Charted Accountant Kaise Bane? चार्टेड अकाउंटेंट CA ke Liye Qualification: CA ki Salary Kitni Hai?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको Charted Accountant Kaise Bane? CA Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में हर कोई अच्छी नौकरी पाना चाहता है, जिसमें अच्छा खासा वेतन मिलता हो. कोई व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं.

जो बच्चे Commerce Stream से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करते हैं, उनके लिए चार्टेड अकाउंटेंट (CA) का कोर्स सबसे प्रतिष्ठित होता है. इस कारण कॉमर्स में हाई स्कूल उत्तीर्ण करने वाले अधिकतर छात्रों का सपना Charted Accountant बनना होता है. आर्ट्स में इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्र भी सीए बन सकते हैं. लेकिन उनको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है.

अधिकतर छात्र-छात्राएं सीए बनना चाहते हैं, लेकिन सभी लोग सीए बन नहीं पाते हैं. क्योंकिं CA बनना इतना आसान नहीं हैं. इस कोर्स को करने के लिए कठिन परिश्रम, मेहनत और लग्न के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है. कई विद्यार्थी सीए बनने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं, दिन रात पढ़ाई करते हैं, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिलती है.

अगर आप सीए बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि CA Kaise Bante Hai? CA ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?

तो आज मैं आपसे CA Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि CA Banne ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Charted Accountant Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

CA Kya Hota Hai?

सबसे पहले हम बात करेंगे कि CA Kya Hai? सीए का पूरा नाम (CA Full Form) चार्टेड अकाउंटेंट (Charted Accountant) होता है. इस कोर्स में हिसाब-किताब के बारे में सिखाया जाता है. जैसे वित्तीय सलाह, व्यापार खाता, टैक्स आदि के बारे में पढ़ाया जाता है.

सीए कोर्स करके आप किसी कंपनी में Accountant का काम कर सकते हैं. लेकिन अगर आप एक Professional CA बनना चाहते हैं, तो आपको और भी एग्जाम क्लियर करनी पड़ती है. तभी आप एक प्रोफेशनल Charted Accountant बन सकते हैं.

कंपनी की वित्तीय लेखा-जोखा रखना, बहीखाता या बहीखाता से सम्बंधित डाटा को maintain रखना चार्टेड अकाउंटेंट का काम होता है. वर्त्तमान समय सभी छोटे-बड़े कंपनियों में Financial Maintain के लिए चार्टेड अकाउंटेंट होता है. इस कारण सीए की जॉब काफी लोकप्रिय हो गयी है.

शैक्षणिक योग्यता: CA ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye?

  • अभ्यर्थी कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) पास हो.
  • कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम से 50% अंक होना चाहिए.
  • और Arts Stream वाले अभ्यर्थी को कम से कम 55% अंकों में इंटरमीडिएट पास करना पड़ता है.
  • स्नातक (Graduation) पास उम्मीदवार भी सीए बन सकते हैं.
  • ग्रेजुएशन 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • वाणिज्य संकाय में ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण दी जाती है.

Charted Accountant Kaise Bane? CA Kaise Bane?

अब आपको पता चल गया होगा कि CA Banne ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए. और आप सोच रहे होंगें कि CA Kaise Bane?

  •  सबसे पहले आप इंटरमीडिएट (10+2) किसी भी स्ट्रीम में पास करें.
  • उसके बाद CA Foundation Course के लिए आवेदन करना होगा. सीए कोर्स का नाम पहले CPT था. अब बदलकर CA कर दिया गया है.
  • सीए या सीपीटी (CA/ CPT) की परीक्षा देनी पड़ती है.
  • वर्ष में दो बार CA की परीक्षा आयोजित होती है. पहली जून माह में और दूसरी दिसम्बर माह में.
  • CPT एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवार को आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है.
  • IPCC की परीक्षा देनी पड़ती है और उत्तीर्ण भी करनी पड़ती है.
  • CA/CPT परीक्षा की तरह आईपीसीसी परीक्षा भी वर्ष में 2 बार आयोजित होती है. एक मई में और दूसरा नवम्बर महीने में.
  • आईपीसीसी का पूरा नाम (IPCC Full Form)  Integrated Professional Competence Course होता है.
  •  परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग होती है.
  • ट्रेनिंग के बाद अंतिम फाइनल परीक्षा होती है.
  • अंतिम परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी Charted Accountant बनता है.

