NTPC me Job Kaise Paye? NTPC Job ke Liye Qualification, Eligibility, Salary

एनटीपीसी (NTPC) कंपनी, भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह कंपनी भारत के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काम करती है. कोयला और बिजली उत्पादन करना, इसका कार्य है. यह कंपनी प्रतिवर्ष, हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है. तो आज हम जानेंगे कि NTPC Company me Job Kaise Milta Hai? NTPC Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? NTPC me Job Kaise Paye? NTPC Job ki Salary कितनी होती है? 

NTPC ka Full Form क्या होता है?

NTPC का फुल फॉर्म National Thermal Power Corporation है. हिंदी में इसका मतलब ‘राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम‘ होता है.

NTPC Kya Hai?

एनटीपीसी यानि नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन, भारत की एक महारत्न कंपनी है, जो बिजली उत्पादन का कार्य करती है. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी है. इसका मुख्यालय ‘नयी दिल्ली‘ (भारत) में है. एनटीपीसी कंपनी भारत के अलावे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य करती है. यह कंपनी विद्युत उत्पादन के अलावे, कोयला खनन ,बिजली व्यापार ,बिजली संयंत्र निर्माण और बिजली व कोयला से जुड़े बहुत सारे काम करती है.

NTPC me Job Kaise Milta Hai?

लिखित परीक्षा (written test), इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर एनटीपीसी में जॉब मिलता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है. उसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने पर मेरिट बनता है. मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होता है, उनका चयन एनटीपीसी जॉब के लिए होता है.

एनटीपीसी में जॉब पाने के लिए क्या करें?

नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (NTPC) कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले 10th पास करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करें. बारहवीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करें. बैचलर डिग्री में ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिग्री (BE/ B.Tech) उत्तीर्ण करें.

बारहवीं या बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद NTPC Job के लिए अप्लाई करें. एनटीपीसी रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है. जब एनटीपीसी रिक्रूटमेंट सुचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.

योग्यता- NTPC job ke Liye Qualification, Eligibility

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए.
  • और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री ( BE/ B.Tech) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • Non-Technical पोस्ट के लिए 12th/ Graduation पास होना चाहिए.
  • Technical पोस्ट के लिए पोस्ट से सम्बंधित इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/ बी.टेक) होनी चाहिए.

NTPC me Job Kaise Paye?

  • एनटीपीसी कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप 12th पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation या इंजीनियरिंग डिग्री (BE/ B.Tech) उत्तीर्ण करें.
  • 12वीं/ ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद NTPC के नॉन-टेक्निकल पोस्ट की जॉब के लिए अप्लाई करें.
  • और इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने के बाद Technical post के लिए अप्लाई करें.
  • नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन, टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय job notification जारी करती है.
  • जब NTPC Technical/ Non-Technical Post Recruitment सूचना जारी करती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होगा.
  • written test पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर मेरिट बनेगा.
  • अगर मेरिट लिस्ट में नाम होगा, तो एनटीपीसी जॉब के लिए सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद एनटीपीसी की विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगा.

वेतन- NTPC Job ki Salary Kitni Hoti Hai?

एनटीपीसी जॉब की सैलरी 20,000 रूपये से 50,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. सभी पदों टेक्निकल/ नॉन-टेक्निकल का वेतन अलग-अलग होता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होती है.

इसे भी पढ़ें- Tata Steel (टाटा स्टील कंपनी) me Job Kaise Paye?

Leave a Comment

error: Content is protected !!