रेलवे डिपार्टमेंट में रेलवे सुरक्षा बल, कांस्टेबल (RPF Constable) का पद होता है. इस पद की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, रेलवे डिपार्टमेंट समय-समय पर सूचना जारी करती है. जब आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय दसवीं, मैट्रिक पास लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि RPF Constable Exam ka Pattern कैसा होता है? तो आज आप जानेंगे RPF Constable ka Exam pattern aur Syllabus के बारे में . RPF Constable Syllabus in Hindi.
RPF Constable ka Exam Pattern aur Syllabus
आरपीएफ कांस्टेबल का एग्जाम तीन चरणों में आयोजित होता है. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Test/ CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test/ PET) और शारीरिक मापन परीक्षा (Physical Measurement Test/ PMT). तीन चरणों की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है.
- सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (computer based test) होता है.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद शारीरिक दक्षता व मापन परीक्षा (physical test) होता है.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ (Running), लम्बी कूद, ऊँची कूद होता है.
- और शारीरिक मापन परीक्षा में उम्मीदवार की शारीरिक लम्बाई (height), छाती तथा वजन का माप होता है.
RPF Constable Exam Pattern in Hindi
रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल (RPF Constable) की चयन हेतु आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा (Written Test) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (Computer Based Test) होती है.
- यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कुल 120 अंकों की होती है.
- CBT का पेपर में सामान्य जागरूकता (General Awareness), अंकगणित (Arithmetic) और सामान्य ज्ञान और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) का प्रश्न होता है.
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (objective type) होते हैं.
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का समय 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित होता है.
- CBT में Negative Marking का भी प्रावधान है.
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाते हैं.
RPF Constable Exam ka Pattern in Hindi | ||||
खंड (Section) | विषय (Subject) | का कुल प्रश्न (Total Question) | कुल अंक (Total Marks) | समय (Time) |
A | सामान्य जागरूकता (General Awareness) | 50 | 50 | 1 घंटा 30 मिनट |
B | अंकगणित (Arithmetic) | 35 | 35 | |
C | सामान्य ज्ञान और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) | 35 | 35 | |
कुल (Total) | 120 | 120 |
RPF Constable ka Syllabus in Hindi
आरपीएफ कांस्टेबल का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में जनरल अवेयरनेस, अरिथमेटिक और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग का प्रश्न होता है.
General Awareness (सामान्य जागरूकता)
- भारतीय इतिहास
- भूगोल
- सामान्य राजनीति
- भारतीय संविधान
- सामान्य विज्ञान
- कला एवं संस्कृति
- खेल
- करंट अफेयर्स
- अर्थशास्त्र
- घटनाएँ और घटनाक्रम
- सामान्य हिंदी व अंग्रेजी
Arithmetic (अंकगणित)
- संख्या प्रणाली
- पूर्ण संख्याओं की गणना
- दशमलव और भिन्न
- संख्याओं के बीच सम्बन्ध
- अनुपात और समानुपात
- प्रतिशत
- औसत
- लाभ और हानि
- ब्याज
- क्षेत्रमिति
- समय और दुरी
General Intelligence & Reasoning (सामान्य ज्ञान और तर्क)
- अंकगणितीय तर्क
- समानता
- संख्या श्रृंखला
- वर्णमाला श्रृंखला
- स्थानिक दृश्य
- समस्या का विश्लेषण
- स्थानिक उन्मुखीकरण
- निर्णय लेना
- समानताएं और अंतर
- कोडिंग-डिकोडिंग
- रक्त सम्बन्ध (Relationship)
- विजुअल मेमोरी (visual memory)
- घन और पासा
- घड़ियाँ और कैलेंडर
इसे भी पढ़ें- DSSSB PRT Syllabus in Hindi