Railway TC Kaise Bane? Railway TC ke Liye Qualification: रेलवे में टीसी कैसे बने?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Railway Ticket Collector Kaise Bane? Railway TC Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आपमें से कई लोग रेलवे में नौकरी पाना चाहते होंगें. कुछ लोग रेलवे ड्राईवर, रेलवे क्लर्क, बनना चाहते होंगें, तो कुछ लोग Railway TC/TTE बनना चाहते होंगें.

लेकिन रेलवे में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. रेलवे के किसी भी पद में नौकरी पाने के लिए पढाई और मेहनत करनी पड़ती है. क्योंकि सभी लोग रेलवे में जॉब पाना चाहते है. इस कारण प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है.एक सौ पद की भर्ती के लिए आवेदन निकलती है, तो लाखों लोग आवेदन करते हैं.ऐसे में नौकरी मिलना मुश्किल हो जाता है. जो उम्मीदवार मेहनत से पढाई करते हैं, वह परीक्षा में सफल होते हैं.

रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Railway TC ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Railway Ticket Collector Kaise Bane? TC Kaise Bane? Railway TC Exam Pattern Kya Hai? और Railway Exam ki Taiyari Kaise Kare?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Railway me TC Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Ticket Collector Kaise Bante Hai? Railway TC ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Railway TC Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए.

TC Kya Hota Hai? 

सबसे पहले हम बात करेंगें कि Railway TC Kya Hota Hai? टीसी (TC) का पूरा नाम ‘टिकेट कलेक्टर‘ होता है. इसे टीटीई (TTE) के नाम से भी जाना जाता है. रेलवे विभाग में इनका महत्वपूर्ण कार्य होता है. टीसी का काम टिकेट चेक करना होता है, उसके साथ ही यात्रियों की समस्याओं को सुलझाने का.

आप कभी रेल यात्रा किये होंगें, तो जरुर देखे होंगें टिकेट कलेक्टर को. वह सभी यात्रियों का टिकेट चेक करता है. अगर किसी यात्री के पास टिकेट नहीं रहता है, तो टीसी उस व्यक्ति से जुर्माना के रूप में फाइन लेता है.

अगर किसी यात्री को सीट नहीं मिलती है तो टीसी का काम सीट देना होता है. उसके अलावा यात्रियों के बीच वाद-विवाद होता है, तो उसे सुलझाता है.

Railway TC ke Liye Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी भी संकाय में बारहवीं कक्षा (Intermediate) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • टीसी बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य होता है.
  • बारहवीं पास करने के बाद रेलवे टीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

टिकेट कलेक्टर/टीसी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? 

भारतीय रेलवे विभाग में टीसी/ टीटीई बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए. तभी आप टीसी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  •  आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो. इससे अधिक नहीं होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में SC/ ST/ OBC और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जाती है.
  • अभ्यर्थी कम से कम 50% अंकों में बारहवीं कक्षा पास हो.

रेलवे में टीसी/ टीटीई कैसे बने? Railway TC Kaise Bane? 

Railway TC ke Liye Qualification के बारे में जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Railway me tc Kaise Bane? आप रेलवे विभाग में टीसी/ टिकेट कलेक्टर ऐसे बन सकते है,

  • सबसे पहले आप किसी भी संकाय में कम से कम 50% अंकों में इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद Railway TC/ TTE Recruitment के लिए आवेदन करें.
  • भारतीय रेलवे विभाग समय-समय पर रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) निकालती है.
  • सभी पात्रता मानदंडों (Eligibility) को पूरा करते हैं, तो आप Railway TC/ TTE Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन Online और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है. लेकिन ज्यादातर Online Apply का आप्शन रहता है.
  • Application Form भरने के बाद परीक्षा होती है.
  • सर्वप्रथम Written Exam होता है. लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण कर होता है.
  • लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का Medical Test होता है.
  • शारीरिक जाँच के बाद इंटरव्यू होता है.
  • जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू तीनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होता है.
  • उन्हें कुछ दिन Training दी जाती है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद Ticket Collector पद के लिए नियुक्ति होती है.
  • इस प्रकार आप Railway TTE/ TC बन सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Army (आर्मी) Kaise Bane? 

 TC/ TTE ka Vetan Kitna Hai? 

टीसी/टिकेट कलेक्टर का वेतन 5200 रूपये-20200 रूपये है. अनुभव और प्रमोशन के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती है. कुल मिलाकर रेलवे टीटीई का वेतन अच्छा खासा होता है.जिससे वह अपनी जीवनशैली अच्छे से बीता सके.

Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न 

अब आपको पता चल गया होगा कि Railway TC Kaise Bane? और आपके मन में प्रश्न होगा कि Railway Exam Kaisa Hota Hai? रेलवे परीक्षा का पैटर्न और Syllabus क्या है? रेलवे में टीसी/ टिकेट कलेक्टर भर्ती की परीक्षा तीन चरणों में होती है,

लिखित परीक्षा (Written Exam): यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (Computer Based Exam) होती है. रेलवे विभाग कंप्यूटर के माध्यम से Online Exam आयोजित करती है. लिखित परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, तार्किक और गणित. कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) होते हैं.

मेडिकल टेस्ट (Medical Test): लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट/ शारीरिक जाँच होता है. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक जाँच होती है.

साक्षात्कार (Interview): लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के बाद इंटरव्यू होता है. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में सफल होता है, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. साक्षात्कार पास करने के बाद ट्रेनिंग होती है.

Railway Exam ki Taiyari Kaise Kare? Railway TC Kaise Bane? 

टिकेट कलेक्टर बनने के लिए रेलवे परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है. बिना तैयारी किये परीक्षा को क्लियर करना मुश्किल होता है.

  • पढाई करने के लिए सबसे पहले समय-सारणी (Routine) बनाये.
  • रूटीन बनाकर सभी विषयों की पढाई करें.
  • सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान दें.
  • Current Affairs पर ध्यान दें. इसके लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें.
  • पिछले तीन-चार साल के रेलवे परीक्षा प्रश्न-पत्रों को इन्टरनेट में ढूंढे और उन प्रश्नों को हल करें.
  • अपने से प्रश्न-पत्र बनाकर हल करें.
  • Competition Exam लिखते रहें, इससे आत्मविश्वास बढेगा और समय से प्रश्न-पत्र हल करने का अभ्यास होगा.
  • सेल्फ स्टडी पर ध्यान दें.
  •  परीक्षा की तैयारी के लिए Coaching ज्वाइन कर सकते हैं.

निष्कर्ष: Railway TC Kaise Bane? Railway Ticket Collector Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है TC Kaise Bane? के बारे में डिटेल लेख. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Railway TC Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Railway TC ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?

Railway me TC Kaise Bane? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े:Bank PO (पीओ) Kaise Bante Hai? 

4 thoughts on “Railway TC Kaise Bane? Railway TC ke Liye Qualification: रेलवे में टीसी कैसे बने?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!