पशु चिकित्सक कैसे बनें? Veterinary Doctor Kaise Bane? Veterinary Doctor ke Liye Qualification, Salary

आधुनिक समय में पशु-पक्षियों में होने वाली बीमारियों के कारण, बहुत से पशुओं-पक्षियों की मौत हो रही है. जो हमारे देश के लिए काफी चिंता का विषय बन चुकी है. अगर आपको भी पशु-पक्षियों से प्रेम हैं और आप उनके जीवन को बचाना चाहते हैं, तो आपके लिए वेटरनरी डॉक्टर का करियर विकल्प काफी अच्छा रहेगा है. पशु चिकित्सक बनके, आप अच्छा खासा पैसा तो कमा ही सकते हैं, इसके साथ ही पशु-पक्षियों की जीवन को भी बचा सकते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Veterinary Doctor Kaise Bane? Veterinary Doctor ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? पशु चिकित्सक कैसे बने?

Veterinary Doctor Kya Hota Hai?

पशु चिकित्सक को वेटरनरी डॉक्टर कहा जाता है. पशु चिकित्सक की पाठ्यक्रम को वेटरनरी कोर्स कहते हैं. वेटरनरी डॉक्टर पशुओं में होने वाली बिमारियों का पता लगाकर, उनका इलाज करता है. इसके अलावा पशुओं का टीकाकरण, सर्जरी वेटरनरी डॉक्टर ही करता है.

ग्रामीणों क्षेत्रो में ज्यादातर पशु-पालन होता है. पशु-पालन ही उनका आय का स्रोत्र होता है. मनुष्य की तरह पशुओं की भी जान होती है. वह भी बीमार होते हैं, उन्हें भी दर्द होता है. पशुओं की रोगों का इलाज एक वेटरनरी डॉक्टर करता है.

वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए Qualification, योग्यता 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (12th) कक्षा Science Facility में रसायन, भौतिकी और बायोलॉजी में अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • इंटरमीडिएट में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष हो.

Veterinary Doctor (पशु चिकित्सक) Kaise Bane?

  • वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय में पास करना होगा.
  • उसके बाद Veterinary Course में एडमिशन के लिए Entrance Exam देना होगा.
  • एंट्रेंस एग्जाम NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) आयोजित करता है.
  • नीट परीक्षा पास करने के बाद Sarkari Veterinary College में एडमिशन लें.
  • प्राइवेट कॉलेज (Private College) से भी आप Veterinary Course कर सकते हैं.
  • वेटरनरी कोर्स की पढाई पूरी करनी होगी, वेटरनरी की डिग्री अच्छे में पास करें.
  • पशु चिकित्सक की पढाई करने के बाद आप सरकारी या गैर-सरकारी पशु चिकित्सालय में वेटरनरी डॉक्टर बन सकते हैं.
  • या आप अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं.

इसे भी पढ़े: MBBS ke Liye Qualification: एमबीबीएस डॉक्टर कैसे बने? 

वेटरनरी का कोर्स

पशु चिकित्सक बनने के लिए कई वेटरनरी कोर्स है. आप इनमें से किसी भी कोर्स को कर सकते हैं.

  • डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी (2 Year Diploma Course)
  • मास्टर ऑफ़ वेटरनरी साइंस  (2 Year Degree Course)
  • पीएचडी इन वेटरनरी साइंस (2 Year Degree Course)
  • बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (5 Year Degree Course)

इन सभी कोर्स में Theory एवं Practical दोनों तरह का ज्ञान दिया जाता है. शुरू में थ्योरी के द्वारा पढाई होती है. पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए Veterinary Hospital भेजा जाता है. वहां आपकी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप एक वेटरनरी डॉक्टर बन जाते हैं.

पशु चिकित्सक का वेतन: Veterinary Doctor ki Salary Kitni Hai?

Veterinary Doctor Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में प्रश्न होगा कि Veterinary Doctor ki Salary Kitni Hai? पशु डॉक्टर को वेतन (Salary) अनुभव के आधार पर मिलती है. शुरुआत में पशु डॉक्टर की सैलरी 15,000 से 20,000 रूपये प्रतिमाह होती है. अनुभव होने पर वेतन में बढ़ोतरी होती है.

Veterinary Doctor Job Opportunity in Hindi: 

Veterinary Doctor Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि वेटरनरी कोर्स करने के बाद नौकरी कहाँ मिलेगा.

  • आप किसी सरकारी या गैर-सरकारी पशु चिकित्सालय में पशु डॉक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसके अलावे एनिमल रिसर्च सेंटर, डेरी फार्म में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • किसी Veterinary College में शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य कर सकते हैं.
  • अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप अपना खुद का पशु चिकित्सालय खोल सकते हैं.

Best Veterinary College

  • इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, बरेली (यूपी)
  • बिहार वेटरनरी कॉलेज, पटना
  • इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, कोलकाता
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • मद्रास वेटरनरी कॉलेज, चेन्नई

निष्कर्ष: Veterinary Doctor Kaise Bane? Pashu Doctor Kaise Bane?

तो दोस्तों, यही है Veterinary Doctor Kaise Bane? के बारे में. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल पशु डॉक्टर कैसे बने? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Veterinary ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?

Veterinary Doctor Banne ke Liye Kya Kare? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Professor (प्रोफेसर) Kaise Bane?

7 thoughts on “पशु चिकित्सक कैसे बनें? Veterinary Doctor Kaise Bane? Veterinary Doctor ke Liye Qualification, Salary”

  1. Meri age 22 ho chuki hai or me animal doctor bnna chahta hu to mughe doctor ka praivet course kha milega taki me apne farm ke animal ko dekh sku please help me

    Reply
  2. Hii Mai Raj kumar. Main science Vishay se 12वीं pass hun , Chemistry ,physics math. Total percentage 52%hai.Age 23year hai.. Kya Main veterinary course kar sakta Hoon sir kripya Mujhe bataen . Hamen aapke mail ,massage Ka Intezar karunga sir. M. 9306630928.. kya online class hota hai ye bhi bataen sir.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!