SSC Constable GD Syllabus in Hindi, SSC Constable GD ka Syllabus 2023, एग्जाम पैटर्न

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने BSF, CRPF, CISF, SSB, और Assam Rifles में कांस्टेबल जीडी की भर्ती हेतु SSC Constable GD भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है. अगर आप एसएससी कांस्टेबल जीडी पद के लिए आवेदन किये है, तो कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए SSC Constable GD ka Syllabus aur Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए. अब आपके मन में सवाल होगा कि SSC Constable GD ka Syllabus Kya Hai? तो आज हम जानेंगे SSC Constable GD Syllabus in Hindi 2023 के बारे में.

SSC Constable GD ka Syllabus aur Exam Pattern

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा चार चरण में आयोजित होगी,

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical test)

SSC Constable GD ka Exam Pattern (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Test) कुल 160 अंकों का होगा.
  • प्रश्न-पत्र चार खंड में विभाजित होगा, जिसमें General Intelligence & Reasoning, General Knowledge & General Awareness, Elementary Mathematics और Hindi/ English प्रश्न होगा.
  • प्रत्येक खंड में 20 प्रश्न होगा, कुल 80 प्रश्न होगा.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (objective type question) होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होगा.
  • परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित होगा.
  • इसमें Negative marking का प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जायेंगे.
SSC Constable GD Exam Pattern in Hindi 
खंड (Section)विषय (Subject)कुल प्रश्न (Total Question)कुल अंक (Total Marks)परीक्षा का समय (Time)
Aसामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning)2040 60 minute
Bसामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness)2040
Cप्रारंभिक गणित (Elementary Mathematics)2040
Dहिंदी/ अंग्रेजी (Hindi/ English)2040
कुल (Total)80160

एसएससी कांस्टेबल जीडी का सिलेबस क्या है?

एसएससी कांस्टेबल जीडी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक स्तर का गणित, हिंदी/ अंग्रेजी विषय का प्रश्न होगा.

SSC Constable GD Syllabus in Hindi 2023

एसएससी कांस्टेबल जीडी का सिलेबस निम्नलिखित है,

General Intelligence & Reasoning

  • समानताएं (Similarities)
  • मतभेद
  • अंकगणितीय तर्क
  • अवलोकन
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • रिश्ते की अवधारणा ( Relationship Concept)
  • दृश्य स्मृति (visual memory)
  • स्थानिक दृश्यावलोकन (Spatial Visualization)
  • भेदभाव
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (non-verbal series)
  • कोडिंग-डिकोडिंग

General Knowledge & General Awareness

  • भारत और उसके पडोसी देश
  • इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य राजनीति
  • आर्थिक
  • भारतीय संस्कृति
  • खेल
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान (Scientific Research)

Elementary Mathematics (प्रारंभिक स्तर का गणित)

  • संख्या प्रणाली से सम्बंधित समस्याएँ
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव
  • भिन्न (fractions)
  • प्रतिशत (percentage)
  • अनुपात
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि (profit & Loss)
  • छुट (Discount)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दुरी
  • कार्य और समय
  • ज्यामिति
  • रैखिक समीकरणों के रेखांक

Hindi/English

Hindi
  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • संधि और संधि विच्छेद
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द, समानार्थी शब्द, अनेकार्थक शब्द
  • शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • क्रिया (सकर्मक, अकर्मक क्रिया)
  • समास (सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह)
  • वाच्य (कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य)
  • सरल, संयुक्त और मिश्र वाक्य
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ
  • हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण (अनुवाद)
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बंधित ज्ञान
English 
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting
  • One Word Substitution
  • Antonyms & Synonyms
  • Idioms and Phrase
  • Cloze test
  • Spelling
  • Phrase Replacement

SSC Constable GD ka Physical Test

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

इसमें उम्मीदवार की हाइट, चेस्ट की माप होगी.

  • Height- पुरुष उम्मीदवार का हाइट 170 cm और महिला उम्मीदवार का हाइट 157 cm  होना चाहिए.
  • Chest- पुरुष उम्मीदवार की छाती 80 cm हो.
  • सीना का विस्तार 5 cm होना चाहिए.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

इसमें उम्मीदवारों की दौड़ (Race) होगी

  • पुरुष उम्मीदवार को 24 मिनट में 5 Km की दौड़ (Race) पूरी करनी होगी.
  • महिला उम्मीदवार को  8 ½ मिनट (8 मिनट 30  सेकंड) में 1.6 Km की दौड़ पूरी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- RPF Constable Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!