Software Engineer Kaise Bane? Software Engineering Course Kaise Kare? Software Engineer ki Salary Kitni Hai?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Software Engineer Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आपमें से काफी लोगों का सपना इंजीनियर बनना होगा. कोई व्यक्ति सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल बनना चाहता है, तो कोई व्यक्ति सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं.

आपमें से काफी लोग Software Engineer बनना चाहते होंगें, लेकिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना इतना आसान नहीं है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए Software Engineering Course करना होता है. इंजीनियरिंग कोर्स की पढाई करने में काफी अधिक धन लगता है. पैसा के साथ ही कठिन परिश्रम भी करनी पड़ती है.

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Software Engineer Kaise Bante Hai? Software Engineering ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Software Engineering Course Kaise Kare? सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फीस कितनी है?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Software Engineer Kaise Bante Hai? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Software Engineering ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Software Engineer ki Salary Kitni Hai? तो आप यह आर्टिकल Software Engineer Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

Software Engineer Kya Hai? 

सबसे पहले हम बात करेंगे कि Software Engineer Kya Kaam Karte Hai? सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह व्यक्ति होता है जो कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के लिए App बनाता है. कंप्यूटर में जितने भी सॉफ्टवेयर हैं, सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा बनाया गया है. इस कारण सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Software Developer भी कहा जाता है.

इनका मुख्य काम सॉफ्टवेयर बनाना है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान, Computer Language का ज्ञान होना बेहद जरुरी होता है. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए Computer Science बारहवीं (12th) कक्षा में होनी चाहिए. तभी आपको इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन मिलेगी.

Software Engineering ke Liye Qualification 

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स की पढाई करने के लिए सबसे पहले आप दसवीं (10th) पास करें.
  • दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Science Facility में Computer Science के साथ बारहवीं (10+2) की पढाई करें.
  • बारहवीं कक्षा Physics, Chemistry, Mathematics & Computer विषय में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • इंटरमीडिएट पास करने के बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Computer Science में डिग्री कोर्स कर सकते हैं.

Software Engineer Kaise Bane? 

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपकी रूचि कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और इन्टरनेट आदि में होनी चाहिए. इन्टरनेट में काम करने की रूचि होगी, तभी आप एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन पायेंगें. कंप्यूटर में कार्य करने की जिज्ञासा होना बहुत जरुरी होता है.

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे आप 12th विज्ञान संकाय में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और Computer Science विषय में उत्तीर्ण करें.
  • कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल में कार्य की रूचि होनी चाहिए.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से Software Engineering Course करें.
  • Software Engineering में डिग्री प्राप्त करने के बाद Programming सीखें.
  • सॉफ्टवेयर बनाने का प्रयास करें.
  • किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में Internship करें.
  • इंटर्नशिप पूरी करने के बाद जिस कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं, उस कम्पनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • या आप खुद सॉफ्टवेयर बनाने का प्रयास कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Civil Engineer Kaise Bane?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स: software Engineering Course in Hindi

बारहवीं कक्षा पास करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स इस प्रकार हैं,

  • BCA (बीसीए): Bachelor of Computer Application
  • B.Tech (बीटेक): Bachelor of Technology (CS)
  • IT: Information Technology
  • CS Diploma: Computer Science Diploma

ये सभी कोर्स Degree Course हैं. इन सभी कोर्स में सॉफ्टवेयर बनाने के लिए सिखाया जाता है. सॉफ्टवेयर बनाने से सम्बंधित सभी जानकरी दी जाती है. जैसे Computer Language, Programming, Coding, Designing आदि.

Software Engineering Course Kaise Kare?

इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए बारहवीं कक्षा विज्ञान स्ट्रीम में पास करना होगा. Physics, Chemistry, Mathematics और Computer Science विषय बारहवीं कक्षा में होनी चाहिए. कम से कम 50% अंकों में 12वीं कक्षा पास हो. अंग्रेजी और गणित का ज्ञान होना चाहिए. 12वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान में एडमिशन कराएं. डिग्री में BCA, या B.Tech कोर्स को चुने.

मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करें. इंजीनियरिंग कोर्स में अच्छे अंक प्राप्त करें.पढाई पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर बनाने का प्रयास कीजिए.

Software Engineer ki Salary Kitni Hai? 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी अनुभव पर निर्भर करती है. शुरुआत में 15,000 से 20,000 रूपये प्रतिमाह सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सैलरी दी जाती है. जैसे-जैसे कार्यानुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में भी वृद्धि होती है. अनुभव होने के बाद प्रतिमाह लाखों रूपये कमाते हैं.

Best Software Engineering College in India

  • नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नयी दिल्ली
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रांची
  • द ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज ऑफ़ साइंस, बैंगलोर
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर
  • आरभी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, बैंगलोर
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई

निष्कर्ष: Software Engineer Kaise Bane? Software Engineering Course Kaise Kare? 

तो दोस्तों, यही है Software Engineering Course Kaise Kare? के बारे में संक्षिप्त लेख. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Software Engineer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Software Engineering ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए.

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: MBBS ke Liye Qualification: डॉक्टर कैसे बने? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!