SSC Constable GD Recruitment 2023 Apply Online, एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 75768 पद

क्या आप कांस्टेबल जीडी नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CRPF, CISF, BSF, ITBP और Assam Rifles में कांस्टेबल जीडी की भर्ती हेतु SSC Constable GD Vacancy सूचना जारी की है. अगर आप एसएससी कांस्टेबल जीडी Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए SSC Constable GD Recruitment 2023 पढ़ते रहिए.

दसवीं कक्षा पास युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने Constable GD Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप SSC Constable GD Recruitment 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

SSC Constable GD Recruitment 2023 (एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती)

Organization Name (संगठन का नाम)Staff Selection Commission (SSC)
Post Name (पद का नाम)Constable GD
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या)75768
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online
Selection Process (चयन प्रक्रिया)Computer Based Exam, PET & PST, Medical Test

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की starting dates (प्रारंभिक तिथि): 24 नवम्बर, 2023
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 28 दिसम्बर, 2023
  • चालान के द्वारा offline एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 29 दिसम्बर, 2023
  • Online Application Fees जमा करने की अंतिम तिथि: 29 दिसम्बर, 2023
  • कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) की तिथि: फरवरी, 2024

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से मैट्रिक (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा

  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा: 18 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार का अधिकतम आयु-सीमा : 23 वर्ष हो.
  • अभ्यर्थी का जन्म 02-08-2000 के पहले नहीं हो और 01-08-2005 के बाद नहीं हुआ हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसर छुट दी जायेगी.

आवेदन फीस (Application Fee)

  • उम्मीदवार का आवेदन फीस- RS. 100/-
  • SC/ ST/ Women/ Ex-Serviceman उम्मीदवार ला आवेदन फीस- Nil (कोई फीस नहीं देना होगा)
  • Payment Mode (भुगतान की प्रक्रिया): offline (SBI Challan)/ Online Payment (Debit Card, Credit Card/ Net Banking/ UPI)

SSC Constable GD Vacancy 2023

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती का विवरण निम्नलिखित है,

Force Male Female Total
Part-I
BSF24806306927875
CISF78777218598
CRPF22196323125427
SSB48394395248
ITBP25644423006
AR46241524776
SSF458125583
Part-II
NIA225

Apply Online for SSC Constable GD Recruitment 2023

Application OnlineClick Here
Syllabus & Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here

इसे भी पढ़े:- दरोगा (Sub Inspector) कैसे बने? सैलरी, योग्यता 

Leave a Comment

error: Content is protected !!