सीईओ (CEO) या मुख्य कार्यकारी अधिकारी, किसी कंपनी या संस्था का मुख्य अधिकारी होता है. सीईओ का पद सर्वश्रेष्ठ होता है. लगभग सभी छोटी-बड़ी कंपनी/ संस्था में सीईओ पद होता है. कंपनी/संस्था का संचालन एवं विकास की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सीईओ की होती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि CEO Kaise Bante Hai? तो आज हम जानेंगे CEO Kaise Bane? CEO ke Liye Qualification क्या है? के बारे में.
CEO ka Full Form Kya Hota Hai?
सीईओ का फुल फॉर्म Chief Executive Officer होता है. हिंदी में इसे ‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी’ के नाम से जाना जाता है.
CEO Kya Hota Hai?
सीईओ किसी कंपनी या संस्था का मुख्य अधिकारी होता है. आज के समय में लगभग सभी छोटी-बड़ी कंपनियों में एक सीईओ ऑफिसर का पोस्ट होता है. कंपनी को चलाने की जिम्मेदारी इनके हाथ में होती है. एक कंपनी की सभी फैसले सीईओ ऑफिसर को लेना होता है,जैसे कपंनी का विकास कैसे होगा, लाभ कैसे होगा, इसका मार्केटिंग कैसे करना है आदि.
हर एक कंपनी को चालने के लिए सीईओ ऑफिसर की आवश्यकता होती है. सीईओ के अलावे कई अन्य कर्मचारी (Employ) होते हैं. सभी कर्मचारी सीईओ के अधीन कार्य करते हैं.
CEO ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th पास होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद उम्मीदवार को एमबीए कोर्स (MBA) करना होगा.
- किसी कंपनी में सीईओ बनने के लिए MBA Degree अनिवार्य है.
CEO ke Liye Yogyata: सीईओ बनने के लिए गुण
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए (MBA) किया होना चाहिए.
- उम्मीदवार को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का ज्ञान होना चाहिए.
- कंपनी चलाने का ज्ञान होना चाहिए.
- कर्मचारियों को एकजुट करके रखने का गुण होना चाहिए.
- संस्था या कंपनी के लिए बड़े फैसले, निर्णय लेने का गुण हो.
- विनम्र भाव होना चाहिए.
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.
- लोगों को प्रोत्साहित एवं आकर्षित करने के गुण हो.
Software Engineer Kaise Bane? Software Engineering Kaise Kare?
CEO Kaise Bane? पूरी जानकारी
- सीईओ (CEO) बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास करना होगा.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद एमबीए (MBA) कोर्स करना होगा.
- एमबीए करने के बाद किसी भी कंपनी में सीईओ पद की नौकरी के लिए आवेदन करना होगा.
- वैसे तो सीईओ पोस्ट डायरेक्ट नहीं मिलता है.
- अनुभव एवं Promotion के द्वारा सीईओ का पद मिलता है.
- अधिकतर कंपनियों में प्रमोशन के द्वारा सीईओ की भर्ती होती होती है.
- कंपनी में कुछ समय तक कार्य करना होगा.
- जब कभी कम्पनी के Board of Director को आपका काम पसंद आएगा, तब आपको सीईओ का पद मिलता है.
किसी कंपनी का सीईओ बनना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा. अच्छे से काम करना होगा, जब आपका काम बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर को पसंद आएगा, तब आपको कंपनी का सीईओ बनने का मौका मिलेगा.
CEO ki Salary Kitni Hoti Hai?
सीईओ की सैलरी 20 लाख रूपये से करोड़ रूपये तक होती है. सीईओ की सैलरी कंपनी पर निर्भर करती है. जितनी बड़ी कंपनी होती है, उतनी अच्छी सैलरी मिलती है.
दुनिया की सभी बड़ी कंपनियों में सीईओ का आकर्षक वेतन होता है. इनकी सैलरी कंपनी की वार्षिक आय पर निर्भर करती है. जितना अधिक कंपनी का आय होगा, उतना ही अच्छा इनकी सैलरी होगी.
CEO ka Kaam Kya Hota Hai?
- सीईओ को कंपनी के विकास (growth) के लिए अहम फैसले लेना पड़ता है.
- कंपनी के लिए Marketing Strategy बनाना पड़ता है.
- सभी कर्मचारियों के कार्यों को जाँच करता है.
- कंपनी को आगे ले जाने के लिए नए-नए प्रोजेक्ट बनाता है.
इसे भी पढ़ें: CO Officer Kaise Bane? CO (सर्किल ऑफिसर) ke Liye Qualification
It’s a good article and very very thanks
Will future important article provaid plz
CEo ditels
Hame bba ke baad mba bhi krni pdegi sir-mam
How many One amount fix Salary in Ceo.
Can a CEO open his own company?