 रूपये से 2,50, 000 रूपये तक हो सकती है. MBA Kaise Kare? ये जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि एमबीए कोर्स की फीस कितनी होती है. MBA Course की फीस निश्चित नहीं होती है. विभिन्न कॉलेजों में एमबीए की फीस भिन्न -भिन्न होती है. कॉलेज पर निर्भर करता है कि दो वर्ष में कितना फीस लगेगा.
MBA Karne ke Baad Kya Kare?
मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी में प्रबंधकीय स्तर पोस्ट की नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद कंपनी में मेनेजर पद प्राप्त करने के अवसर मिलता है. किसी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, या आप अपना खुद का Business शुरू कर सकते हैं.
MBA ke courses
- मार्केटिंग
- फाइनेंस
- इंटरनेशनल बिजनेस
- हेल्थ केयर मैनेजमेंट
- ह्यूमन रिसोर्स
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- सप्लाई चैन मैनेजमेंट
MBA Karne ke Phayde
- एमबीए कोर्स करने के बाद अगर आप किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको जॉब जल्दी मिलेगी और वेतन में अच्छी मिलेगी.
- इस कोर्स को करने के बाद आपको कई Career Options मिलते हैं. जैसे फाइनेंस, कंसल्टिंग, इ-कॉमर्स आदि.
- MBA Course करने से इंडस्ट्री के बारे में experience होता है. उसके बाद आप खुद का Startup शुरू कर सकते हैं.
- इसकी डिग्री प्राप्त करने के बाद आप Phd करके टीचिंग का कार्य भी कर सकते हैं.
MBA Karne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है MBA ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल MBA Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि MBA Karne ke Phayde Kya Hai? एमबीए करने के बाद क्या करें?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: CEO Kaise Bane?
sir collage private krne ke bad bhi mba kr sakte hai kya
Bilkul kar sakte hai
MBA KE LIYE KON SA COURSE SAB SE BEST RAHEGA
Depends if you what is you think for bright future markiting finance . Anything.
Sir M.B.A karne ke liye 11th me kon sa subject lena chahiye
Sir mai ek middle class family se belong krta hu mere pas abhi aage ki padhai k liye 50k tak paise nahi ho payenge, to kya sir is amount se km me MBA nahi ho sakti?
Same problem main bhi face kar rha hu Abhishek but we have option ham students study loan le sakte hai after MBA job se katva denge ✌️
Sir mera question tha ki hum agr direct cllg se kre MBA to shi reh ga ya nhi. Ya fhir cat k exam dena hoga
Sir me agr direct college se karo to sahi rhega ya me cat entrace exam pass kar ke sahi rheg
Sir I think to tell of you my name is shankar sir please ask me one question mai ek . Middle calss family se belong karta hu . Think if graduation . What is this inter aoss out . Sir I told with my 67% of arts site . So what you thin about . Kya mujhe . Apne family ke aur apne gajr ki isthhit dkeh kar karni chaiya
Mere pass itna bhi paisa nahi hai chalo itna to badiya hai cat aur isse pehle ji exam hoga usme kitne paise langenge total ye bata dijiye . Bas koi confusion na ho. Plse reply me
Sir mene 12th agriculture subject se kiya hai or B A, b ed kiya hai
Kya me MBA kar sakta hu kya sir
Please
M.B.A karne ke liye 11th me kon sa subject lene chahiye
achhi jankari admin
Thankyou