Bank Cashier Kaise Bane? Bank Cashier ke Liye Qualification बैंक केशियर की सैलरी कितनी है?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको Bank Cashier Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में अधिकतर व्यक्ति बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. कुछ लोग बैंक मेनेजर, बैंक पीओ, बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग Bank Cashier बनना चाहते हैं.

बैंकिंग क्षेत्र में अच्छा खासा वेतन मिलता है. इसके अलावे समाज में सम्मान भी मिलता है. इस कारण अधिकांश युवाओं का सपना बैंकिंग  में जॉब पाने की होती है. लेकिन बैंक कैशियर बनना इतना आसान नहीं है. बैंकिंग क्षेत्र के किसी भी पद में नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत  करनी पड़ती है.

क्योंकि बैंक कैशियर बनने के लिए आईबीपीएस परीक्षा पास करनी पड़ती है. यह परीक्षा बहुत कठिन होती है. बैंक में किसी भी पद में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको IBPS Exam उत्तीर्ण करना होगा.

अगर आप बैंक कैशियर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Bank Cashier Kaise Bante Hai? Bank Cashier Banne ke Liye Kya Karna Padta Hai? बैंक कैशियर बनने के लिए कौन-सा परीक्षा देना पड़ता है? परीक्षा पैटर्न क्या है? बैंक कैशियर बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत अधिक है, सभी व्यक्ति बैंक में जॉब पाना चाहते हैं. ऐसे में बैंकिंग क्षेत्र में जॉब मिलना मुश्किल हो जाता है.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Bank Cashier Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bank Cashier ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. Bank Cashier Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Bank Cashier Banne ke Liye Kya Kare? अंत तक जरुर पढ़ें.

Bank Cashier ke Liye Qualification

  • बैंक कैशियर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना चाहिए.
  • उसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Computer Course किये हो.
  • उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. क्योंकि बैंक का अधिकतर कार्य अंग्रेजी भाषा में होता है.

बैंक कैशियर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? Bank Cashier ke Liye Eligibility 

  • उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

Bank Cashier Banne ke Liye Kya Kare? 

अगर आप बैंक कैशियर बनना चाहते हैं, तो आपको आईबीपीएस एग्जाम (IBPS Exam) उत्तीर्ण करना होगा. प्रति वर्ष IBPS एग्जाम आयोजित होती है. यह परीक्षा दो चरणों में होती है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. दोनों परीक्षाओं को पास करना पड़ता है.

आईबीपीएस एग्जाम में शामिल होने के लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. तभी आप इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. बैंकिंग परीक्षा में सफल होने के लिए आईबीपीएस एग्जाम की तैयारी करनी होगी. क्योंकि यह परीक्षा बहुत कठिन होती है.

दिन-रात मेहनत करते हैं, फिर भी अधिकतर अभ्यर्थी असफल हो जाते हैं. कुछ गिने-चुने उम्मीदवार ही सफल होते हैं, जो कठिन परिश्रम के साथ तैयारी करते हैं. इसलिए बैंकिंग परीक्षा की तैयारी मेहनत के साथ करें.

Bank Cashier Kaise Bane? 

  • बैंक कैशियर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करें.
  • ग्रेजुएशन में अच्छा अंक होना चाहिए.
  • उसके बाद IBPS Exam ki Taiyari करें. क्योंकि यह परीक्षा बहुत कठिन होती है.
  • समय-समय पर आईबीपीएस एग्जाम के लिए सुचना (IBPS Exam Notification) निकलती है.
  • IBPS Exam के लिए आवेदन करें.
  • आईबीपीएस एग्जाम दो चरणों में होती है.प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. कुछ बैंकों में इंटरव्यू भी होता है.
  • दोनों परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • जो उम्मीदवार सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करता है. उनकी नियुक्ति बैंक कैशियर पद के लिए होती है.

इसे भी पढ़े: Bank PO (पीओ) Kaise Bane?

एग्जाम पैटर्न: Bank Cashier Selection Process in Hindi

बैंक कैशियर का चयन आईबीपीएस एग्जाम के माध्यम से होता है. यह परीक्षा दो चरणों में होती है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam): यह प्रथम चरण की परीक्षा है. प्रारंभिक परीक्षा लिखित होती है. इसमें सामान्य ज्ञान, तर्क, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर और बैंकिंग से प्रश्न पुछे जाते हैं. यह परीक्षा अच्छे अंकों में पास करनी पड़ती  है.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है. Mains Exam में भी सामान्य ज्ञान, तर्क, मात्रात्मक योग्यता, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं.

साक्षात्कार (Interview): प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Interview के लिए बुलाया जाता है.

वेतन: Bank Cashier ki Salary Kitni Hai?

Bank Cashier Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Bank Cashier ka Vetan Kitna Hai? बैंक कैशियर की सैलरी लगभग 25,000 से 30,000 रूपये प्रतिमाह होती है. काम और अनुभव के आधर पर वेतन में परिवर्तन होता है. सभी बैंकों में Bank Cashier ki Salary अलग-अलग निर्धारित होती है.

निष्कर्ष: Bank Cashier Kaise Bane? Bank Cashier Banne ke Liye Yogyata

तो दोस्तों, यही है Bank Cashier Banne ki Puri Prakriya. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Bank Cashier Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Bank Cashier Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.

Bank Cashier ke Liye Qualification से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Charted Accountant (सीए) Kaise Bane? 

 

3 thoughts on “Bank Cashier Kaise Bane? Bank Cashier ke Liye Qualification बैंक केशियर की सैलरी कितनी है?”

  1. Bank me job karne ke liye har stream ka student kyu ye hak only commerce steam ke student ka hona chahiye…..

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!