रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (ECR), अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए समय-समय पर Act Apprentice भर्ती अधिसूचना जारी करती है. अपरेंटिस उम्मीदवार को अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) के दौरान छात्रवृत्ति के तौर प्रतिमाह सैलरी मिलती है. और अपरेंटिस पूरा होने के बाद चयनित पद के अनुसार वेतन दी जाती है. तो आज हम जानेंगे ECR Apprentice ke Liye Qualification क्या है? ECR Apprentice Kaise Kare? के बारे में. Eastern Central Railway Apprentice ka Salary कितना है?
Eastern Central Railway Apprentice ki Yogyata
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा 15 वर्ष होना चाहिए.
- और अधिकतम आयु-सीमा 24 वर्ष होना चाहिए.
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हो और आईटीआई किया होना चाहिए.
- आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
ECR Apprentice ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मैट्रिक (10th class) परीक्षा पास हो या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा के अंतर्गत) हो.
- और उम्मीदवार ITI (सम्बंधित ट्रेड) उत्तीर्ण होना चाहिए.
Eastern Central Railway (ECR) Apprentice Kaise Kare?
- ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (ECR) अपरेंटिस बनने के लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा परीक्षा पास करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI (सम्बंधित ट्रेड में) करें.
- दसवीं कक्षा और आईटीआई पास करने के बाद ईसीआर अपरेंटिस के लिए आवेदन करें.
- अपरेंटिस भर्ती हेतु Eastern Central Railway समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है.
- जब ECR Act Apprentice Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा.
- Merit (10th और ITI उत्तीर्ण अंक) के आधार पर बनेगा.
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (ECR) अपरेंटिस का अपरेंटिस सैलरी
ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (ECR) अपरेंटिस का सैलरी 7000 रूपये प्रतिमाह (stipend) होता है. वेतन छात्रवृत्ति के रूप में मिलती है.
ECR Apprentice ka Selection Process in Hindi
मेरिट के आधार पर ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस का सेलेक्शन होगा. दसवीं कक्षा और आईटीआई उत्तीर्ण अंकों के आधार पर मेरिट बनेगा.
इसे भी पढ़ें-Tata steel Trade Apprentice Kaise Bane?