इसे भी पढ़े: Lekhpal (लेखपाल) Kaise Bane?

सीए बनने की प्रक्रिया: CA Syllabus in Hindi

सीपीटी/ सीए (CPT/ CA) कोर्स:

बारहवीं कक्षा पास करने के बाद CA Course में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है, तभी एडमिशन मिलती है. सीए कोर्स में दो सत्र होता है. दोनों Session में दो-दो पेपर होते हैं. CA की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद IPCC कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करनी पड़ती है.

आईपीसीसी एग्जाम:

यह सीए की दूसरी चरण की परीक्षा होती है. सीपीटी/ सीए परीक्षा पास करने के बाद IPCC के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.आईपीसीसी में दो ग्रुप (Group) होता है. ग्रुप ‘A’ में 4 पेपर और ग्रुप ‘B’ में 3 पेपर होते हैं. सभी पेपर अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करनी पड़ती है. IPCC परीक्षा पास करने के बाद आर्टिकलशिप की प्रैक्टिस ट्रेनिंग होती है.

आर्टिकलशिप (Articleship) प्रैक्टिस ट्रेनिंग :

CPT/ CA और आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा पास करने के बाद सीए की ट्रेनिंग करनी पड़ती है. ट्रेनिंग 3 वर्ष की होती है. तीन वर्ष पूरा होने के 6 महीने पहले ही सीए (CA) की अंतिम फाइनल परीक्षा होती है. Final Exam बहुत कठिन होती है. इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

CA ki Course Kitne Saal ki Hoti Hai? 

पहले चार्टेड अकाउंटेंट का कोर्स 5 वर्ष का होता था. वर्त्तमान समय में CA Course साठे तील साल (3 वर्ष 6 महीने) की होती है. इन तीन साल छः महीने मेहनत के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है.

कोर्स की फीस: 

Charted Accountant Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि CA ki Fees Kitni Hai? तीन सालों में कम से कम 50,000 से 60,000 रूपये फीस होती है. अब आपकी तैयारी पर खर्च निर्भर करती है कि आप कितने Attempt में CA Exam को क्लियर करते हैं.

निजी कॉलेज में CA ki Fees इससे अधिक होती है. प्राइवेट कॉलेज में सीए कोर्स की फीस 50,000 से 2,00000 रूपये या इससे अधिक हो सकती है.

वेतन:

आप सभी के मन में एक प्रश्न होता है कि CA ki Salary Kitni Hoti Hai? कोई भी कंपनी, बैंक, वित्तीय संस्थान में चार्टेड अकाउंटेंट का होना आवश्यक होता है. क्योंकि सीए Accounting Management का काम करता है.

शुरुआत से ही चार्टेड अकाउंटेंट का वेतन काफी अच्छा होता है. सरकरी एवं निजी संस्थानों में सीए की सैलरी अच्छी होती है. चार्टेड अकाउंटेंट की सैलरी (CA ki Salary) शुरुआत में 25,000 से 30,000 रूपये प्रतिमाह या इससे अधिक होती है.

प्रति वर्ष सीए की सैलरी में बढ़ोतरी होती है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होती है. कुछ वर्षों के बाद उनकी सैलरी लाखों रूपये प्रतिमाह हो जाती है.

निष्कर्ष: CA Kaise Bane? CA Banne ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye? 

तो दोस्तों, यही है, Charted Accountant बनने की प्रक्रिया. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Charted Accountant Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि CA  ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Bank PO (पीओ) Kaise Bante Hai? 

7 thoughts on “Charted Accountant Kaise Bane? चार्टेड अकाउंटेंट CA ke Liye Qualification: CA ki Salary Kitni Hai?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!