SSC Constable GD Eligibility Criteria 2023 in Hindi ( SSC Constable GD ke Liye Qualification, Age-Limit, Salary)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC), देश के विभिन्न सैन्य संगठन CAPF, SSF, BSF, CRPF, CRPF और Assam Rifles में कांस्टेबल (जीडी) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, SSC Constable GD भर्ती अधिसूचना जारी की है. अगर आप सेना में कांस्टेबल बनना चाहते हैं, तो एसएससी कांस्टेबल जीडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा SSC Constable GD ke Liye Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे SSC Constable GD Eligibility Criteria 2023 in Hindi के बारे में. SSC Constable GD Kaise Bane?

SSC Constable GD Eligibility Criteria 2023 in Hindi

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु-सीमा 23 वर्ष होना चाहिए.
  •  अभ्यर्थी का जन्म 02-08-2000 के पहले नहीं हुआ हो और 01-08-2005 के बाद नहीं हुआ हो.

शैक्षणिक योग्यता- SSC Constable GD ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

SSC Constable GD ka Salary Kitna Hai?

एसएससी कांस्टेबल जीडी का बेसिक सैलरी 21,700-69,100 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, यात्रा भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य सरकारी सुविधाएँ दी जायेगी.

SSC Constable GD Selection Process in Hindi 2023

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) और Medical Test के द्वारा एसएससी कांस्टेबल जीडी का सेलेक्शन होगा.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कुल 160 अंकों का होगा, जिसमें कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective type question) होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होगा.
  • परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का प्रश्न-पत्र चार खंड में विभाजित होगा, जिसमें General Intelligence & Reasoning, General Knowledge & General awareness, Elementary Mathematics और English/ Hindi का प्रश्न होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा.

एसएससी कांस्टेबल जीडी (CBT) का सिलेबस

शारीरिक दक्षता परीक्षा

इसमें उम्मीदवार दौड़ (Race) होगी. पुरुष एवं महिला उम्मीदवार की दौड़ का समय अलग-अलग निर्धारित होगा.

  • पुरुष उम्मीदवार को 24 मिनट में 5 Km दौड़ पूरी करनी होगी.
  • महिला उम्मीदवार को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 km की दौड़ पूरी करनी होगी.

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

इसमें Height, Chest, Weight का माप होगा.

Height
  • पुरुष उम्मीदवार का ऊँचाई (height)- 170 cm होना चाहिए
  • और महिला उम्मीदवार का ऊँचाई- 157 cm होना चाहिए.
  • ST पुरुष उम्मीदवार का हाइट 162.5 cm और महिला उम्मीदवार का हाइट 150 cm होना चाहिए.
Chest
  • पुरुष उम्मीदवार का सीना 80 cm होना चाहिए.
  • ST पुरुष उम्मीदवार का सीना 76 cm होना चाहिए.
  • सीना का विस्तार 5 cm होना चाहिए.

SSC Constable GD Kaise Bane?

  • एसएससी कांस्टेबल (जीडी) बनने के लिए सबसे पहले 10th class की परीक्षा पास करें.
  • दसवीं पास करने के बाद एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन करें.
  • देश के विभिन्न सैन्य संगठनों (CAPF, BSF, CRPF, CISF, SSB, Assam Rifles) में कांस्टेबल जीडी की भर्ती हेतु, एसएससी जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब SSC Constable GD Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पास करना होगा.
  • उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण उत्तीर्ण करना होगा.
  • फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
  • सेलेक्शन के बाद सम्बंधित सैन्य संगठन में कांस्टेबल जीडी पद में नियुक्ति होगा.

इसे भी पढ़ें- दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बने? योग्यता, सैलरी 

Leave a Comment

error: Content is protected !!