Security Guard Kaise Bane? Security Guard ke Liye Qualification, Height & Salary Kitni Hai?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Security Guard Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आपमें से काफी लोग सिक्यूरिटी गार्ड/सुरक्षा गार्ड बनना चाहते होंगें. इसके लिए तैयारी भी करते हैं, लेकिन सिक्यूरिटी गार्ड बनना इतना आसान नहीं है. सुरक्षा गार्ड बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

सिक्यूरिटी गार्ड बनने के लिए पढाई के अलावे शारीरिक योग्यता का होना बेहद जरुरी होता है. शारीरिक योग्यता में निर्धारित उंचाई का होना अनिवार्य होता है. अगर आपकी उंचाई कम है, तो आप सुरक्षा गार्ड नहीं बन सकते है.

अगर आप Security Guard बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Security Guard Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? सिक्यूरिटी गार्ड बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? Security Guard Kaise Bane?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Security Guard Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Security Guard Banne ke Liye Hieght कितनी होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Security Guard ki Salary Kitni Hai? अंत जरुर पढ़े.

Security Guard ke Liye Qualification

  • सुरक्षा गार्ड बनने के लिए बारहवीं कक्षा (12th) पास होना चाहिए.
  • या कम से कम दसवीं कक्षा पास हो.
  • सभी कंपनी अपने अनुसार सिक्यूरिटी गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करती है.
  • आप जिस कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड बनना चाहते हैं, उससे सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

Security Guard ke Liye Yogyata: Security Guard Banne ke Liye Height Kitni Honi Chahiye? 

सुरक्षा गार्ड बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही शारीरिक योग्यता का होना बेहद अनिवार्य होता है.

  •  आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट है.
  • आपकी उंचाई 170 cm होनी चाहिए. नियमानुसार उंचाई में छुट भी मिलती है.
  • उम्मीदवार की छाती (Chest) कम से कम 79 cm होनी चाहिए.
  • वजन (Weight) कम से कम 60 Kg होनी चाहिए.
  • उम्र और उंचाई के अनुपात में वजन होनी चाहिए.

Security Guard Kaise Bane? 

अगर आप सिक्यूरिटी गार्ड बनना चाहते हैं, तो इससे सम्बंधित सभी योगतएं होनी चाहिए. तभी आप सिक्यूरिटी गार्ड बन पायेंगें.

  • सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए कई कंपनी अधिसूचना (Job Notification) निकालती है.
  • कुछ कंपनी दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकालती है.
  • कई कंपनी इंटरमीडिएट (10+2) पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन निकालती है.
  • Security Guard Vacancy निकलती है. उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन Online करना होता है. कभी-कभी Offline भी आवेदन मांगे जाते हैं.
  • Application Fee ऑनलाइन जमा करना होता है.

Maharashtra Security Guard Vacancy 2020: Apply Online

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कंपनी दस्तावेज सत्यापान के लिए बुलाती है.
  • भर्ती के समय बोर्ड परीक्षा प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, फोटो और अन्य जरुरी दस्तावेज मांगे जाते हैं.
  • इसके बाद अभ्यर्थी की Medical Test होती है. हाइट, वजन, छाती की जाँच होती है.
  • मेडिकल टेस्ट के बाद Security Guard का चयन होता है.
  • उसके बाद प्रशिक्षण (Training) होता है.
  • इस प्रकार आप सुरक्षा गार्ड (Security Guard) बन सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Home Guard Kaise Bane? Home Guard ke Liye Yogyata

Security Guard ki Salary Kitni Hai?

एक सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी 8,000 से 15000 रुपये प्रतिमाह होती है. इसके अलावे अन्य सुविधाएँ भी मिलती है. जैसे, पीएफ (PF), पेंशन आदि. कुल मिलाकर सिक्यूरिटी गार्ड का वेतन अच्छा खासा होता है.

निष्कर्ष: Security Guard Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है Security Guard ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Security Guard Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Security Guard Banne ke Liye Height Kitni Honi Chahiye?

सिक्यूरिटी गार्ड कैसे बनते है? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Railway TC (टीसी) Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!